मुझे ग्रुप में शामिल होने में समस्या आ रही है

अगर किसी ग्रुप में शामिल होने के लिए मिले ईमेल न्योते को स्वीकार करते समय आपको कोई गड़बड़ी का मैसेज मिलता है, तो इसकी कई वजहें सकती हैं. 

आपने किसी गलत न्योते के लिंक पर क्लिक किया हो

हो सकता है कि Google Groups से वह ग्रुप मिटा दिया गया हो. मिटाए गए ग्रुप में कोई भी व्यक्ति शामिल नहीं हो सकता. 

आपको भेजा गया न्योता रद्द कर दिया गया हो या आप पर पाबंदी लगा दी गई हो

अगर आपके लिए किसी ग्रुप में शामिल होने पर पाबंदी लगा दी गई है, तो न्योता स्वीकार करते समय आपको गड़बड़ी का मैसेज मिलेगा. ग्रुप का मालिक या मैनेजर भी आपको भेजा गया न्योता रद्द कर सकता है. दोनों मामलों में, ग्रुप के मालिक या मैनेजर से संपर्क करके पाबंदी हटाने या आपको फिर से न्योता भेजने का अनुरोध करें.

न्योता स्वीकार करने के लिए आपने गलत खाता चुना हो

ग्रुप में शामिल होने के न्योते किसी खास ईमेल पते पर भेजे जाते हैं. किसी दूसरे ईमेल पते का इस्तेमाल करके न्योता स्वीकार करने की कोशिश करने पर आपको गड़बड़ी का मैसेज मिल सकता है. इसमें, कोई दूसरा उपनाम या आपके मालिकाना हक वाला कोई दूसरा खाता भी शामिल है. न्योता स्वीकार करने से पहले पक्का करें कि आपने उस खाते से साइन इन किया है जिसके लिए आपको न्योता भेजा गया है.

आपने ग्रुप में शामिल होने की तय सीमा पूरी कर ली हो

आपको सिर्फ़ 2,000 ग्रुप में डायरेक्ट सदस्य के तौर पर शामिल होने की अनुमति है. अगर आप पहले ही इतने ग्रुप के सदस्य हैं, तो आपको किसी नए ग्रुप में शामिल होने की अनुमति नहीं मिलेगी. किसी एक ग्रुप की सदस्यता छोड़ें और फिर से न्योता स्वीकार करें. सदस्यता के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, Groups की नीतियों और पाबंदियों के बारे में जानें पर जाएं. 

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7027888226604632931
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
50
false
false