सूचना

यह सहायता केंद्र, Cloud पर माइग्रेट किया जा रहा है. माइग्रेट करने के बारे में ज़्यादा जानें.

भूमिकाएं और अनुमतियां

जानें कि रिपोर्ट और डेटा सोर्स के लिए, किस भूमिका में कौन क्या कर सकता है.

Looker Studio की ऐसेट (रिपोर्ट और डेटा सोर्स) का ऐक्सेस, Google Cloud Identity and Access Management (IAM) सिस्टम पर निर्भर करता है. IAM की मदद से, उपयोगकर्ताओं को पहले से तय की गई भूमिका असाइन करके, Looker Studio की ऐसेट का ऐक्सेस मैनेज किया जा सकता है. भूमिका, अनुमतियों का एक संग्रह है. इसकी मदद से, किसी उपयोगकर्ता को कोई भूमिका असाइन करके यह तय किया जा सकता है कि वह कौनसी कार्रवाइयां कर सकता है और कौनसी नहीं.

IAM के बारे में ज़्यादा जानें.

अहम जानकारी: भूमिकाओं और अनुमतियों से यह तय नहीं होता कि डेटा सोर्स से मिला डेटा, किसे दिख सकता है. यह डेटा क्रेडेंशियल से कंट्रोल होता है. 

IAM की अनुमतियों और भूमिकाओं में बदलाव करने पर, डेटा अपडेट होने में देरी हो सकती है. साथ ही, जिन उपयोगकर्ताओं का ऐक्सेस हटा दिया गया है उन्हें रिपोर्ट का कॉन्टेंट कुछ समय के लिए दिखना जारी रह सकता है. ज़्यादा जानकारी के लिए, ऐक्सेस में किए गए बदलाव का डेटा अपडेट होने में देरी लेख पढ़ें.

बुनियादी भूमिकाएं

Looker Studio के सभी उपयोगकर्ताओं के लिए, यहां दी गई बुनियादी भूमिकाएं उपलब्ध हैं. बुनियादी भूमिकाएं हर ऐसेट पर अलग-अलग लागू होती हैं. उदाहरण के लिए, किसी उपयोगकर्ता को किसी रिपोर्ट में एडिटर की भूमिका और उसी रिपोर्ट में जोड़े गए डेटा सोर्स में दर्शक की भूमिका असाइन की जा सकती है.

भूमिका

मिलने वाली अनुमतियां

दर्शक

  • रिपोर्ट देख सकता है और रिपोर्ट में उपलब्ध सभी कंट्रोल इस्तेमाल कर सकता है
  • डेटा सोर्स स्कीमा देख सकता है

संपादक

दर्शक को मिलने वाली सभी अनुमतियां मिलती हैं, साथ ही:

  • रिपोर्ट में बदलाव कर सकता है
  • डेटा सोर्स में बदलाव कर सकता है
  • रिपोर्ट शेयर कर सकता है
  • डेटा सोर्स शेयर कर सकता है

मालिक

एडिटर की भूमिका के तौर पर मिलने वाली सभी सुविधाओं के साथ-साथ यहां दी गई सुविधाएं भी मिलती हैं:

  • रिपोर्ट या डेटा सोर्स को मिटा सकता है
  • किसी अन्य व्यक्ति को रिपोर्ट या डेटा सोर्स का मालिक बना सकता है

अलग-अलग भूमिका में मिलने वाली अनुमतियों के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, भूमिका से जुड़ी जानकारी पढ़ें.

टीम वर्कस्पेस की भूमिकाएं

नीचे दी गई भूमिकाएं, Looker Studio Pro के उन उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध होती हैं जिनके संगठन का Google Cloud प्रोजेक्ट, Looker Studio Pro के Admin console से लिंक होता है. टीम वर्कस्पेस की भूमिकाएं, वर्कस्पेस के लेवल पर लागू की जाती हैं. इसके तहत, उस वर्कस्पेस में मौजूद ऐसेट के ऐक्सेस को कंट्रोल किया जाता है.

