Google पर अपनी पुष्टि कराना

अगर आप Google के नॉलेज पैनल में मौजूद किसी इकाई के प्रतिनिधि हैं और आपकी पुष्टि हो चुकी है, तो आपके पास उस इकाई को मैनेज करने और नॉलेज पैनल में बदलाव करने से जुड़े सुझाव देने का विकल्प होता है. पुष्टि हो जाने के बाद, आपको संगठन के नॉलेज पैनल के सबसे ऊपर एक बॉक्स दिखेगा. इसमें, बदलावों से जुड़े सुझाव दिए जा सकते हैं.

सलाह: अगर आपका कोई ऐसा स्थानीय कारोबार है जो किसी खास इलाके में ग्राहकों को सेवाएं उपलब्ध कराता है या जिसका सेवा देने का इलाका तय है, तो Google Search और Maps पर अपने कारोबार की जानकारी मैनेज करने के लिए, Google Business Profile बनाएं.

पुष्टि करवाना

  1. अगर आपके पास Google खाता नहीं है, तो Google खाता बनाएं.
  2. Google Search पर जाएं.
  3. खुद के या जिस इकाई के आप प्रतिनिधि हैं उसके नॉलेज पैनल को ढूंढें.
  4. सबसे नीचे, इस नॉलेज पैनल पर दावा करें पर क्लिक करें.
    • आपको इसके बारे में जानकारी सेक्शन में यह विकल्प मिल सकता है.
    • मोबाइल डिवाइस पर: मेन्यू व्यवस्थित करेंइसके बादइस नॉलेज पैनल पर दावा करें पर टैप करें.
  5. नॉलेज पैनल में दी गई जानकारी की समीक्षा करें.
  6. इकाई के लिए जोड़ी गई किसी आधिकारिक साइट या प्रोफ़ाइल में साइन इन करें, जैसे:
    • YouTube
    • Search Console
    • Twitter
    • Facebook

सलाह: अगर Google, इकाई से जुड़ी किसी भी साइट की पहचान नहीं कर पाता है, तो आपको ज़्यादा जानकारी देने के लिए कहा जाएगा. इससे हमें आपकी पुष्टि करने में मदद मिलेगी.

उपयोगकर्ता जोड़ना

किसी इकाई के लिए आपकी पुष्टि हो जाने के बाद, उपयोगकर्ताओं को आधिकारिक प्रतिनिधि के तौर पर जोड़ा जा सकता है.

  1. https://www.google.com/search/contributions/manage पर जाएं.
  2. “इस खाते में लोगों को जोड़ें” सेक्शन में जाकर, अभी शुरू करें पर क्लिक करें.
    1. अगर आपको खाता स्विच करना (दूसरे खाते का इस्तेमाल करना) है, तो अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो के बगल में ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करके, वह खाता चुनें जिसे आपको मैनेज करना है.
  3. नया उपयोगकर्ता जोड़ें पर क्लिक करें.
  4. अपने नए उपयोगकर्ता का Google ईमेल पता डालें.
  5. चुनें कि उपयोगकर्ता को मैनेजर की अनुमतियां देनी हैं या नहीं. मैनेजर की अनुमतियों के लिए, टॉगल को दाईं ओर ले जाएं.
  6. न्योता भेजें पर क्लिक करें.

आप उपयोगकर्ताओं के लिए, अनुमति के अलग-अलग लेवल सेट कर सकते हैं:

  • मैनेजर: नॉलेज पैनल में बदलावों के सुझाव दे सकता है और उपयोगकर्ताओं को जोड़ या हटा सकता है.
  • मालिक: खाते का प्राइमरी यूज़र है. साथ ही, उसके पास वही अनुमतियां हैं जो मैनेजर के पास हैं.
  • योगदान देने वाला व्यक्ति: नॉलेज पैनल में बदलावों के सुझाव दे सकता है.

अनुमतियां मैनेज करना

ज़रूरी जानकारी: किसी मौजूदा उपयोगकर्ता की अनुमतियां हटाने या बदलने के लिए, आपका मैनेजर होना ज़रूरी है.

  1. https://www.google.com/search/contributions/manage पर जाएं.
  2. "इस खाते में लोग जोड़ें" के नीचे, अभी शुरू करें पर क्लिक करें.
    1. अगर आपको खाता स्विच करना (दूसरे खाते का इस्तेमाल करना) है, तो अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो के बगल में ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करके, वह खाता चुनें जिसे आपको मैनेज करना है.
  3. आपको जिस उपयोगकर्ता को मैनेज करना है, उसके नाम के बगल में, मेन्यूज़्यादा पर क्लिक करें.
  4. किसी एक विकल्प को चुनें:
    • कोई उपयोगकर्ता, किसी दूसरे उपयोगकर्ता को न जोड़ सके और न ही मैनेज कर सके, इसके लिए: मैनेजर के पद से हटाएं विकल्प चुनें.
    • उपयोगकर्ता को हटाने के लिए: उपयोगकर्ता को हटाएं विकल्प चुनें.
    • उपयोगकर्ता को खाते का मालिकाना हक ट्रांसफ़र करने के लिए: मालिकाना हक ट्रांसफ़र करें विकल्प चुनें.
      • अगर आप खाते के मौजूदा मालिक हैं, तभी आपको यह विकल्प दिखेगा.

तीसरे पक्ष के लिए पुष्टि करना

अगर आप यह पुष्टि करते हैं कि आप Twitter या Facebook का इस्तेमाल करके इंटरनेट पर मौजूदगी को मैनेज करते हैं, तो Google आपके खातों के बीच का संबंध अपने आप सेव कर लेता है.

इस संबंध को हटाने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. वेबमास्टर सेंट्रल पर जाएं.
  2. जिन प्रॉपर्टी का मालिकाना हक आपके पास है उनकी सूची में उस Twitter या Facebook खाते पर क्लिक करें जो आप हटाना चाहते हैं.
  3. “कार्रवाई” कॉलम में पुष्टि हटाएं पर क्लिक करें.

समस्या का हल

अगर आपको नॉलेज पैनल से जुड़ी इनमें से कोई समस्या होती है, तो सहायता के लिए हमसे संपर्क करें.

  • किसी नॉलेज पैनल के कॉन्टेंट का उसी नाम या उससे मिलते-जुलते किसी दूसरे नाम के नॉलेज पैनल के साथ मिल जाना
  • नॉलेज पैनल में गलत वेबसाइटें या प्रोफ़ाइलें दिखाई जा रही हैं
  • आपको यह गड़बड़ी मिलती है कि इस नॉलेज पैनल को कोई दूसरा व्यक्ति पहले से ही मैनेज कर रहा है. साथ ही, आपने अपनी टीम से पूछ लिया है कि किसके पास पहले से ऐक्सेस हो सकता है

जुड़े हुए खाते में गड़बड़ी

अगर आपको यह गड़बड़ी मिलती है कि आप किसी जुड़े हुए खाते में साइन इन नहीं हैं, तो पक्का करें कि आप साइट या प्रोफ़ाइल से जुड़े सही Google खाते का इस्तेमाल कर रहे हैं. आप नीचे दिया गया कोई भी तरीका आज़मा सकते हैं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9306963634411980447
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5068804
false
false