सूचना

यह लेख Looker Studio के बारे में है. Looker के दस्तावेज़ के लिए, https://cloud.google.com/looker/docs/intro पर जाएं.

बटन जोड़ना

अपनी रिपोर्ट में अलग-अलग बटन जोड़ें. इससे आपके ग्राहक आसानी और ज़रूरत के हिसाब से चार्ट में फ़िल्टर, कार्रवाइयां, और नेविगेशन का इस्तेमाल कर सकेंगे.
आपके पास Looker Studio की रिपोर्ट में अलग-अलग बटन जोड़ने का विकल्प होता है. इससे उपयोगकर्ताओं को बेहद आसानी से डेटा फ़िल्टर करने, रिपोर्ट पर कार्रवाई करने, और लिंक किए कॉन्टेंट पर नेविगेट करने की सुविधाएं दी जा सकती हैं. 
 
उदाहरण के लिए, उपयोगकर्ताओं को देश की पहले से तय वैल्यू के हिसाब से देश और जनसंख्या वाली टेबल को फ़िल्टर करने की सुविधा दी जा सकती है. इसके अलावा, उपयोगकर्ताओं को किसी संबंधित रिपोर्ट के पेज पर जाने और रिपोर्ट को तुरंत डाउनलोड या शेयर करने की सुविधा भी दी जा सकती है.  
रिपोर्ट में, देश और जनसंख्या फ़ील्ड वाली टेबल के लिए फ़िल्टर बटन हैं. इसके अलावा, मुख्य रिपोर्ट तक ले जाने के साथ-साथ, रिपोर्ट को डाउनलोड और शेयर करने के लिए भी बटन हैं.
 
 
इस लेख में, इन विषयों के बारे में बताया गया है:

रिपोर्ट में बटन जोड़ना

  1. अपनी रिपोर्ट में बदलाव करें.
  2. कंट्रोल जोड़ें ड्रॉप-डाउन मेन्यू से, बटन विकल्प चुनें. 
  3. बटन फ़ील्ड पर क्लिक करके बटन का नाम डालें.
  4. रिपोर्ट में बटन को अपनी पसंद की जगह पर रखने के लिए उसे फिर से क्रम में लगाएं.

इसके बाद, प्रॉपर्टी मेन्यू में सेटअप और स्टाइल विकल्पों का इस्तेमाल करके, बटन को पसंद के मुताबिक बनाएं.

बटन सेटअप करने के विकल्प

बटन के सेटअप पैनल में मौजूद विकल्पों से यह तय होता है कि बटन को कैसे कॉन्फ़िगर किया जाएगा.

डेटा सोर्स

डेटा सोर्स, कॉम्पोनेंट और डेटाबेस के डेटा सेट को कनेक्ट करता है. 

  • बटन का डेटा सोर्स बदलने के लिए, मौजूदा डेटा सोर्स का नाम चुनें.
  • डेटा सोर्स देखने या उसमें बदलाव करने के लिए, डेटा सोर्स में बदलाव करें पेंसिल आइकॉन बदलाव करें को चुनें. यह आइकॉन आपको तभी दिखेगा, जब आपके पास ‘देखने की अनुमति’ होगी.
यह विकल्प, फ़िल्टर ऐक्शन टाइप पर लागू होता है.

बटन से क्या कार्रवाई होगी

इसमें उपलब्ध विकल्पों से यह तय किया जा सकता है कि कोई उपयोगकर्ता, डैशबोर्ड में दिए अलग-अलग बटन से रिपोर्ट में क्या-क्या कार्रवाइयां कर सकता है. हर विकल्प में कॉन्फ़िगरेशन के अतिरिक्त विकल्प होते हैं. 

बटन से कई तरह की कार्रवाईयां की जा सकती हैं:

नेविगेशन

डैशबोर्ड के एडिटर, नेविगेशन विकल्प की मदद से उपयोगकर्ताओं के लिए एक बटन बना सकते हैं. इससे एडिटर, लिंक किए गए इंटरनल या एक्सटर्नल कॉन्टेंट पर तुरंत नेविगेट कर सकते हैं.

