Google Kids Space के टैब इस्तेमाल करना

Google Kids Space के टैब से, आपका बच्चा अपनी पसंद के हिसाब से कॉन्टेंट खोज सकता है.

अहम जानकारी: किताबें और वीडियो कॉन्टेंट सभी इलाकों के लिए उपलब्ध नहीं है. वीडियो कॉन्टेंट, YouTube Kids ऐप्लिकेशन की उपलब्धता पर निर्भर करता है. किताबों के लिए, Google Play Books ऐप्लिकेशन की ज़रूरत होती है. आपको Google Kids Space में पढ़ें, देखें, और बनाएं टैब उन इलाकों में नहीं दिखेंगे जिनके लिए कॉन्टेंट उपलब्ध नहीं है. ऐप्लिकेशन, किताबों, और वीडियो कॉन्टेंट की उपलब्धता, बिना किसी सूचना के बदली जा सकती है.

टैब पर नेविगेट करना

हर टैब को इस तरह से सेट अप किया गया है कि बच्चे अपनी पसंद का कॉन्टेंट आसानी से ढूंढ सकें.

  • हाल ही में खोला गया कॉन्टेंट: बच्चे हर टैब के “जारी रखें” सेक्शन में, हाल ही में खोला गया कॉन्टेंट देख सकते हैं.
  • पसंदीदा कॉन्टेंट की जानकारी देने वाला बार: “जारी रखें” के ठीक नीचे, “पसंदीदा कॉन्टेंट की जानकारी देने वाला” बार, बच्चों के पसंदीदा विषयों से जुड़े कॉन्टेंट के सुझाव देता है.
    • सलाह: किसी विषय के हिसाब से सुझाए गए ऐप्लिकेशन और कॉन्टेंट पाने के लिए उस विषय पर टैप करें.
  • मेरी चीज़ें: डाउनलोड किया गया कॉन्टेंट देखने के लिए, सबसे ऊपर बाईं ओर, मेरी चीज़ें पर टैप करें.
खोजें: किसी खास विषय को खोजने के लिए, सबसे ऊपर दाईं ओर, खोजें पर टैप करें. Google Kids Space पर खोजने का तरीका जानें.
पसंदीदा विषय अपडेट करना

समय के साथ आपके बच्चे की पसंद बदल सकती हैं. बच्चे जब चाहें, तब अपनी रुचियां अपडेट कर सकते हैं.

  1. 'खेलें', 'देखें', 'पढ़ें' या 'बनाएं' टैब में, रुचि आइकॉन के सबसे दाईं ओर स्क्रोल करें.
  2. पसंदीदा विषय अपडेट करें पर टैप करें.
  3. अपने बच्चे को उसकी पसंद की कैटगरी पर टैप करने में मदद करें. साथ ही, उन कैटगरी से चुने हुए का निशान हटाएं जिनमें अब उनकी दिलचस्पी नहीं है.
  4. हो गया पर टैप करें.
Google Kids Space में कॉन्टेंट जोड़ना

Google Kids Space में जो कॉन्टेंट उपलब्ध नहीं है उसे जोड़ने के लिए, माता-पिता Google Play Store के ज़रिए ज़्यादा ऐप्लिकेशन और किताबें जोड़ सकते हैं.

  1. सबसे नीचे दाईं ओर, ‘माता-पिता’ मेन्यू को दबाकर रखें.
  2. ज़्यादा ऐप्लिकेशन जोड़ें इसके बाद Google Play पर जाएं पर टैप करें.
  3. ऐसी किताबें या ऐप्लिकेशन खोजें जिन्हें Google Kids Space में जोड़ना है. उन आइटम को जोड़ने से पहले, आपको उन्हें डाउनलोड करने की अनुमति देनी होगी. साथ ही, पैसे देकर खरीदे जाने वाले कॉन्टेंट की खरीदारी के अनुरोध को स्वीकार करना होगा.
    • “मेरी चीज़ें” में जाकर, उन ऐप्लिकेशन और किताबों को देखा जा सकता है जिन्हें आपने जोड़ा है

सलाह: किताबों को फ़ैमिली लाइब्रेरी से शेयर करने के दौरान, Google Kids Space में भी जोड़ा जा सकता है.

Google Kids Space में कॉन्टेंट चुनने का तरीका

Google Kids Space में कॉन्टेंट को अलग-अलग तरीके से चुना जाता है.

