गैर-कानूनी कॉन्टेंट की शिकायत करना और उसे हटवाना

* आवश्यक खाना

अगर आपको कोई ऐसा कॉन्टेंट दिखा है जो आपके हिसाब से आपके देश में गैर-कानूनी है, तो उसकी शिकायत सबमिट की जा सकती है. इसके लिए इस फ़ॉर्म का इस्तेमाल करें.

कृपया उस कॉन्टेंट के सटीक यूआरएल की जानकारी दें जिस पर आपको आपत्ति है. इस बात की भी पूरी जानकारी दें कि आपको यह कॉन्टेंट गैर-कानूनी क्यों लगता है. कॉन्टेंट हटाने की हमारी नीतियों के मुताबिक आपके अनुरोध की जांच की जाएगी. हम उस कॉन्टेंट की समीक्षा करेंगे और ज़रूरी कार्रवाई करेंगे.

कृपया ध्यान दें कि इस फ़ॉर्म को भरने और सबमिट करने से, इस बात की गारंटी नहीं मिलती कि आपके अनुरोध पर कार्रवाई की जाएगी.

कानूनी तौर पर कॉन्टेंट हटाने के अनुरोध, अपने-आप प्रोसेस होते हैं. ज़्यादा जानकारी के लिए, कानूनी सहायता केंद्र पर जाएं.

कृपया नोट करें कि भले ही हम किसी पेज को अपने खोज परिणामों से निकाल दें, वह वेब पर फिर भी मौजूद रहेगा. Google बस वेब पर प्रकाशित जानकारी को इकट्ठा करता है और व्यव्यस्थित करता है; हम सामग्री पर नियंत्रण नहीं करते हैं.

इसलिए, किसी भी अनुरोध को Google को भेजने से पहले हम आपको प्रोत्साहित करते हैं कि आप सभी विवादों के लिए सीधे प्रश्नगत सामग्री के स्वामी से संपर्क करें और उनके साथ मिलकर उसे सुलझाएं. किसी साइट के वेबमास्टर से संपर्क करने और किसी बदलाव का अनुरोध करने का तरीका जानने के लिए https://support.google.com/websearch/answer/9109 पर जाएं.
अगर आप किसी ऐसी लोकल लिस्टिंग (इसमें कारोबार की लिस्टिंग शामिल है), समीक्षा, पोस्ट या फ़ोटो के बारे में शिकायत सबमिट करना चाहते हैं जो Google Maps या Google Search, पर दिखती है, तो इस फ़ॉर्म का इस्तेमाल करें.

यह वेबफ़ॉर्म ऑनलाइन कॉन्टेंट की निगरानी करने वाले स्थानीय कानूनों के आधार पर, कॉन्टेंट हटाने के अनुरोधों के लिए है. उदाहरण के लिए, मानहानि के ऐसे दावों पर रोक लगाने वाले कानून जो प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा सकते हैं या नुकसान पहुंचाने वाले ऑनलाइन कॉन्टेंट पर रोक लगाने वाले अन्य स्थानीय कानून. 
अगर आपको Google Search से कॉन्टेंट हटाने के लिए, डेटा की सुरक्षा के कानूनों के तहत, "डेटा मिटाने के अधिकार" का इस्तेमाल करना है, तो कृपया यह फ़ॉर्म भरें. डेटा मिटाने के अधिकार के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, यहां देखें.

 

Lumen के बारे में जानकारी

आपके अनुरोध में मौजूद कुछ जानकारी Lumen को भेजी जा सकती है. Lumen, एक ऐसा स्वतंत्र रिसर्च प्रोजेक्ट है जिसमें ऑनलाइन कॉन्टेंट को हटाने के अनुरोधों पर स्टडी की जाती है. Lumen के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, यहां जाएं.

