Google Kids Space को सेट अप करना

अपने बच्चे के डिवाइस पर Google Kids Space को सेट अप किया जा सकता है. इससे उसे कुछ नया बनाने, खोजने, और सीखने में मदद मिलेगी. Google Kids Space को Android टैबलेट पर इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें ऐप्लिकेशन, किताब, और वीडियो के सुझाव मिलते हैं. ये सुझाव आपके बच्चे की उम्र और दिलचस्पी को ध्यान में रखकर दिए जाते हैं.

Google Kids Space को सेट अप करने के लिए ज़रूरी शर्तें

Google Kids Space इन डिवाइसों पर काम करता है

इन मैन्युफ़ैक्चरर के टैबलेट पर Google Kids Space पहले से इंस्टॉल होता है:

  • Lenovo
  • Medion
  • Multilaser
  • Nokia
  • onn.
  • Pixel

ध्यान दें: ऐसा हो सकता है कि आपके देश या इलाके में टैबलेट बनाने वाली कुछ कंपनियों के नाम इस सूची में शामिल न हों. अन्य कंपनियों के टैबलेट पर भी Google Kids Space पहले से इंस्टॉल हो सकता है. यह जानने के लिए कि किन डिवाइसों पर यह सुविधा पहले से इंस्टॉल होती है, डिवाइस के बॉक्स या वेबसाइट पर "इसमें Google Kids Space पहले से मौजूद है" बैज ढूंढें.

Google Kids Space को सेट अप करना

अगर आपके डिवाइस पर Kids Space पहले से इंस्टॉल है, तो उसे सेटअप करने के लिए नीचे दिया गया तरीका अपनाएं. अगर ऐसा नहीं है, तो Google Play से Google Kids Space को डाउनलोड और इंस्टॉल करें. देखें कि आपके डिवाइस पर Google Kids Space काम करता है या नहीं.

  1. अपना डिवाइस चालू करें और उसे वाई-फ़ाई से कनेक्ट करें.
  2. जब आपसे पूछा जाए कि डिवाइस का इस्तेमाल कौन करेगा, तब मेरा बच्चा पर टैप करें.
    • अगर आपने टैबलेट को पहले सेट अप किया था, तो Google Kids Space पर टैप करें.
  3. अपने बच्चे के मौजूदा Google खाते में साइन इन करें या अपने बच्चे का नया Google खाता बनाने के लिए, स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.
  4. सेट अप करें पर टैप करें.
  5. अपने बच्चे के लिए, Google Kids Space की सेटिंग में बदलाव करें.
    • चुनें कि आपके बच्चे को Google Kids Space के सुझाए गए ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने के लिए, आपकी अनुमति की ज़रूरत होगी या नहीं.
    • यह भी चुनें कि सुझाए गए उन ऐप्लिकेशन को छिपाना है या नहीं जिनमें विज्ञापन दिखाए जाते हैं.
  6. स्वीकार करें पर टैप करें.
  7. डिवाइस पर इंस्टॉल की गई सेटिंग और ऐप्लिकेशन की समीक्षा करने के बाद, अपने बच्चे के साथ मिलकर उसकी पसंद के विषय चुनें और एक अवतार बनाएं.
  8. हो गया पर टैप करें.

Google Kids Space को चालू करना

होम स्क्रीन से:

  1. Google Kids Space पर टैप करें.
  2. स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.

सेटिंग से:

  1. सेटिंग सेटिंगइसके बादडिजिटल वेलबीइंग और माता-पिता के कंट्रोल पर जाएं.
  2. Google Kids Space पर टैप करें.
  3. स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.

ध्यान दें: अगर आपने पहले साइन इन किया था और अब आपको पुरानी सेटिंग लागू नहीं करनी हैं, तो पुरानी सेटिंग इस्तेमाल करें वाले बॉक्स से सही का निशान हटाना न भूलें.

Google Kids Space को बंद करना

  1. Google Kids Space की होम स्क्रीन पर जाएं. इसके बाद, माता-पिता के लिए मेन्यू को दबाकर रखें.
  2. Kids Space से बाहर निकलें पर टैप करें.
  3. आप माता या पिता हैं, इसकी पुष्टि करने के लिए अपने Google खाते का पासवर्ड डालें.
  4. चुनें कि आपको ये काम करने हैं या नहीं:
    • इस स्क्रीन पर दी गई जानकारी पढ़ना
    • आने वाले समय में साइन इन करने के लिए, माता-पिता के Google खाते का पासवर्ड ज़रूरी करना
  5. बंद करें पर टैप करें.

ध्यान दें: अगर आपका खाता 30 दिनों से ज़्यादा समय तक बंद रहता है, तो आपके बच्चे को सेटिंग की प्राथमिकताएं फिर से चुननी होंगी.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15831060518011648196
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false