  • ऐप्लिकेशन: Google Kids Space, इन टैब में उन ऐप्लिकेशन के सुझाव देता है जो Teacher Approved प्रोग्राम में शामिल होते हैं. माता-पिता ऐसे ऐप्लिकेशन भी जोड़ सकते हैं जिनका अनुभव वे अपने बच्चों को कराना चाहते हैं. Teacher Approved प्रोग्राम में शामिल ऐप्लिकेशन के बारे में ज़्यादा जानें.
    • अहम जानकारी: Google Kids Space में कोई ऐप्लिकेशन डाउनलोड करने पर, उसे Teacher Approved प्रोग्राम में शामिल माना जाता है. अगर Play Store जैसे किसी दूसरे प्लैटफ़ॉर्म से कोई ऐप्लिकेशन डाउनलोड किया जाता है, तो हो सकता है कि वह Teacher Approved प्रोग्राम में शामिल न हो.
  • किताबें: किताबों को विशेषज्ञ चुनते हैं.
  • वीडियो: इस तरह के वीडियो बनाने के लिए, कई मानदंडों को ध्यान में रखा जाता है. जैसे- उपयोगकर्ता का इनपुट, मानवीय समीक्षा, लोकप्रियता, और बच्चों की उम्र के हिसाब से सही कॉन्टेंट.

अहम जानकारी:

Google Kids Space के टैब एक्सप्लोर करना

खेलें टैब

खेलें टैब में, बच्चों के डिवाइस पर पहले से इंस्टॉल किए गए ऐप्लिकेशन दिखेंगे. साथ ही, Google Kids Space के सुझाए गए ऐसे ऐप्लिकेशन भी दिखेंगे जिन्हें बिना किसी शुल्क के इंस्टॉल किया जा सकता है. Teacher Approved प्रोग्राम में शामिल ऐप्लिकेशन के बारे में ज़्यादा जानें.

आपके पास अपने बच्चे को Google Kids Space से, Teacher Approved प्रोग्राम में शामिल ऐप्लिकेशन को बिना किसी शुल्क के डाउनलोड और इंस्टॉल करने की अनुमति देने का विकल्प होता है. इसकी जगह, किसी ऐप्लिकेशन को इंस्टॉल करने के लिए माता-पिता की अनुमति ज़रूरी है विकल्प भी चुना जा सकता है. आपके पास Google Kids Space के सुझाए गए ऐप्लिकेशन के अलावा, Google Play Store से भी ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने का विकल्प होता है. इसके लिए, 'माता-पिता' मेन्यू में जाएं.

खेलें टैब में उपलब्ध ऐप्लिकेशन को चुनने का तरीका

Google Kids Space पर मौजूद ऐप्लिकेशन को शिक्षकों के साथ ही ‘बच्चों की शिक्षा और मीडिया’ के विशेषज्ञों ने मंज़ूरी दी है. सोच-समझकर डिज़ाइन किए गए, मज़ेदार, और उम्र को ध्यान में रखकर बनाए गए ऐप्लिकेशन को ही मंज़ूरी मिलती है.

Google Kids Space, बच्चों की उम्र के हिसाब से ऐप्लिकेशन का सुझाव देता है. आपके बच्चे को जो ऐप्लिकेशन दिखेंगे वे उसके Google खाते में बताई गई उम्र के हिसाब से तय होंगे.

ऐप्लिकेशन जोड़े या हटाए जाने पर, हमारे Teacher Approved प्रोग्राम में शामिल ऐप्लिकेशन की सूची को समय-समय पर अपडेट किया जाता है. ऐप्लिकेशन की उपलब्धता बिना किसी सूचना के बदल सकती है. Teacher Approved प्रोग्राम में शामिल ऐप्लिकेशन के कलेक्शन से हटाए गए ऐप्लिकेशन, आपके बच्चे के डिवाइस से अपने-आप नहीं मिटेंगे. अगर अपने बच्चे को Google Kids Space से हटाए गए किसी ऐप्लिकेशन का ऐक्सेस नहीं देना है, तो उस ऐप्लिकेशन को Google Kids Space या Family Link की मदद से ब्लॉक किया जा सकता है.

किसी ऐप्लिकेशन को हटाना

अहम जानकारी: अगर Google Kids Space से किसी ऐप्लिकेशन को हटाया जाता है, तो वह बच्चे के डिवाइस से भी अनइंस्टॉल हो जाता है.

  1. Google Kids Space में, उस ऐप्लिकेशन को दबाकर रखें.
  2. ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद अनइंस्टॉल करें इसके बाद ठीक है पर टैप करें.