आम तौर पर, Google इस फ़ॉर्म में मौजूद कोई भी निजी डेटा Lumen के साथ शेयर नहीं करता है. इसमें अनुरोध करने वाले व्यक्ति का नाम भी शामिल है. अपवाद के तौर पर, Google लोगों के हित से जुड़े मामलों में, Lumen के साथ निजी डेटा शेयर करेगा. हर मामले की अलग से जांच करने के बाद ही Google ऐसा करेगा. आपका कोई भी निजी डेटा शेयर करने पर, Google आपको इसकी सूचना भी देगा. हम Lumen के साथ कौनसा डेटा कब और क्यों शेयर करते हैं, इसके बारे में ज़्यादा जानने के लिए यहां जाएं.

 

आपकी जानकारी

स्थानीय कानूनों के मुताबिक, आप तुर्की में Google के खोज नतीजों से कॉन्टेंट हटाने का अनुरोध कर सकते हैं. इसके लिए आपको एक फ़ॉर्म भरना होगा. [https://support.google.com/legal/contact/lr_privacy?product=websearch] कृपया अपनी ज़रूरत के हिसाब से फ़ॉर्म भरें. जब हम आपके अनुरोध को प्रोसेस करेंगे, तब आपको इसकी सूचना दे दी जाएगी. अगर आपने पहले भी यह फ़ॉर्म भरा है, तो हो सकता है कि आपके अनुरोध पर फ़ैसला आना बाकी हो. अगर आपने कॉन्टेंट हटाने का कोई अनुरोध किया हुआ है और उसमें कुछ जोड़ना चाहते हैं, तो आप ऐसा कर सकते हैं. इसके लिए, अनुरोध मिलने की पुष्टि के लिए भेजे गए ईमेल का जवाब दें.
हमने रूस के स्थानीय कानून के तहत, Google.ru से खोज की जानकारी हटाने का अनुरोध करने के लिए एक वेबफ़ॉर्म प्रकाशित किया है. वह फ़ॉर्म यहां मिल सकता है: https://support.google.com/legal/contact/lr_rudpa?&product=websearch

कृपया दिया गया फ़ॉर्म भरें. आपका अनुरोध पूरा होने पर, हम आपको इसकी सूचना देंगे. अगर आपने पहले ही फ़ॉर्म भर दिया है, तो आपका अनुरोध हमारी सूची में है. अगर आप चाहें, तो फ़ॉर्म में जानकारी भरकर भेजने के बाद मिले ईमेल की पुष्टि करने के लिए, अपने जवाब में अन्य जानकारी भेज सकते हैं.

Google.com, संयुक्त राज्य अमेरिका की एक साइट है. इस पर संयुक्त राज्य अमेरिका के कानून लागू होते हैं. Google सार्वजनिक रूप से उपलब्ध वेबपेज को ऐक्सेस करने की सुविधा देता है. हालांकि, वह उस कॉन्टेंट को कंट्रोल नहीं करता जो फ़िलहाल इंडेक्स में मौजूद करोड़ों पेजों में से किसी पर भी उपलब्ध है. इस तथ्य की वजह से और कम्यूनिकेशन्स डीसेंसी ऐक्ट की धारा 230 (सी) के मुताबिक, Google कथित रूप से मानहानि करने वाले कॉन्टेंट को अपने खोज के नतीजों से नहीं हटाता. इस जानकारी को हटाने या बदलने के लिए, आपको आपत्ति वाले पेज के वेबमास्टर से सीधे तौर पर संपर्क करना होगा. अगर आपने अब तक वेबमास्टर से संपर्क नहीं किया है, तो ज़्यादा जानकारी के लिए कृपया https://support.google.com/websearch/answer/9109 पर जाएं. आपने जिस साइट की शिकायत की है उसके कॉन्टेंट में बदलाव किए जाने के बाद, हम उसे फिर से क्रॉल करेंगे. इसके बाद, Google के खोज नतीजों में यह बदलाव अपने-आप दिखेगा.

