Google TV ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल शुरू करना

Google TV ऐप्लिकेशन में, स्ट्रीमिंग सेवाओं के ज़रिए फ़िल्में और टीवी शो देखे जा सकते हैं. साथ ही, इन सेवाओं से मिलने वाले सुझाव भी देखे जा सकते हैं.

Google TV ऐप्लिकेशन को डाउनलोड करें

  1. अपने iPhone या iPad पर App Store खोलें.
  2. Google TV खोजें.
  3. पाएं या खोलें पर टैप करें.

Google TV ऐप्लिकेशन के बारे में ज़्यादा जानना

  • हाइलाइट: आपकी पसंद की फ़िल्मों और शो के बारे में आपको ज़्यादा जानकारी देने के लिए, आपके हिसाब से अहम जानकारी और खबरें मिलती हैं.
  • आपके लिए: इस सेक्शन में, आपके देखे गए कॉन्टेंट और अपने खाते में जोड़ी गई स्ट्रीमिंग सेवाओं के आधार पर सुझाव मिलते हैं.
  • आपका कॉन्टेंट: इस सेक्शन में, आपको वे फ़िल्में और शो दिखते हैं जो आपके पास पहले से मौजूद हों या जिन्हें आपने ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले किसी भी डिवाइस पर, Google TV, Play Movies & TV (पहले से), Android TV या YouTube से खरीदा हो या किराये पर लिया हो. इसमें, अपनी वॉचलिस्ट में जोड़ी गई फ़िल्में और शो भी दिख सकते हैं.

अहम जानकारी: iPad और iPhone पर आपके पास, Google TV ऐप्लिकेशन में कॉन्टेंट किराये पर लेने या उन्हें खरीदने का विकल्प नहीं होता है.

इसी विषय से जुड़े लिंक

iPhone और iPad Android
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9704556601951700181
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5064966
false
false