आपके पास नेविगेशन के लिए दो तरह के विकल्प हैं: 

 चार्ट में क्रॉस-फ़िल्टरिंग चालू होनी चाहिए, ताकि डाइनैमिक नेविगेशन बटन आपकी ज़रूरत के मुताबिक काम करें. 'क्रॉस-फ़िल्टरिंग' चालू न होने पर, डाइनैमिक लिंक वाला नेविगेशन, डेटासेट की पहली लाइन में मौजूद वैल्यू को डिफ़ॉल्ट रूप से इस्तेमाल करता है.

अपनी रिपोर्ट में स्टैटिक लिंक वाला नेविगेशन बटन जोड़ने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. नेविगेशन विकल्प चुनें.
  2. बटन के लिंक का यूआरएल ड्रॉप-डाउन मेन्यू से, स्टैटिक लिंक विकल्प चुनें.
  3. लिंक डालें मेन्यू को खोलने के लिए, बटन के लिंक का यूआरएल सेक्शन में जाकर, लिंक डालें बटन चुनें.
  4. यूआरएल डालें.
  5. अपनी पसंद के हिसाब से, लिंक को नए टैब में खोलें विकल्प को चुनें या उस पर से चुने हुए का निशान हटाएं. 
  6. नेविगेशन के चुने गए विकल्पों को सेव करने के लिए, लागू करें चुनें या सेव किए बिना पॉप-अप मेन्यू बंद करने के लिए, रद्द करें चुनें. 

अपनी रिपोर्ट में डाइनैमिक लिंक वाला नेविगेशन बटन जोड़ने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. नेविगेशन विकल्प चुनें.
  2. बटन के लिंक का यूआरएल ड्रॉप-डाउन मेन्यू से, डाइनैमिक लिंक (डाइमेंशन से) विकल्प चुनें.
  3. यूआरएल वाला डाइमेंशन चुनने के लिए, बटन के लिंक का यूआरएल सेक्शन में, नया डाइमेंशन जोड़ें चुनें.
    • इसके अलावा, आपके दिए गए फ़ॉर्मूला के आधार पर तैयार किया गया फ़ील्ड वाला मेन्यू खोलने के लिए, फ़ील्ड जोड़ें विकल्प चुनें. इसके बाद, ऐसा एक्सप्रेशन बनाएं जो डाइमेंशन वैल्यू को यूआरएल से जोड़े.

      उदाहरण के लिए, देश नाम के डाइमेंशन की वैल्यू को Google पर खोजने वाला डाइनैमिक लिंक बनाने के लिए, इस एक्सप्रेशन का इस्तेमाल किया जा सकता है:   

      concat("http://www.google.com/search?q=",Country)

      जब कोई उपयोगकर्ता, चार्ट में देश वैल्यू चुनता है, तो बटन का लिंक उस वैल्यू को शामिल करने के लिए बदल जाएगा.
  4. अगर डाइनैमिक यूआरएल बनाने के लिए, फ़ील्ड जोड़ें चुना जाता है, तो डेटा टाइप ड्रॉप-डाउन मेन्यू से यूआरएल विकल्प चुनें. इसके बाद, आपके दिए गए फ़ॉर्मूला के आधार पर तैयार किए गए फ़ील्ड वाले मेन्यू में, लागू करें पर क्लिक करें.

  5. अपनी पसंद के हिसाब से, लिंक को नए टैब में खोलें विकल्प को चुनें या उस पर से चुने हुए का निशान हटाएं. 

रिपोर्ट से जुड़ी कार्रवाइयां

डैशबोर्ड एडिटर, रिपोर्ट से जुड़ी कार्रवाइयां विकल्प की मदद से उपयोगकर्ताओं के लिए बटन बना सकते हैं. इनसे उपयोगकर्ता, रिपोर्ट शेयर और डाउनलोड करने जैसी कार्रवाइयां तुरंत कर सकते हैं.