कृपया ध्यान दें कि यह फ़ॉर्म, डीएमसीए (DMCA) के सेक्शन 512 के तहत, कॉपीराइट के कथित उल्लंघन की शिकायत सबमिट करने के लिए नहीं है. इस फ़ॉर्म को सबमिट करने का मतलब है कि आप इस बात से सहमत हैं कि आपकी शिकायत को कॉपीराइट उल्लंघन की शिकायत न माना जाए. अगर आपको कॉपीराइट उल्लंघन की शिकायत दर्ज करानी है, तो कृपया इस वेब फ़ॉर्म का इस्तेमाल करें: https://support.google.com/legal/troubleshooter/1114905

बच्चों का यौन शोषण और उनके साथ बुरा बर्ताव: पक्का करें कि आपकी शिकायत, बच्चों के यौन शोषण और उनके साथ बुरे बर्ताव से जुड़े कानूनों का उल्लंघन करने वाले कॉन्टेंट के बारे में है. इसकी पुष्टि करने के लिए ही नीचे दिए गए बॉक्स पर क्लिक करें

अहम जानकारी: अगर आपको लगता है कि कोई बच्चा खतरे में है या वह यौन शोषण, बुरे बर्ताव या तस्करी का शिकार हुआ है, तो पुलिस से तुरंत संपर्क करें. अगर आपको इंटरनेट पर मौजूद, बच्चों का यौन शोषण दिखाने वाले कॉन्टेंट की शिकायत करनी है, तो सहायता केंद्र पर जाएं. यहां उन संगठनों के बारे में जानकारी दी गई है जो ऐसे मामलों में आपकी ज़्यादा मदद कर सकते हैं.
संपर्क जानकारी हटाएं: कृपया यहां क्लिक करके, यह पुष्टि करें कि आपको अपनी पहचान छिपाकर इस कॉन्टेंट की शिकायत करनी है
अहम जानकारी: अपनी पहचान छिपाकर शिकायत करने के लिए, कृपया "सबमिट करें" बटन पर क्लिक करने से पहले अपने खाते से लॉग आउट करें.
आपका नाम, भले ही आपका अनुरोध किसी ऐसे व्यक्ति के लिए हो जिनकी ओर से काम करने की आपको अनुमति दी गई हो. अगर आपको किसी दूसरे व्यक्ति की ओर से काम करना हो, तो आपके पास उनकी ओर से काम करने का कानूनी अधिकार होना चाहिए.
आपका नाम. भले ही, आपको किसी और व्यक्ति के लिए यह अनुरोध सबमिट करना है और उसने आपको यह काम करने की अनुमति दी है. किसी दूसरे व्यक्ति की ओर से काम करने पर, आपके पास उसकी ओर से काम करने का कानूनी अधिकार होना चाहिए.
अगर लागू हो.
अगर लागू हो. उदाहरण के लिए, अगर आप कानूनी एजेंट हैं.

कथित रूप से नियमों का उल्लंघन करने वाली सामग्री

अगर आपको बच्चों (जिनकी उम्र 18 साल से कम हो) का यौन शोषण दिखाने वाले कॉन्टेंट की शिकायत करनी है, तो कृपया यहां क्लिक करें. 
क्या आपकी समस्या, सहमति के बिना ली गई अश्लील तस्वीरों के संग्रह या बच्चों का यौन शोषण दिखाने वाले कॉन्टेंट से जुड़ी है?

क्या इमेज या वीडियो में, आपको (या आप जिनके कानूनी प्रतिनिधि हैं उन्हें) दिखाया गया है?