टैब में किसी ऐप्लिकेशन को ब्लॉक करना

अहम जानकारी: अगर टैब में किसी ऐप्लिकेशन को ब्लॉक किया जाता है, तो वह Google Kids Space से हट जाता है, लेकिन डिवाइस से नहीं.

  1. Google Kids Space में, उस ऐप्लिकेशन को दबाकर रखें.
  2. ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद ब्लॉक करें इसके बाद ठीक है पर टैप करें.
पढ़ें टैब

अहम जानकारी: Google Kids Space का इस्तेमाल पहली बार करने पर, माता-पिता को Google Play Books सेट अप करने की सूचना दिखती है.

इलाके के हिसाब से, ‘पढ़ें टैब’ में बच्चे ऐसी किताबें बिना किसी शुल्क के ऐक्सेस कर सकते हैं जिन्हें विशेषज्ञों ने चुना है. बच्चे, Google Play Books से खरीदी गई किताबों या अपनी फ़ैमिली लाइब्रेरी में जोड़ी गई बच्चों की किताबों को भी ऐक्सेस कर सकते हैं.

पढ़ें टैब में किताबों को चुनने का तरीका

पढ़ें टैब के "सभी" सेक्शन और पसंद के मुताबिक फ़िल्टर में शामिल कॉन्टेंट, Google Play Books से लिया गया होता है. यह Google Kids Space पर बच्चों के लिए बिना किसी शुल्क के उपलब्ध होता है. Google Kids Space के उपयोगकर्ताओं के लिए फ़िलहाल जो किताबें उपलब्ध हैं उन्हें विशेषज्ञों ने चुना है. इनमें से कुछ किताबों का लाइसेंस, पब्लिशर से खास तौर पर Google Kids Space के लिए लिया गया है. इन किताबों को किसी अन्य प्लैटफ़ॉर्म पर ऐक्सेस करने के लिए पैसे चुकाने होंगे.

पढ़ें टैब का कॉन्टेंट, इलाके के हिसाब से बदलता है. पढ़ें टैब के "मेरी किताबें" सेक्शन में वे किताबें शामिल होती हैं जो आपके बच्चे को Google Play Books या फ़ैमिली लाइब्रेरी से मिलती हैं. बच्चा "सभी" सेक्शन में मौजूद जिन किताबों को खोलेगा वे अपने-आप "मेरी किताबें" में जुड़ जाएंगी.

अहम जानकारी: उम्र के हिसाब से सही जानकारी, लिखाई और तस्वीरों की क्वालिटी, और विविधता जैसे फ़ैक्टर के आधार पर किताब की क्वालिटी तय करने में मदद मिलती है.

पढ़ने के विकल्प

जब बच्चे Google Kids Space में किताबें खोलते हैं, तो वे अलग-अलग विकल्पों में से किसी एक को चुन सकते हैं.

  • खुद से पढ़ें: किताब को बिना किसी मदद के पढ़ें.
  • प्रैक्टिस: किताब को ज़्यादा मदद के साथ पढ़ें. प्रैक्टिस पर टैप करें.
  • सुनें: किताब को ज़ोर से पढ़कर सुनाया जाता है. पढ़ें पर टैप करें.
  • अभी नहीं: किताब के अगले पेज पर जाएं. पेज पर टैप करें.
  • मार्क करें: किसी भी पेज को बुकमार्क करें, ताकि बाद में आसानी से उस पर वापस आ सकें. बच्चे, प्रोग्रेस बार के पास बुकमार्क देख सकते हैं.
  • बच्चों के हिसाब से सही डिक्शनरी: Google Kids Space में, उम्र के हिसाब से सही डिक्शनरी बनाई गई है:
    • डिक्शनरी को खोलने के लिए, किताब के किसी शब्द पर टैप करें. इसके बाद, सवाल के निशान पर टैप करें.

फ़ैमिली लाइब्रेरी से Google Kids Space में किताबें जोड़ना

पहला चरण: Play की सेटिंग में जाकर फ़ैमिली लाइब्रेरी चालू करना

ज़रूरी जानकारी:  अगर आप किसी फ़ैमिली ग्रुप में शामिल नहीं हैं, तो आपको पहले एक फ़ैमिली ग्रुप बनाना होगा.

  1. Google Play ऐप्लिकेशन Google Playखोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, प्रोफ़ाइल आइकॉन पर टैप करें.
  3. सेटिंग इसके बाद परिवार इसके बाद फ़ैमिली लाइब्रेरी के लिए साइन अप करें पर टैप करें.
  4. फ़ैमिली लाइब्रेरी सेट अप करने के लिए, स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें. 

