सूचना

"Google Play Movies & TV" टैब सिर्फ़ अमेरिका में उपलब्ध है. Google TV और YouTube पर फ़िल्में/शो खरीदने और किराये पर लेने की सुविधा आपके लिए उपलब्ध रहेगी.

Google TV को ज़्यादा उपयोगी बनाना

आप अपने Google TV डिवाइस को ज़्यादा उपयोगी बनाने के लिए स्क्रीन रीडर, सबटाइटल, ऐक्सेस का तरीका बदलने की सुविधा वगैरह का इस्तेमाल कर सकते हैं.

स्क्रीन रीडर इस्तेमाल करना

  1. Google TV की होम स्क्रीन पर, सेटिंग सेटिंग इसके बाद सुलभता को चुनें.
  2. "सेवाएं" में जाकर, TalkBack इसके बाद चालू करें इसके बाद ठीक है को चुनें.

स्क्रीन रीडर की सेटिंग बदलना

  1. Google TV की होम स्क्रीन पर, सेटिंग सेटिंग इसके बाद सुलभता को चुनें.
  2. "सेवाएं" में जाकर, TalkBack इसके बाद कॉन्फ़िगरेशन को चुनें.
  3. बोलने की आवाज़, कितने शब्दों में जानकारी दी जाए (जैसे, कीबोर्ड इको और इस्तेमाल से जुड़े संकेतों), और पासवर्ड को बोलकर बताने की सुविधा के लिए सेटिंग बदलें.

सलाह: टॉकबैक से जुड़े ज़्यादा विकल्प और सेटिंग खोजने के लिए, (जैसे कि बोलने की रफ़्तार और आवाज़ के उतार-चढ़ाव) सुलभता मेन्यू में जाकर, लिखाई को बोली में बदलना चुनें.

सबटाइटल की सुविधा चालू करना

अहम जानकारी: हो सकता है कि आपने कैप्शन के लिए जो प्राथमिकताएं चुनी हैं वे कुछ ऐप्लिकेशन पर लागू न हों.

  1. Google TV की होम स्क्रीन पर, सेटिंग सेटिंग इसके बाद सुलभता इसके बाद कैप्शन को चुनें.
  2. कैप्शन दिखाने के लिए, डिसप्ले को चालू करें.
  3. अपने पसंदीदा विकल्पों को चुनें.

ज़्यादा कंट्रास्ट वाला टेक्स्ट चालू करना

  1. Google TV की होम स्क्रीन पर, सेटिंग सेटिंग इसके बाद सुलभता को चुनें.
  2. ज़्यादा कंट्रास्ट वाला टेक्स्ट (प्रयोग के तौर पर) चालू करें.

ऐक्सेस का तरीका बदलने की सुविधा को चालू करना

  1. Google TV की होम स्क्रीन पर, सेटिंग सेटिंग इसके बाद सुलभता को चुनें.
  2. "सेवाएं" में जाकर, ऐक्सेस का तरीका बदलें इसके बाद चालू करेंइसके बाद ठीक है को चुनें.

सलाह: Android के लिए, ऐक्सेस का तरीका बदलने की सुविधा का इस्तेमाल करने के बारे में ज़्यादा जानें.

कार्रवाई करने से जुड़ी अवधि की सुविधा चालू करना

आपके पास यह तय करने का विकल्प होता है कि आपके डिवाइस पर मैसेज कितनी देर तक दिखें.

  1. Google TV की होम स्क्रीन पर, सेटिंग सेटिंग इसके बाद सुलभता को चुनें.
  2. कार्रवाई करने से जुड़ी अवधि को चुनें.
  3. सेट करें कि कार्रवाई करने के लिए कहने वाले मैसेज कितनी देर तक दिखें.

बाउंस बटन की सुविधा चालू करना

ज़रूरी जानकारी: इस सुविधा को ऐक्सेस करने के लिए, आपके डिवाइस में Android 16 या इसके बाद का वर्शन होना चाहिए.

  1. Google TV की होम स्क्रीन पर, सेटिंग सेटिंग इसके बाद सुलभता को चुनें.
  2. बाउंस बटन को चालू करें.
    • इससे एक ही बटन को बार-बार दबाने पर, कोई कार्रवाई नहीं होती.
  3. बटन को बार-बार दबाने पर कोई कार्रवाई न हो, इसके लिए ज़रूरी समय चुनें.

कैरेक्टर दोहराने में लगने वाले समय की सुविधा चालू करना

  1. Google TV की होम स्क्रीन पर, सेटिंग सेटिंग इसके बाद सुलभता को चुनें.
  2. कैरेक्टर दोहराने में लगने वाला समय को चुनें.
    • इससे, कीबोर्ड कैरेक्टर को दोहराने में लगने वाले समय में बदलाव किया जा सकता है.
  3. यह तय करें कि कीबोर्ड के किसी बटन को दबाकर रखने पर, उसके कैरेक्टर को दोहराने में कितना समय लगेगा.

सुलभता सुविधा के शॉर्टकट का इस्तेमाल करना

अहम जानकारी: सुलभता सुविधा के शॉर्टकट की मदद से, सुलभता सुविधाओं को तेज़ी से चालू किया जा सकता है. सुलभता सुविधा के शॉर्टकट का इस्तेमाल करने के लिए, आपको पहले उन्हें चालू करना होगा.
सुलभता ऐप्लिकेशन के लिए शॉर्टकट को चालू करने के लिए:
  1. Google TV की होम स्क्रीन पर, सेटिंग सेटिंग इसके बाद सुलभता को चुनें.
  2. सुलभता ऐप्लिकेशन के लिए शॉर्टकट चालू करें को चुनें.
    • डिफ़ॉल्ट रूप से, शॉर्टकट TalkBack की सुविधा चालू कर देता है.
  3. शॉर्टकट में शामिल की गई चीज़ों को बदलने के लिए, शॉर्टकट सेवा चुनें.
  4. कोई विकल्प चुनें.
  5. ठीक है को चुनें.
शॉर्टकट का इस्तेमाल करने के लिए, अपने रिमोट पर वापस जाएं वाले तीर के निशान और नीचे जाएं बटन को एक साथ तीन सेकंड तक दबाकर रखें.

ऐसा कॉन्टेंट ढूंढना जिसमें जानकारी सुनने की सुविधा मौजूद हो

Google को ऐसी फ़िल्में ढूंढने के लिए कहें जिनमें जानकारी सुनने की सुविधा मौजूद है.
  1. शुरू करने के लिए, अपने रिमोट पर Google Assistant बटन Assistant को दबाएं.
  2. इसके बाद, “ऐसी फ़िल्में ढूंढो जिनमें ऑडियो फ़ॉर्मैट में जानकारी मौजूद है” बोलें.
  3. स्क्रीन पर दिख रहे सुझावों में से किसी भी फ़िल्म को चुनें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11723951970805635098
true
खोज मदद केंद्र
false
true
true
true
true
true
5064966
false
false
false
false