भूमिका

मिलने वाली अनुमतियां
दर्शक
  • टीम वर्कस्पेस में मौजूद ऐसेट देख सकता है
  • टीम वर्कस्पेस में मौजूद फ़ोल्डर देख सकता है
  • टीम वर्कस्पेस का ट्रैश देख सकता है

योगदानकर्ता

दर्शक को मिलने वाली सभी अनुमतियां मिलती हैं, साथ ही:

  • टीम वर्कस्पेस में मौजूद ऐसेट में बदलाव कर सकता है
  • टीम वर्कस्पेस में नई ऐसेट बना सकता है
  • टीम वर्कस्पेस में नए फ़ोल्डर बना सकता है
  • ऐसेट और फ़ोल्डर को टीम वर्कस्पेस में ले जा सकता है 
  • वर्कस्पेस के सदस्य और उनकी भूमिकाएं देख सकता है
  • किसी वर्कस्पेस में मौजूद ऐसेट का ऐक्सेस, सीधे संपादक और दर्शक को दे सकता है
  • ऐसेट को ट्रैश से वापस ला सकता है
  • ऐसेट को सैंडबॉक्स या मेरे मालिकाना हक वाली रिपोर्ट से टीम वर्कस्पेस में ले जा सकता है

सामग्री मैनेजर

योगदान देने वालों को मिलने वाली सभी अनुमतियां मिलती हैं, साथ ही:

  • योगदान देने वालों को वर्कस्पेस में जोड़ सकता है या उससे हटा सकता है
  • किसी टीम वर्कस्पेस में मौजूद ऐसेट को उसी टीम वर्कस्पेस में मौजूद एक फ़ोल्डर से दूसरे फ़ोल्डर में ले जा सकता है
  • टीम वर्कस्पेस में मौजूद फ़ोल्डर का नाम बदल सकता है 
  • ऐसेट को ट्रैश में ले जा सकता है

मैनेजर

कॉन्टेंट मैनेजर को मिलने वाली सभी अनुमतियां मिलती हैं, साथ ही:

  • योगदान देने वालों और कॉन्टेंट मैनेजर को वर्कस्पेस में जोड़ सकता है या उससे हटा सकता है
    • (ध्यान दें: वर्कस्पेस में कम से कम एक मैनेजर का होना ज़रूरी है.)
  • टीम वर्कस्पेस के लिए, सदस्य के ऐक्सेस लेवल को बदल सकता है
  • किसी ऐसेट को टीम वर्कस्पेस में मौजूद एक फ़ोल्डर से, किसी अन्य टीम वर्कस्पेस के फ़ोल्डर में ले जा सकता है 
  • ऐसेट को टीम वर्कस्पेस से, सैंडबॉक्स या मेरे मालिकाना हक वाले फ़ोल्डर में ले जा सकता है
  • टीम वर्कस्पेस से किसी फ़ोल्डर को हमेशा के लिए मिटा सकता है
  • किसी ऐसेट, फ़ोल्डर या टीम वर्कस्पेस को हमेशा के लिए मिटा सकता है

भूमिका से जुड़ी जानकारी

नीचे टेबल में, सुविधा के हिसाब से अलग-अलग भूमिका में मिलने वाली अनुमतियों के बारे में पूरी जानकारी दी गई है.

सलाह: IAM की अलग-अलग अनुमतियां देखने के लिए, IAM अनुमतियों का रेफ़रंस पर जाएं और datastudio खोजें. ध्यान दें कि Looker Studio में कस्टम रोल की सुविधा उपलब्ध नहीं है.

सुविधा: रिपोर्ट

क्षमता

बुनियादी भूमिकाएं

टीम वर्कस्पेस की भूमिकाएं

दर्शक

संपादक

मालिक

दर्शक

योगदानकर्ता सामग्री मैनेजर मैनेजर
रिपोर्ट बनाना      
रिपोर्ट हटाना (ट्रैश में ले जाना)    
ट्रैश से वापस लाना    
रिपोर्ट मिटाना          

रिपोर्ट देखना

रिपोर्ट कॉपी करना

रिपोर्ट से डेटा डाउनलोड करना

 

रिपोर्ट में बदलाव करना

 

   ✔

जोड़े गए डेटा सोर्स से डेटा का इस्तेमाल करना

   ✔

जोड़े गए डेटा सोर्स के डेटा में बदलाव करना

 

 

डेटा सोर्स जोड़ना और हटाना

 

 

दर्शक को रिपोर्ट कॉपी करने से रोकना

   

 

दर्शक को रिपोर्ट शेयर करने से रोकना

   

 

दर्शक को डेटा डाउनलोड करने से रोकना

   

 

मालिकाना हक ट्रांसफ़र करना

   

लागू नहीं

लागू नहीं लागू नहीं लागू नहीं

ध्यान दें: भूमिका से जुड़ी जिन सुविधाओं के बारे में पहले बताया गया है, वे खास तौर पर फिर से इस्तेमाल किए जा सकने वाले डेटा सोर्स से जुड़ी हुई हैं. एम्बेड किए गए डेटा सोर्स को रिपोर्ट के संपादक देख सकते हैं और उसमें बदलाव कर सकते हैं.