दूसरा चरण: फ़ैमिली लाइब्रेरी से किताबें जोड़ना

  1. सबसे नीचे दाईं ओर, 'माता-पिता' मेन्यू पर टैप करें.
  2. Play Store ऐप्लिकेशन Google Play इसके बाद ज़्यादा ऐप्लिकेशन जोड़ें इसके बाद Google Play पर जाएं पर टैप करें.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर, प्रोफ़ाइल आइकॉन इसके बाद लाइब्रेरी इसके बाद किताबें पर टैप करें.
  4. उस किताब पर टैप करके रखें जिसे जोड़ना है.
  5. पॉप-अप मेन्यू में जाकर, फ़ैमिली लाइब्रेरी में जोड़ें पर टैप करें.

सलाह: Family Link लाइब्रेरी के बारे में ज़्यादा जानें.

Google Kids Space से किताबें हटाना

  1. सबसे नीचे दाईं ओर, 'माता-पिता' मेन्यू पर टैप करें.
  2. Play Store ऐप्लिकेशन Google Play इसके बाद ज़्यादा ऐप्लिकेशन जोड़ेंइसके बाद Google Play पर जाएं पर टैप करें.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर, प्रोफ़ाइल आइकॉन इसके बाद लाइब्रेरी किताबें पर टैप करें.
  4. उस किताब पर टैप करके रखें जिसे हटाना है.
  5. पॉप-अप मेन्यू में जाकर, डाउनलोड की गई किताब हटाएं पर टैप करें.
देखें टैब

इस टैब में बच्चे, सुझाए गए YouTube Kids वीडियो ऐक्सेस कर सकते हैं. इन वीडियो के सुझाव, इलाके के हिसाब से दिए जाते हैं.

अहम जानकारी: आपको YouTube Kids सेट अप करना होगा, ताकि आपका बच्चा ‘देखें टैब’ में वीडियो देख सके. YouTube Kids का ऐक्सेस बंद करने पर, आपको इस टैब में कोई वीडियो नहीं दिखेगा. इस टैब में “ब्लॉक किया गया” मैसेज दिखेगा. इस ऐप्लिकेशन का ऐक्सेस चालू होने पर, देखें टैब खोलते ही बच्चों को स्क्रीन पर सबसे ऊपर वीडियो दिखते हैं.

जब बच्चे किसी वीडियो को देखने के लिए उस टैप करते हैं, तो उन्हें YouTube Kids पर ले जाया जाता है. इसके बाद, उन्हें स्क्रीन पर सबसे नीचे मौजूद नेविगेशन बार की मदद से, Google Kids Space पर वापस जाना होता है.

वीडियो को हटाना या ब्लॉक करना

वीडियो को हटाने का तरीका:

  1. मेरी चीज़ें पर टैप करें.
  2. जिस वीडियो को हटाना है उस पर टैप करके रखें.
  3. ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद अनइंस्टॉल करें इसके बाद ठीक है पर टैप करें.

वीडियो को ब्लॉक करने का तरीका:

  1. मेरी चीज़ें पर टैप करें.
  2. जिस वीडियो को ब्लॉक करना है उस पर टैप करके रखें.
  3. ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद ब्लॉक करें इसके बाद ठीक है पर टैप करें.
बनाएं टैब

बच्चे, इस टैब में सुझाए गए ऐसे YouTube Kids वीडियो ऐक्सेस कर सकते हैं जो उन्हें प्रैक्टिस करके सीखने में मदद करते हैं. इन वीडियो के सुझाव, इलाके के हिसाब से दिए जाते हैं. आपको YouTube Kids सेट अप करना होगा, ताकि आपका बच्चा 'बनाएं टैब’ का कॉन्टेंट ऐक्सेस कर सके.

अहम जानकारी: आपको YouTube Kids सेट अप करना होगा, ताकि आपका बच्चा ‘बनाएं टैब’ में वीडियो देख सके. YouTube Kids का ऐक्सेस बंद करने पर, आपको इस टैब में कोई वीडियो नहीं दिखेगा. इस टैब में “ब्लॉक किया गया” मैसेज दिखेगा.

जब कोई बच्चा किसी वीडियो को देखने के लिए उस टैप करता है, तो उसे YouTube Kids पर ले जाया जाता है. उसके बाद, स्क्रीन पर सबसे नीचे मौजूद नेविगेशन बार की मदद से, उस बच्चे को Google Kids Space पर वापस जाना होता है.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15831060518011648196
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false