मेरे पास इस कॉन्टेंट को इस्तेमाल करने की अनुमति है. इसे क्यों हटाया गया था?
मुझे किसी दूसरे व्यक्ति के गाने, इमेज या फ़ुटेज इस्तेमाल करने की अनुमति कैसे मिल सकती है?
कॉपीराइट का उल्लंघन करने पर क्या होता है?
मेरे पास इस कॉन्टेंट को इस्तेमाल करने की अनुमति है. इसे क्यों हटाया गया था?
अगर आपको अपने पेज पर कॉपीराइट से सुरक्षित कुछ कॉन्टेंट इस्तेमाल करने की अनुमति मिल गई है, तो आपको कॉन्टेंट के मालिक को इसकी जानकारी देनी चाहिए. ऐसा इसलिए है, ताकि वे आपके इस्तेमाल किए हुए कॉन्टेंट को हटाने का अनुरोध न करें. अगर आपका पेज गलती से हटाया गया है, तो आपके पास दावेदार से सीधे संपर्क करके, उससे दावा वापस लेने का अनुरोध करने का विकल्प होता है. इसके अलावा, आपके पास दावे के ख़िलाफ़ कानूनी विरोध करने का विकल्प भी होता है.
कानूनी विरोध दर्ज करने से पहले, आपको कुछ सवालों के जवाब पता होने चाहिए, ताकि आप यह पक्का कर सकें कि आपका विरोध मान्य है:
- क्या उस कॉन्टेंट का मालिकाना हक आपके पास है?
- क्या आपने अपने कॉन्टेंट में मौजूद तीसरे-पक्ष के सारे कॉन्टेंट को इस्तेमाल करने के लिए, उसके कॉपीराइट के सही मालिक(मालिकों) से अनुमति ली है?
- क्या कॉपीराइट से सुरक्षित किसी भी कॉन्टेंट के आपके इस्तेमाल को फ़ेयर यूज़, फ़ेयर डीलिंग के तौर पर देखा जाना चाहिए? इसके अलावा, क्या उसे कॉपीराइट कानून के तहत एक अपवाद माना जाना चाहिए?
अगर ऊपर बताई गई स्थितियों में से कोई भी आपके कॉन्टेंट पर लागू होती है, तो आपको विरोध करने की सही प्रक्रिया के बारे में जानना चाहिए या किसी वकील से सलाह लेनी चाहिए. अगर ऐसा नहीं है, तो हो सकता है कि आपसे कॉपीराइट कानूनों का उल्लंघन हो रहा हो.
मुझे किसी दूसरे व्यक्ति के गाने, इमेज या फ़ुटेज इस्तेमाल करने की अनुमति कैसे मिल सकती है?
अगर आपको अपने कान्टेंट में कॉपीराइट से सुरक्षित कॉन्टेंट इस्तेमाल करना है, तो इसके लिए सबसे पहले आपको अनुमति लेनी पड़ सकती है. Google आपको ये अधिकार नहीं दे सकता और हम उन पक्षों को ढूंढने और उनसे संपर्क करने में आपकी मदद भी नहीं कर सकते जो आपको ये अधिकार दे सकते हैं. आपको अपने-आप या किसी वकील की मदद से, उन पक्षों के बारे में खोजबीन करके, उनसे अनुमति लेनी होगी.
कॉपीराइट कानून के मुताबिक, कॉन्टेंट को हटाने के हर अनुरोध के लिए, हमें कॉपीराइट की पूरी सूचनाओं की ज़रूरत होती है.
हमारा ऑनलाइन वेबफ़ॉर्म, एक और शिकायत सबमिट करने का सबसे आसान तरीका है.
कॉपीराइट का उल्लंघन करने पर क्या होता है?
Google को साफ़ तौर पर पता है कि कॉपीराइट का उल्लंघन करने की वजह से क्या नतीजे होने चाहिए. हम डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट ऐक्ट (DMCA) का पालन करते हैं. इस कानून के तहत, जब किसी कॉपीराइट कानून का उल्लंघन करने वाले किसी कॉन्टेंट के बारे में हमें बताया जाता है, तो हम उस कॉन्टेंट के ऐक्सेस पर पाबंदी लगा देते हैं.
अगर हमें उल्लंघन की कोई ऐसी सूचना मिलती है जिससे आपके कॉन्टेंट में किए गए कॉपीराइट के उल्लंघन का पता चलता है, तो उस कॉन्टेंट को हटा दिया जाएगा. साथ ही, आपको इससे जुड़ी एक शिकायत भी मिल सकती है.
इसके अलावा, कॉपीराइट के मालिक उस उल्लंघन के लिए आप पर मुकदमा भी कर सकते हैं. अमेरिका में, कॉपीराइट का उल्लंघन करने पर, उल्लंघन करने वाले हर कॉन्टेंट के लिए 1,50,000 डॉलर का कानूनी जुर्माना देना पड़ सकता है. इसके अलावा, कुछ मामलों में आपराधिक दंड भी दिया जा सकता है.
हो सकता है कि वीडियो हटाने के आपके अनुरोध के बाद, हमें उसका कानूनी विरोध मिले. कानून के मुताबिक, कॉन्टेंट तब तक के लिए वापस अपलोड कर दिया जाएगा, जब तक कि हमें आपसे इस बात का सबूत नहीं मिलता कि आपने कथित तौर पर उल्लंघन करने वाली गतिविधि को रोकने के लिए, उपयोगकर्ता के ख़िलाफ़ अदालत की कार्रवाई की है या अमेरिका के कॉपीराइट ऑफ़िस Copyright Claims Board में उसके ख़िलाफ़ दावा किया है. अगर हमें 10 दिनों के अंदर आपसे कोई सबूत नहीं मिलता है, तो हम कॉन्टेंट को Google पर वापस ला सकते हैं.
खंंडन: हम आपके वकील नहीं हैं और यहां दी गई जानकारी एक वकील के तौर पर दी गई कोई कानूनी सलाह नहीं है. यह सिर्फ़ आपकी जानकारी के लिए है.