कार्यक्रम की नीतियां

हमने अपनी नीतियों की समीक्षा की है, ताकि Ad Grants प्लैटफ़ॉर्म की मदद से, विज्ञापन अनुदान पाने की प्रक्रिया को आसान और बेहतर बनाया जा सके. विज्ञापन दिखाने के लिए, कोई कीमत नहीं देनी पड़ती. विज्ञापन अनुदान पाने वाली सभी संस्थाओं के लिए, नीतियों को पिछली बार 1 जनवरी, 2018 को अपडेट किया गया था. 

ध्यान दें कि हम मुख्य रूप से, प्रॉडक्ट में दिखने वाली सूचनाओं का इस्तेमाल करके, आपको पसंद के मुताबिक सुझाव देते हैं. साथ ही, नियमों के उल्लंघन की सूचनाएं भी इसी के ज़रिए दी जाती हैं.  नीतियों का पालन करने के लिए, अपने खाते में बदलाव करने के बाद, खाता वापस पाने का अनुरोध ऑनलाइन करें

साथ ही, हम लगातार कोशिश कर रहे हैं कि विज्ञापन अनुदान का बेहतर ढंग से इस्तेमाल करने में आपकी मदद कर सकें. Ad Grants के बारे में शुरुआती जानकारी देने वाला हमारा वीडियो और पिछली लाइव स्ट्रीम देखें.  आने वाले समय में होने वाली लाइव स्ट्रीम, स्थानीय इवेंट, जानकारी देने के लिए प्रॉडक्ट में दिखने वाली सूचनाओं, और खास तौर पर आपके लिए बनाए गए सहायता कॉन्टेंट पर नज़र बनाए रखें. इनके ज़रिए हम आपकी मदद कर सकते हैं. आपकी पसंद के मुताबिक सलाह, ऑफ़िस में कामकाज के घंटे की जानकारी, और व्यक्तिगत वर्कशॉप की सुविधा पाने के लिए, Ad Grants टीम के सदस्यों से संपर्क करें. इसके लिए, "ज़रूरत के मुताबिक सहायता और परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए सुझाव" में जाएं. इसके बाद, सूचना की प्राथमिकताएं में अपना पसंदीदा ईमेल पता डालकर ऑप्ट इन करें.  हमारे ऑनलाइन कम्यूनिटी फ़ोरम पर जाकर भी, हमसे संपर्क किया जा सकता है. 

Ad Grants के सभी खातों पर, खास तौर पर Ad Grants के लिए बनी नीतियों के साथ-साथ Google Ads की मानक नीतियां लागू होती हैं.

खोजें
खोज साफ़ करें
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
15315500857515855557
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false