Google TV ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल शुरू करना

Google TV ऐप्लिकेशन में, स्ट्रीमिंग सेवाओं के ज़रिए फ़िल्में और टीवी शो देखे जा सकते हैं. साथ ही, इन सेवाओं से मिलने वाले सुझाव भी देखे जा सकते हैं.

Google TV ऐप्लिकेशन को डाउनलोड करें

Google TV ऐप्लिकेशन, आपके Android डिवाइस पर अपने-आप इंस्टॉल हो जाता है.

अगर आपको Google TV ऐप्लिकेशन नहीं मिल रहा है, तो:
  1. Android डिवाइस पर, Google Play स्टोर Google Play खोलें.
  2. Google TV खोजें.
  3. अपडेट करें या इंस्टॉल करें पर टैप करें.

Google TV ऐप्लिकेशन के बारे में ज़्यादा जानना

  • हाइलाइट: आपकी पसंद की फ़िल्मों और शो के बारे में आपको ज़्यादा जानकारी देने के लिए, आपके हिसाब से अहम जानकारी और खबरें मिलती हैं.
  • आपके लिए: इस सेक्शन में, आपके देखे गए कॉन्टेंट और अपने खाते में जोड़ी गई स्ट्रीमिंग सेवाओं के आधार पर सुझाव मिलते हैं.
  • खरीदारी: इस सेक्शन में, वे फ़िल्में दिखती हैं जो किराये पर ली जा सकती हैं या खरीदी जा सकती हैं.
  • आपका कॉन्टेंट: इस सेक्शन में, आपको वे फ़िल्में और शो दिखते हैं जिन्हें आपने ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले किसी भी डिवाइस पर, Google TV, Play Movies & TV या YouTube से पहले से खरीदा हो. इसमें, अपनी वॉचलिस्ट में जोड़ी गई फ़िल्में और शो भी दिख सकते हैं.

Google TV इस्तेमाल करने वाले जिन लोगों के पास ऐप्लिकेशन का 4.27 से पुराना वर्शन है उन्हें सीमित अनुभव मिलता है, जिसमें:

  • आपके पास लाइब्रेरी में पहले से मौजूद कॉन्टेंट को ऐक्सेस करने का विकल्प होता है.
  • सेवाएं मैनेज करें पर क्लिक करने से, डिस्ट्रिब्यूटर की एक खाली सूची, स्पिनर या गड़बड़ी का मैसेज दिखता है.

सलाह: हमारा सुझाव है कि आप ऐप्लिकेशन को अपडेट करें. अगर ऐप्लिकेशन अपडेट नहीं किया जा सकता, तो अपनी मौजूदा खरीदारी को ऐक्सेस करने के लिए, YouTube ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करें.

 

Google TV का विजेट अपनी होम स्क्रीन पर जोड़ना

अहम जानकारी:इनमें से कुछ चरण, सिर्फ़ Android 9 और उसके बाद वाले वर्शन पर काम करते हैं. अपने डिवाइस का Android वर्शन देखने का तरीका जानें.

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट की होम स्क्रीन पर, किसी खाली जगह को दबाकर रखें.
  2. विजेट विजेट पर टैप करें.
  3. Google TV ऐप्लिकेशन खोजें और चुनें.
  4. विजेट को अपनी होम स्क्रीन पर रखने के लिए, उसे दबाकर रखें. 
  5. विजेट को जहां चाहें वहां स्लाइड करें.
  6. इसके बाद, अपनी उंगली को वहां से हटा लें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

Android iPhone और iPad
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6134889511894129584
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5064966
false
false