किसी रिपोर्ट में रिपोर्ट से जुड़ी कार्रवाइयां बटन जोड़ने के लिए, यह तरीका अपनाएं: 

  1. रिपोर्ट से जुड़ी कार्रवाइयां विकल्प चुनें.
  2. बटन के लिए रिपोर्ट से जुड़ी कोई कार्रवाई चुनें ड्रॉप-डाउन मेन्यू से, इनमें से कोई विकल्प चुनें:
    1. लोगों को न्योता दें — इसकी मदद से उपयोगकर्ता, रिपोर्ट देखने या उस पर मिलकर काम करने के लिए, अन्य उपयोगकर्ताओं को तुरंत न्योता भेज सकते हैं.
    2. रिपोर्ट का लिंक पाएं — इसकी मदद से उपयोगकर्ता, दूसरों के साथ रिपोर्ट शेयर करने या वेब पेजों में रिपोर्ट इस्तेमाल करने के लिए, यूआरएल को तुरंत ऐक्सेस कर सकते हैं.
    3. रिपोर्ट डाउनलोड करें — इसकी मदद से उपयोगकर्ता, रिपोर्ट को PDF के तौर पर तुरंत डाउनलोड कर सकते हैं. 
    4. फ़िल्टर रीसेट करें — इसकी मदद से उपयोगकर्ता, रिपोर्ट में लागू फ़िल्टर को तुरंत रीसेट कर सकते हैं. 

फ़िल्टर

फ़िल्टर विकल्प की मदद से डैशबोर्ड एडिटर, डैशबोर्ड व्यूअर के लिए पहले से तय फ़िल्टर बना सकते हैं. इससे व्यूअर, चार्ट और रिपोर्ट में मुश्किल फ़िल्टर लॉजिक को तुरंत और आसानी से लागू कर सकते हैं.  

पहले से तय फ़िल्टर कंट्रोल को कॉन्फ़िगर करने के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, पहले से तय फ़िल्टर कंट्रोल के पेज पर जाएं. 

बटन की स्टाइल के विकल्प

बटन की स्टाइल प्रॉपर्टी, बटन के पूरे प्रज़ेंटेशन और लुक को कंट्रोल करती हैं.

बटन के फ़ॉन्ट के विकल्प

ये विकल्प, बटन के फ़ॉन्ट की स्टाइल को कंट्रोल करते हैं. 

फ़ॉन्ट का रंग रंग पटल के पॉप-अप से चुनकर, बटन के टेक्स्ट का रंग तय करता है.
फ़ॉन्ट साइज़ ड्रॉप-डाउन मेन्यू के विकल्पों की सीरीज़ से चुनकर, बटन के टेक्स्ट का साइज़ पिक्सल में तय करता है.
फ़ॉन्ट फ़ैमिली ड्रॉप-डाउन मेन्यू के विकल्पों की सीरीज़ से चुनकर, बटन के टेक्स्ट की फ़ॉन्ट फ़ैमिली को तय करता है.

बैकग्राउंड और बॉर्डर के विकल्प

ये विकल्प, बटन के बैकग्राउंड कंटेनर के लुक को मैनेज करते हैं. 

बैकग्राउंड बटन के बैकग्राउंड का रंग सेट करता है.
बॉर्डर की रेडियस चार्ट के बैकग्राउंड के चारों कोनों में गोल बॉर्डर लगाता है. रेडियस 0 होने पर, बैकग्राउंड के आकार में 90° वाले कोने होते हैं. बॉर्डर की रेडियस 100° होने पर गोला बनता है.
ओपैसिटी (अपारदर्शिता) बटन की ओपैसिटी (अपारदर्शिता) सेट करता है. ओपैसिटी न होने की स्थिति को 100% पर सेट करने से, बटन के पीछे के ऑब्जेक्ट पूरी तरह छिप जाते हैं. ओपैसिटी को 60% से नीचे नहीं सेट किया जा सकता.
बॉर्डर का रंग बटन के बॉर्डर का रंग सेट करता है.
बॉर्डर की मोटाई बटन की बॉर्डर लाइन की मोटाई सेट करता है.
बॉर्डर की स्टाइल बटन की बॉर्डर लाइन की स्टाइल सेट करता है.
बॉर्डर के गहरे हिस्सों को हल्का करना बटन के निचले और दाएं बॉर्डर के गहरे हिस्सों को हल्का करता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Looker Studio में क्या नया है

नई सुविधाओं और हाल में हुए बदलावों के बारे में जानें. Looker Studio प्रॉडक्ट की जानकारी, Google Cloud पर लाइव है.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12240795084678762568
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102097
false
false