फ़ीचर एरिया: डेटा सोर्स

क्षमता

बुनियादी भूमिकाएं

टीम वर्कस्पेस की भूमिकाएं

दर्शक

संपादक

मालिक

दर्शक

योगदानकर्ता सामग्री मैनेजर मैनेजर

रिपोर्ट में डेटा सोर्स जोड़ना

डेटा सोर्स स्कीमा देखना

डेटा सोर्स में बदलाव करना

 

 

डेटा सोर्स की कॉपी बनाना

डेटा सोर्स हटाना (ट्रैश में ले जाना)      
ट्रैश से वापस लाना    
डेटा सोर्स को हमेशा के लिए मिटाना          

डेटा सोर्स के क्रेडेंशियल बदलना

 

 

डेटा सोर्स की कॉपी बनाने से रोकना

 

 

मालिकाना हक ट्रांसफ़र करना

   

लागू नहीं लागू नहीं लागू नहीं लागू नहीं

फ़ीचर एरिया: शेयर करना

ये सुविधाएं, रिपोर्ट और डेटा सोर्स, दोनों पर लागू होती हैं. हालांकि, ऐसा तब तक होता है, जब तक इनके लिए अलग से कुछ तय नहीं किया गया हो.

क्षमता

बुनियादी भूमिकाएं

टीम वर्कस्पेस की भूमिकाएं

दर्शक

संपादक

मालिक

दर्शक

योगदानकर्ता

सामग्री मैनेजर

मैनेजर

ऐसेट को सीधे तौर पर शेयर करना

 

 

ऐसेट को सीधे तौर पर शेयर करने से रोकना

 

 

रिपोर्ट के लिए शेड्यूल बनाना और उनमें बदलाव करना    

ध्यान दें: अगर एडिटर या मालिक ने दर्शकों को शेड्यूल करने की अनुमतियां दी हैं, तो वे भी शेड्यूल बना सकते हैं और उनमें बदलाव कर सकते हैं.

सुविधा: टीम वर्कस्पेस 

ये सुविधाएं, सिर्फ़ Looker Studio Pro के टीम वर्कस्पेस की भूमिकाओं पर लागू होती हैं. बुनियादी भूमिकाएं इनके दायरे में नहीं आती हैं.

क्षमता

टीम वर्कस्पेस की भूमिकाएं

दर्शक

योगदानकर्ता

सामग्री मैनेजर

मैनेजर

वर्कस्पेस की सदस्यता देखना

 

वर्कस्पेस की ऐसेट देखना 

वर्कस्पेस के फ़ोल्डर देखना
वर्कस्पेस और फ़ोल्डर की ऐसेट में बदलाव करना  

वर्कस्पेस में नई ऐसेट बनाना  
वर्कस्पेस में नए फ़ोल्डर बनाना  
वर्कस्पेस का ट्रैश देखना 
वर्कस्पेस और वर्कस्पेस के फ़ोल्डर की ऐसेट को ट्रैश से वापस लाना   
ऐसेट को सैंडबॉक्स/मेरे मालिकाना हक वाले फ़ोल्डर से, टीम वर्कस्पेस या वर्कस्पेस के फ़ोल्डर में ले जाना  
ऐसेट को टीम वर्कस्पेस या वर्कस्पेस के फ़ोल्डर से, सैंडबॉक्स/मेरे मालिकाना हक वाले फ़ोल्डर में, दूसरे टीम वर्कस्पेस में या किसी अन्य वर्कस्पेस के फ़ोल्डर में ले जाना       ✔*
ऐसेट को टीम वर्कस्पेस से उसके चाइल्ड फ़ोल्डर या चाइल्ड फ़ोल्डर से टीम वर्कस्पेस में ले जाना    
टीम वर्कस्पेस में सदस्यों को जोड़ना या उनसे हटाना     ✔**
टीम वर्कस्पेस के लिए, सदस्य की भूमिकाएं बदलना      
वर्कस्पेस फ़ोल्डर को हमेशा के लिए मिटाना      
वर्कस्पेस को हमेशा के लिए मिटाना      

* अगर कोई मैनेजर किसी ऐसेट को एक टीम वर्कस्पेस से दूसरे टीम वर्कस्पेस में ले जा रहा है, तो उसके पास टारगेट किए गए टीम वर्कस्पेस में, तीनों में से कोई एक भूमिका होनी चाहिए. 

** कॉन्टेंट मैनेजर, योगदान देने वालों को जोड़ सकते हैं या उन्हें हटा सकते हैं. 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
Looker Studio में क्या नया है

नई सुविधाओं और हाल में हुए बदलावों के बारे में जानें. Looker Studio प्रॉडक्ट की जानकारी, Google Cloud पर लाइव है.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11505095510273725574
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102097
false
false