वेबसाइट नीति

आपका संगठन केवल ऐसे वेबसाइट डोमेन का इस्तेमाल कर सकता है जिन्हें विज्ञापन मदद की नामांकन प्रक्रिया या अतिरिक्त वेबसाइट डोमेन अनुरोध फ़ॉर्म के ज़रिए स्वीकार किया गया था. डोमेन नीचे दी गई शर्तों के मुताबिक स्वीकार किए जाते हैं:

  • मालिकाना हक वाली वेबसाइट

    आपके विज्ञापन पर क्लिक करने के बाद, उपयोगकर्ता जिस वेबसाइट पर पहुंचते हैं उसके डोमेन पर आपकी कंपनी का मालिकाना हक होना चाहिए. अगर आप चाहते हैं कि उपयोगकर्ता सीधे दान पेज पर पहुंचें, तो आपकी सामग्री को दान देने के लिए पुष्टि किए गए इनमें से किसी प्रोसेसर पर होस्ट किया जा सकता है. 

  • अच्छी क्वालिटी वाली वेबसाइट
    • आपकी साइट पर आपके संगठन, मिशन और गतिविधियों के बारे में पुख्ता और साफ़-साफ़ जानकारी दी जानी चाहिए. वेबसाइट पर ठीक-ठाक मात्रा में सामग्री, इवेंट और दूसरी चीज़ों के बारे में अपडेट की गई जानकारी, एक सामग्री से दूसरी सामग्री पर जाने के लिए आसान निर्देश, और कॉल-टू-एक्शन बटन भी साफ़ मौजूद होने चाहिए ताकि उपयोगकर्ता को बेहतर अनुभव मिल सके. 
    • आपकी साइट पर मौजूद सामग्री खास तौर पर, आपके संगठन के लिए बनाई गई होनी चाहिए.
    • आपकी वेबसाइट तेज़ी से लोड होनी चाहिए. इस पर ऐसे लिंक नहीं होने चाहिए जो काम न कर रहे हों. साथ ही, आपकी साइट (नए खातों या नए डोमेन के लिए) एचटीटीपीएस से सुरक्षित की गई होनी चाहिए.
  • व्यावसायिक गतिविधि
    • आपकी वेबसाइट का उद्देश्य व्यावसायिक गतिविधि नहीं होना चाहिए. इसमें उत्पादों और सेवाओं की बिक्री, परामर्श, लीड बनाना और रेफ़रल (संभावित ग्राहक) उपलब्ध कराना शामिल है.
    • ऐसी साइटों की अनुमति नहीं है जो कारोबार या फ़ायदे के लिए बनाए गए ब्लॉग / वीडियो ब्लॉग जैसी लगती हैं. 
    • व्यावसायिक गतिविधियां आपके मिशन से जुड़ी हुई होनी चाहिए.
    • अगर आपकी संस्था सेवाओं के लिए शुल्क लेती है, तो आपकी वेबसाइट में सालाना रिपोर्ट जैसे तरीके से इस बारे में जानकारी देनी होगी कि वह रकम का किस तरह इस्तेमाल करती है.
    • आपकी वेबसाइट ऐसा कोई दावा नहीं कर सकती कि परामर्श लेने, सेवा का इस्तेमाल या खरीदारी करने से बेहतर नतीजे ही मिलेंगे.
    • आपके संगठन का एक उद्देश्य लोगों की सेवा करना है, यह सिर्फ़ पैसे देकर सेवा पाने वाले लोगों के लिए नहीं है.
  • वेबसाइट पर खास विज्ञापन दिखाना
    • आपके संगठन की वेबसाइट पर दिखाए जाने वाले विज्ञापन, आपके मिशन के मुताबिक होने चाहिए. साथ ही, इनसे उपयोगकर्ताओं को परेशानी नहीं होनी चाहिए.
    • आपकी वेबसाइट Google AdSense के विज्ञापन या इससे जुड़े विज्ञापन के लिंक होस्ट नहीं कर सकती. आप ज़रूरत पड़ने पर, Android बाज़ार के चुकाए गए पैसे पाने के लिए किसी AdSense खाते से लिंक कर सकते हैं. इसके लिए, यह ज़रूरी है कि आप साइट पर AdSense के विज्ञापन न दिखाते हों.

नया वेबसाइट डोमेन जोड़ने का तरीका

अपने खाते में वेबसाइट के डोमेन जोड़ने या उन्हें अपडेट करने के लिए, वेबसाइट डोमेन का अनुरोध करने के लिए और फ़ॉर्म भरें. आपके अनुरोध की समीक्षा 10 कामकाजी दिनों के अंदर हो जाएगी.

 

अगर किसी खाते से कार्यक्रम की नीतियों का उल्लंघन होता है, तो उसे बिना कोई सूचना दिए अपने आप बंद किया जा सकता है. Google किसी संगठन के आवेदन या भागीदारी को किसी भी समय, किसी भी कारण से स्वीकार या अस्‍वीकार करने और इन ज़रूरी योग्यताओं में किसी भी समय जोड़ने या बदलाव करने का अधिकार सुरक्षित रखता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15246189868183845127
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false