मैं इस बात की पुष्टि करता/करती हूं कि मैं जिस कॉन्टेंट की शिकायत कर रहा/रही हूं वह गैरकानूनी सेक्शुअल कॉन्टेंट है. इस तरह के कॉन्टेंट को टेलिकम्यूनिकेशन्स बिज़नेस ऐक्ट के आर्टिकल 22-5(1) और इस ऐक्ट के आर्टिकल 30-5(2) के एनफ़ोर्समेंट डिक्री के तहत गैर-कानूनी माना गया है.
This form is only for removing content that is still live on the website. If the content is no longer on the website but still appears in Google search results or as a cached page, please use the Outdated URL removal tool.
Google Search से जुड़ी शिकायतों के लिए, आपको हर उस वेबपेज के यूआरएल की पहचान करनी होगी जहां कथित तौर पर उल्लंघन करने वाली सामग्री है. यूआरएल ढूंढने में मदद पाने के लिए, यहां पर क्लिक करें. 
आपने क्या लिखा था?
Important: If the keywords that were used to search for the reported content are being displayed as Autocomplete / Related Search predictions and you wish to also report them, please submit another request after you have completed this form. You can use the same form link and select “Autocomplete and Related Search” as the product in question.  Filling in the above field on this current form will not guarantee that the keywords will be reviewed and removed from Autocomplete / Related Search.
Add additional field
अगर आपको कई यूआरएल की रिपोर्ट करनी है, तो संसाधन समय को जहां तक हो सके सबसे तेज़ बनाने के लिए हम आपको हर नोटिस में 10 से 100 यूआरएल सबमिट करने को कहेंगे. आप नीचे दिए गए "अतिरिक्त जोड़ें" लिंक पर क्लिक करके एक से अधिक URL सबमिट कर सकते हैं.
कृपया कोई मान्य यूआरएल डालें. यूआरएल में http:// होना चाहिए और उसमें खाली जगह नहीं होनी चाहिए. यूआरएल ढूंढने में सहायता पाएं.
Add additional field
अगर आपको कई यूआरएल की शिकायत करनी है, तो हमारा सुझाव है कि आप हर शिकायत में 10 से 100 यूआरएल सबमिट करें. इससे हमें उन्हें प्रोसेस करने में कम समय लगेगा. नीचे दिए गए "और यूआरएल जोड़ें" लिंक पर क्लिक करके, कई यूआरएल सबमिट किए जा सकते हैं.
कृपया मान्य यूआरएल डालें. यूआरएल में http:// होना चाहिए और उसमें खाली जगह नहीं होनी चाहिए. यूआरएल ढूंढने में मदद पाएं.
कृपया मान्य यूआरएल डालें. यूआरएल में http:// होना चाहिए और उसमें खाली जगह नहीं होनी चाहिए. यूआरएल ढूंढने में मदद पाएं.
कृपया मान्य यूआरएल डालें. यूआरएल में http:// होना चाहिए और उसमें खाली जगह नहीं होनी चाहिए. यूआरएल ढूंढने में मदद पाएं.
कृपया मान्य यूआरएल डालें. यूआरएल में http:// होना चाहिए और उसमें खाली जगह नहीं होनी चाहिए. यूआरएल ढूंढने में मदद पाएं.
कृपया मान्य यूआरएल डालें. यूआरएल में http:// होना चाहिए और उसमें खाली जगह नहीं होनी चाहिए. यूआरएल ढूंढने में मदद पाएं.
कृपया मान्य यूआरएल डालें. यूआरएल में http:// होना चाहिए और उसमें खाली जगह नहीं होनी चाहिए. यूआरएल ढूंढने में मदद पाएं.
कृपया मान्य यूआरएल डालें. यूआरएल में http:// होना चाहिए और उसमें खाली जगह नहीं होनी चाहिए. यूआरएल ढूंढने में मदद पाएं.
कृपया मान्य यूआरएल डालें. यूआरएल में http:// होना चाहिए और उसमें खाली जगह नहीं होनी चाहिए. यूआरएल ढूंढने में मदद पाएं.
कृपया मान्य यूआरएल डालें. यूआरएल में http:// होना चाहिए और उसमें खाली जगह नहीं होनी चाहिए. यूआरएल ढूंढने में मदद पाएं.
कृपया मान्य यूआरएल डालें. यूआरएल में http:// होना चाहिए और उसमें खाली जगह नहीं होनी चाहिए. यूआरएल ढूंढने में मदद पाएं.

Note: If you are reporting web page URLs, please also provide specific URLs of the images you find infringing on the page. Learn how to find an image URL here.


If you’ve already provided image URLs or URLs starting with https://images.app.goo.gl/ or https://www.google.com/imgres?imgurl in the field above, you can proceed to the next step. 

