'Google Play स्टोर'
दस लाख से ज़्यादा Android ऐप्लिकेशन और गेम के साथ, Google Play में सभी के लिए कुछ न कुछ है. चाहे आपको गेम खेलना पसंद हो, समाज में सक्रिय रहना अच्छा लगता हो, आप ताज़ा ख़बरों और गपशप की जानकारी रखना चाहते हों, फ़िल्म के टिकट या शेयर खरीदना चाहते हों या सिर्फ़ स्थानीय मौसम का पूर्वानुमान पता करना चाहते हों, Google Play में ऐसे ऐप्लिकेशन और गेम मौजूद हैं जो आपके Android डिवाइस को आपकी पसंद के मुताबिक बनाते हैं.
हम दुनियाभर में Google Play को उपलब्ध कराने के लिए लगातार काम कर रहे हैं, फिर भी हो सकता है कि Google Play के कुछ उत्पाद और सुविधाएं अभी तक आपके देश में उपलब्ध न हों.