सूचना

यह लेख Looker Studio के बारे में है. Looker के दस्तावेज़ के लिए, https://cloud.google.com/looker/docs/intro पर जाएं.

Search Ads 360 के नए वर्शन से कनेक्ट करना

रिच डेटा विज़ुअलाइज़ेशन की मदद से खोज की अहम जानकारी देखें.

Search Ads 360 का नया वर्शन एक सर्च मैनेजमेंट प्लैटफ़ॉर्म है. यह दुनिया भर में चलने वाले बड़े सर्च मार्केटिंग कैंपेन को बेहतर तरीके से मैनेज करने में, एजेंसियों और मार्केटर की मदद करता है. ऐसे कैंपेन कई सर्च इंजन और मीडिया चैनलों पर चलते हैं.

Search Ads 360 के नए वर्शन का यह कनेक्टर, आपको Search Ads 360 प्लैटफ़ॉर्म के नए और बेहतर वर्शन के डेटा को ऐक्सेस करने की सुविधा देता है. इस ब्लॉग पोस्ट में, नई चीज़ों के बारे में ज़्यादा जानें.

Search Ads 360 के नए वर्शन से कनेक्ट करने का तरीका

Looker Studio को एक ही डेटा सोर्स में कई एजेंसियों, विज्ञापन देने वालों, और खातों से जोड़ा जा सकता है.

कनेक्ट करने के लिए

  1. Looker Studio में साइन इन करें.
  2. Looker Studio के होम पेज पर, सबसे ऊपर बाईं ओर, 'बनाएं' आइकॉन. बनाएं पर क्लिक करें. इसके बाद, डेटा सोर्स चुनें.
  3. Search Ads 360 के नए वर्शन का कनेक्टर चुनें.
  4. कोई एजेंसी चुनें.
  5. ऐसे ऐडवर्टाइज़र या खाते चुनें जिनसे आपको कनेक्ट करना है.
    ऐडवर्टाइज़र या खाता लेवल पर डेटा सोर्स को कनेक्ट किया जा सकता है. इससे तय होता है कि डेटा सोर्स में कौनसे फ़ील्ड मौजूद हैं. उदाहरण के लिए, लेबल फ़ील्ड का इस्तेमाल करने के लिए, आपको ऐडवर्टाइज़र लेवल पर कनेक्ट करना होगा.
     
    ऐडवर्टाइज़र लेवल पर कनेक्ट करने के लिए, खाता चुनने के विकल्प को खाली छोड़ दें.
  6. अगर आपके खाते में एक से ज़्यादा मुद्राओं का इस्तेमाल होता है, तो चुनें कि इस डेटा सोर्स में कौनसी मुद्रा का इस्तेमाल करना है.
  7. ऊपर दाईं ओर, कनेक्ट करें पर क्लिक करें.
    1. आपको डेटा सोर्स का फ़ील्ड पैनल दिखेगा.
    2. डेटा सोर्स, अब आपके डेटा सेट से कनेक्ट हो गया है.

डेटा सोर्स कॉन्फ़िगर करना

डेटा सोर्स का फ़ील्ड पैनल वह जगह है जहां फ़ील्ड का नाम बदलकर और जानकारी जोड़कर, डेटा को कॉन्फ़िगर किया जाता है. ऐसा आपके दिए गए फ़ॉर्मूला के आधार पर तैयार किए गए फ़ील्ड जोड़कर और डेटा के टाइप और एग्रीगेशन में बदलाव करके भी किया जाता है. डेटा सोर्स के फ़ील्ड के साथ काम करने के बारे में ज़्यादा जानें.

यह तय करना कि डेटा किसे दिखाया जाए

फ़ील्ड पैनल में सबसे ऊपर, डेटा क्रेडेंशियल बदले जा सकते हैं. क्रेडेंशियल से यह तय होता है कि इस डेटा सोर्स से मिला डेटा, किसे दिखाया जाए.

मालिक के क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करके, दूसरे लोग भी इस डेटा का इस्तेमाल करने वाली रिपोर्ट देख या बना सकते हैं. इसके लिए, उनके पास डेटा सेट का ऐक्सेस होना ज़रूरी नहीं है.

वहीं दूसरी ओर, व्यूअर के क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करने पर, डेटा सोर्स के हर उपयोगकर्ता को डेटा सेट ऐक्सेस करने के लिए अपने क्रेडेंशियल देने होंगे.

डेटा क्रेडेंशियल के बारे में ज़्यादा जानें.

डेटा सोर्स से नई रिपोर्ट बनाना

  1. ऊपर दाईं ओर, रिपोर्ट बनाएं पर क्लिक करें.
    1. आपको रिपोर्ट एडिटर दिखेगा.
  2. रिपोर्ट में जोड़ें पर क्लिक करें.
    1. इससे रिपोर्ट में डेटा सोर्स जुड़ जाता है.
    2. अब ऐसे चार्ट और कंट्रोल बनाए जा सकते हैं जिन्हें इस डेटा सोर्स से डेटा मिलता हो.

क्या Looker Studio आपके लिए एक नया प्रॉडक्ट है?

रिपोर्ट बनाने का ट्यूटोरियल देखें. इसके अलावा, रिपोर्ट एडिटर के बारे में ज़्यादा जानें.

ज़रूरी जानकारी

Looker Studio से मिले डाइमेंशन और मेट्रिक, Search Ads 360 के नए वर्शन में उपलब्ध फ़ील्ड के सबसेट को दिखाते हैं.

लेबल डाइमेंशन, सिर्फ़ विज्ञापन देने वाली कंपनी के लेवल (सर्च इंजन लेवल पर नहीं) पर आधारित डेटा सोर्स में उपलब्ध होता है.

अगर सेवा को इस्तेमाल करने के लिए, उपयोगकर्ता ऐक्सेस की सुविधा बंद कर दी गई है, तो आपको Search Ads 360 के नए वर्शन से कनेक्ट करने में गड़बड़ी का मैसेज मिलेगा. Google Workspace एडमिन आपके लिए, Google Admin console में ऐक्सेस बदल सकते हैं. सेवा को चालू या बंद करने के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9286607315870428392
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102097
false
false