सूचना

ज़रूरी अपडेट: अगले कुछ महीनों में, Local Guides के सहायता लेखों को Google Maps के सहायता केंद्र पर माइग्रेट कर दिया जाएगा.

बैठक आयोजित करना

अपने इलाके के लोकल गाइड के लिए एक बैठक प्लान करें. इस बैठक के दौरान एक-दूसरे को अपनी विशेषज्ञता के बारे में बताएं, अपने इलाके के आस-पास की बेहतरीन चीज़ें ढूंढें, और नए दोस्त बनाएं.

अपनी बैठक की जानकारी को सबमिट करने के लिए, नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें. कनेक्ट पर आपकी बैठक दिखे, इसके लिए हमारी टीम से अनुमति लेनी होगी. इस बैठक का मकसद, बातचीत के लिए लोकल गाइड को एक साथ लाना होना चाहिए. हम ऐसी बैठकों को अनुमति नहीं देते जो Local Guides से जुड़ी नहीं होती हैं.

बैठक को होस्ट करने का तरीका जानें.

बैठक के लिए प्लान बनाना

बैठक में होने वाले खर्चे

Google, इवेंट के लिए कोई फ़ंड या इंसेंटिव नहीं देता है. बैठक ऐसी होनी चाहिए जिसमें खर्च कम हो या कोई खर्च न हो. फ़ोन का इस्तेमाल करके Google Maps पर अपना योगदान दें. इससे Maps पर आपके इलाके की बेहतरीन चीज़ें ढूंढने में लोगों को मदद मिलेगी.

बैठक के लिए आइडिया

फ़ूड क्रॉल आइडिया

फ़ूड क्रॉल के लिए आइडिया:

  • प्रोग्रेसिव मील: क्या आपको कभी एक ही बार में फ़िश, चिप्स, नूडल्स, और पेस्ट्री खाने का मन करता है? ‘प्रोग्रेसिव मील’ वाली बैठक करें. किसी जगह के स्नैक्स से शुरुआत करें. इसके बाद, किसी दूसरी जगह पर खाना खाएं, और किसी तीसरी जगह पर मिठाई खाएं. जगहें अपने हिसाब से तय करें.
  • बेहतरीन खाना: क्या आपको सबसे बेहतरीन खाना खोजना है? खाना पसंद करने वाले अपने जैसे लोगों को इकट्ठा करके यह मौका पाएं, ताकि आप बेहतरीन बर्गर, रामन, कॉफ़ी या किसी ऐसी डिश की तलाश कर सकें जिसे खाने की आपकी इच्छा है. आपके पास विकल्पों की सीमा नहीं है.
  • स्थानीय पकवान: क्या आपको आस-पास के बढ़िया रेस्टोरेंट के बारे में दूसरों से ज़्यादा पता है? My Maps कार्यक्रम की मदद से उन जगहों का मैप बनाएं और उस पर उन स्थानीय जगहों को दिखाएं जो आपके आस-पास के इलाके को अनोखा बनाती हैं.
फ़ोटो वॉक से जुड़े आइडिया

फ़ोटो वॉक या इमेज से जुड़े आइडिया:

  • लोकल व्यू: गर्व से दिखाएं कि आपके शहर में क्या खास है. कोई स्काइलाइन, पैनोरामा या सूरज डूबने का नज़ारा खोजकर उस क्षण को अपने कैमरे या फ़ोन से कैप्चर कर लें.
  • अंदर का व्यू: ज़्यादातर लोग ताजमहल की बाहरी फ़ोटो खींचते हैं, लेकिन बहुत कम लोगों ने उसे अंदर से देखा है. चाहे बारीक काम हो, ऊंची छतें या प्रसिद्ध कलाकृति, यह आपके लिए ऐसी स्थानीय आकर्षक चीज़ों की फ़ोटो खींचकर उसे दुनिया के साथ शेयर करने का मौका है.
  • क्रिएटिव बनें: लोकप्रिय जगहों की फ़ोटो खींचने का नया तरीका (फ़िल्टर, अलग-अलग ऐंगल वगैरह इस्तेमाल करके) खोजें. हम सभी ने कुतुब मीनार और चार मीनार के फ़ोटो देखे हैं. किसी दूसरे ऐंगल या फ़िल्टर से अपना नज़रिया शेयर करें.
जियो वॉक से जुड़े आइडिया

बाहरी दुनिया को एक्सप्लोर करने के आइडिया:

  • कोई नया इलाका खोजें: शहरों में लगातार बदलाव होता रहता है और हर नई जगह की जानकारी रखना बेहद मुश्किल है. नए इलाके एक्सप्लोर करें और पक्का करें कि कारोबार के खुले रहने के समय से लेकर वेबसाइट तक, हर जानकारी Google Maps पर मौजूद हो.
  • असली गाइड बनें: क्या आपको लगता है कि अपने शहर के बारे में आपको दूसरों से ज़्यादा पता है? My Maps कार्यक्रम का इस्तेमाल करके अपने शहर की पैदल यात्रा की जानकारी दें और दूसरों को दिखाएं कि आपको कौनसी चीज़ ज़्यादा प्रेरणा देती है.
मैप में बदलाव करने से जुड़े आइडिया