अहम जानकारी: बच्चों का यौन शोषण दिखाने वाली तस्वीरें गैरकानूनी हैं. इसलिए, ऐसा कॉन्टेंट इस फ़ॉर्म के ज़रिए शेयर नहीं किया जाना चाहिए.  ऐसे स्क्रीनशॉट न लें या शामिल न करें जिनमें बच्चों का यौन शोषण दिखाने वाली तस्वीरें या ऐसा कोई कॉन्टेंट हो जिसमें नाबालिग को यौन गतिविधि में शामिल होते दिखाया गया हो. कृपया सिर्फ़ वही यूआरएल जोड़ें जिनकी आप शिकायत करना चाहते हैं.  बच्चों का यौन शोषण दिखाने वाली तस्वीरों की शिकायत करने का तरीका जानें.
कृपया उस फ़ोटो या वीडियो का लिंक दें जिसकी आपको शिकायत करनी है, ताकि हम उसकी समीक्षा कर सकें.

यूआरएल पाने के लिए, इन निर्देशों का पालन करें:
1. https://www.google.com/maps पर जाएं
2. उस कारोबार पर जाएं जहां वह फ़ोटो या वीडियो दिखता है जिसकी आपको शिकायत करनी है
3. आपको जिस फ़ोटो या वीडियो की शिकायत करनी है उसे ढूंढें और उस पर क्लिक करें, ताकि इससे आपकी ब्राउज़र विंडो का आधा हिस्सा भर जाए
4. ब्राउज़र बार में दिखने वाला यूआरएल कॉपी करें
मैं शपथ लेता/लेती हूं कि इस सूचना में दी गई जानकारी सही है. साथ ही, मेरे पास इस कथित उल्लंघन की शिकायत करने का अधिकार है. मुझे पता है कि झूठी जानकारी देने पर मुझे दंड मिल सकता है. *
कृपया ध्यान दें कि अगर शिकायत वाला फ़ॉर्म ठीक से नहीं भरा गया है या उसे अधूरा भरा गया है, तो हम आपकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं करेंगे. अगर आपको एक से ज़्यादा Google प्रॉडक्ट के लिए यह शिकायत करनी है, तो कृपया हर प्रॉडक्ट के लिए अलग से शिकायत सबमिट करें.

हस्ताक्षर

नीचे अपना पूरा नाम लिखकर, आपने हमें अपना डिजिटल हस्ताक्षर दिया है. इसे कानूनी तौर पर, हाथ से किए गए हस्ताक्षर के बराबर ही माना जाएगा. आपने इस फ़ॉर्म के सबसे ऊपरी हिस्से में जो नाम और उपनाम डाले हैं उनसे आपका हस्ताक्षर पूरी तरह मेल खाना चाहिए. ऐसा होने पर ही आपका यह फ़ॉर्म सबमिट हो पाएगा.
आपने इस फ़ॉर्म के ऊपरी हिस्से में जो नाम और उपनाम डाले हैं उनसे आपका हस्ताक्षर पूरी तरह मेल खाना चाहिए
Fri, 10 May 2024 को हस्ताक्षर किए गए

For valid requests submitted through this form resulting in removal action, Google Search may filter explicit results for similar searches in the future.

Note: While Google will do its best to filter explicit results, we cannot guarantee that we'll catch everything.

यह फ़ील्ड आवश्यक है.
https://myaccount.google.com/privacypolicy?hl=$0
खाते और सिस्टम की कुछ जानकारी Google को भेजी जाएगी. साथ ही, हो सकता है कि मदद के लिए किए गए कॉल और चैट रिकॉर्ड की जाएं. हम इस जानकारी का इस्तेमाल अपनी निजता नीति और सेवा की शर्तों के मुताबिक करेंगे. इस जानकारी का इस्तेमाल सहायता करने के तरीके और ट्रेनिंग को बेहतर बनाने, तकनीकी समस्याएं ठीक करने, और उत्पादों और सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए किया जाएगा. चैट और ईमेल में अनुवाद की सेवाओं का इस्तेमाल किया जा सकता है.
अतिरिक्त जानकारी
मुख्य मेन्यू
18064567848170993351
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false
false