मैप में बदलाव करने से जुड़े आइडिया:

  • जगहें जोड़ें: क्या आपके होमटाउन की जगहें Google Maps पर नहीं दिख रही हैं? स्थानीय कारोबार खोजने में दूसरों की मदद करने के लिए, ‘कोई जगह जोड़ें’ विकल्प का इस्तेमाल करके जानकारी जोड़ें.
  • जगहों की जानकारी में बदलाव करें: क्या मैप पर ड्राइविंग के गलत दिशा-निर्देश या कारोबार के खुले होने का गलत समय दिख रहा है? ‘समस्या की शिकायत करें’ विकल्प का इस्तेमाल करके किसी सड़क तक पहुंचने के दिशा-निर्देश या किसी कारोबार के खुले होने का समय ठीक करके अन्य लोगों की सहायता करें. कारोबार के खुले होने का समय, वेबसाइटों और मैप पर पिन की गई जगहों जैसी जानकारी में सुधार करके दूसरों का समय बचाएं और उन्हें असुविधा से बचाएं.

बैठक की जानकारी सबमिट करना

बैठक सबमिट करने के लिए, आपको लोकल गाइड कनेक्ट में साइन अप करना होगा.

  1. चुनी हुई साइट पर एक इवेंट बनाएं.
  2. कनेक्ट पर बैठकों के पेज पर जाएं.
  3. बैठक सबमिट करें पर क्लिक करें.
  4. अपने इवेंट का लिंक और जानकारी डालें.
  5. कोई ओरिजनल फ़ोटो जोड़ें.
  6. पब्लिश करें पर क्लिक करें.

कनेक्ट पर बैठकों के पेज पर पोस्ट भी बनाई जा सकती है और उसके लिंक का इस्तेमाल, बैठक सबमिट करने के फ़ॉर्म में किया जा सकता है. कनेक्ट पर पोस्ट लिखने का तरीका जानें. हम 72 घंटों के अंदर आपकी बैठक की समीक्षा करते हैं. हम बैठकों को जल्द से जल्द सबमिट करने की सलाह देते हैं. अनुमति मिलने के बाद बैठक, आने वाले समय में होने वाली बैठकों के सेक्शन में दिखेगी.

बैठक में बदलाव करना

जिस साइट पर आपने बैठक बनाई है उस साइट पर जाकर, बैठक के ब्यौरे में बदलाव किया जा सकता है. कनेक्ट पर मंज़ूरी मिलने के बाद, बैठक की तारीख, नाम, शहर या देश में बदलाव नहीं किया जा सकता.

अगर जानकारी बदलने का फ़ैसला लेने से पहले आपकी बैठक को मंज़ूरी नहीं मिली है, तो अपडेट किया गया इवेंट फिर से सबमिट किया जा सकता है. इसके बाद, हम पुरानी जानकारी वाली मीटिंग को रद्द कर देते हैं और अपडेट की गई नई बैठक को मंज़ूरी दे देते हैं.

बैठक को रद्द करना

बैठक रद्द करने के लिए, उस साइट पर जाएं जहां आपने उसे बनाया था. अगर आपने कनेक्ट पर पोस्ट की मदद से बैठक के बारे में सभी को बता दिया है, तो पोस्ट का टाइटल बदलकर “रद्द हो गई है” कर दें.

बैठक में हिस्सा लेने वाले लोगों से संपर्क करना

अगर आपकी चुनी गई साइट पर, बैठक में हिस्सा लेने वाले लोगों से सीधे बातचीत करने की सुविधा है, तो सीधे उनसे बातचीत करें. अगर आपने कनेक्ट पर पोस्ट बनाई है, तो टिप्पणी करने के सेक्शन या कनेक्ट के निजी मैसेज भेजने के विकल्प का इस्तेमाल करें.

बैठक को प्रमोट करना

हम चाहते हैं कि लोग बैठकों को अपने स्थानीय समुदाय में प्रमोट करें और इसके लिए अपने सोशल मीडिया चैनल इस्तेमाल करें. साथ ही, #LocalGuides हैशटैग का इस्तेमाल करें.

बैठक के बाद के सुझाव

बैठक के बाद, मेहमानों को धन्यवाद दें. Google Photos एल्बम बनाकर इसे मेहमानों के साथ शेयर करें, ताकि वे अपनी फ़ोटो जोड़ सकें. फ़ोटो एल्बम बनाने और उनमें बदलाव करने का तरीका जानें.

हमें आपकी बैठक के बारे में जानकारी पाकर बेहद खुशी होगी. लोकल गाइड कनेक्ट पर अपनी फ़ोटो और रीकैप शेयर करें.

Local Guides के लोगो का इस्तेमाल न करें

Local Guides लोगो, Google का ब्रैंड है. इसका सिर्फ़ आधिकारिक इस्तेमाल ही किया जा सकता है. बैठक के कॉन्टेंट में Local Guides लोगो, पिन या Google की अन्य इमेज का इस्तेमाल न करें. Local Guides ब्रैंड के बारे में ज़्यादा जानें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
18074081590476496382
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false