सहायता पाने के लिए सबसे सही स्थान का पता लगाएं

अगर आपको कोई ऐप्लिकेशन या अपना डिवाइस इस्तेमाल करने में समस्या आ रही है, तो इस लेख में उस जगह की जानकारी मिलेगी जहां आपको अपनी समस्या हल करने में मदद मिल सकती है. नीचे दी गई सूची में यह खोजें कि आपकी समस्या किससे जुड़ी है. उदाहरण के लिए:

  • अगर आपकी समस्या Facebook ऐप्लिकेशन से जुड़ी है: Facebook
  • अगर आपकी समस्या आपके Samsung डिवाइस से जुड़ी है: Samsung
  • अगर आपकी समस्या Gmail के बारे में है: Gmail
  • अगर आप अपने खाते का पासवर्ड भूल गए हैं: Password
Product & issueWhere to get help

Google खाते में साइन इन नहीं कर पा रहे हैं

  • अपना Google खाता उपयोगकर्ता नाम या पासवर्ड भूल गए हैं.
  • अपने खाते में प्रवेश या उसे एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं.
  • दो चरणों में पुष्टि करने में समस्याएं आ रही हैं.

Google Project Fi

  • बिलिंग और खाता प्रबंधन.
  • Project Fi के लिए साइन अप करें.
  • अपने Project Fi फ़ोन का इस्तेमाल करें.
  • Project Fi से जुड़ी समस्या हल करें.

Google Photos

  • अपनी फ़ोटो और वीडियो खोजें.
  • अपनी फ़ोटो में बदलाव करें.
  • अपनी फ़ोटो गैलरी देखें.

Gmail

  • अपना Gmail ईमेल खाता प्रबंधित करें.
  • अपने ईमेल ढूंढें और व्‍यवस्‍थित करें.
  • Gmail ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करें.

Android

  • Android फ़ोन, टैबलेट या घड़ी का इस्तेमाल कैसे करें.
  • अपने Android डिवाइस की सुरक्षा करें.
  • अपने डिवाइस के निर्माता से सहायता पाएं.

YouTube

  • YouTube पर वीडियो खोजें और देखें.
  • अपना YouTube चैनल और खाता प्रबंधित करें.
  • YouTube Premium और YouTube बिलिंग से जुड़े सवालों के जवाब दें.

Google Chrome वेब ब्राउज़र

  • Google Chrome वेब ब्राउज़र डाउनलोड करें और इस्तेमाल करें.
  • Chrome के लिए ऐप्लिकेशन, एक्‍सटेंशन और प्‍लग-इन.
  • Google Chrome का खोज इतिहास.

Google Assistant

  • Google Assistant से सहायता पाएं.
  • Google Assistant की सेवा पाने का तरीका जानें.

Google Maps

  • Google मानचित्र पर स्थान खोजें या उन्हें एक्सप्लोर करें.
  • दिशानिर्देश पाएं या किसी गंतव्य पर नेविगेट करें.
  • Google Maps को अपनी पसंद के मुताबिक बनाएं.

Google Docs

  • Google दस्तावेज़, स्लाइड, पत्रक और फ़ॉर्म का इस्तेमाल करें.
  • दस्तावेज़, स्प्रैडशीट, फ़ॉर्म वगैरह बनाएं.
  • ऑफ़लाइन काम करें और फ़ाइलें शेयर करें.

Google Drive

  • Google डिस्क क्‍लाउड जगह का उपयोग करें.
  • अपनी फ़ाइलें सहेजें और व्यवस्थित करें.
  • अपने कंप्यूटर पर फ़ाइलें सिंक करें.

Google Search

  • Google पर सामग्री खोजें.
  • खोज नतीजे फ़िल्टर करें.
  • खाेज इतिहास हटाएं या मिटाएं.

डिवाइस से जुड़ी सहायता (फ़ोन, टैबलेट, घड़ियां वगैरह)

  • Android डिवाइस की समस्याओं के लिए, डिवाइस बनाने वाली कंपनियाें से मदद पाएं.
  • Samsung, Huawei, LG, Lenovo, Motorola, Sony, Xiaomi, और दूसरी कंपनियां.

Google से बाहर के ऐप्लिकेशन और गेम (Facebook, WhatsApp, Instagram, Clash Royale वगैरह)

  • ऐप्लिकेशन डेवलपर से सहायता पाएं.
  • Facebook, Whatsapp, Instagram, Clash Royale और अन्य ऐप्लिकेशन व गेम के बारे में सहायता पाएं.
  • सही तरीके से कार्य नहीं कर रहे ऐप्लिकेशन से जुड़ी समस्याएं ठीक करें.
  • इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी की जानकारी अपने खाते में पाएं.

Google My Business

  • Google पर अपने व्यवसाय की लिस्टिंग की पुष्टि करें और उसे अपडेट करें
  • ग्राहकों से जुड़ें

Google Voice

  • Google Voice नंबर पाएं.
  • Google Voice पर कॉल करें और कॉल पाएं.
  • मैसेज, वॉइसमेल वगैरह.

Google Play

  • Google Play Store से ऐप्लिकेशन और गेम ढूंढकर उन्हें डाउनलोड करें.
  • इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी से जुड़ी सहायता पाएं.
  • खरीदारी के रिफ़ंड का अनुरोध करें.
  • किताबें और अन्य डिजिटल कॉन्टेंट खरीदने का तरीका जानें.

Google Earth

  • Google Earth को इस्तेमाल करने का तरीका जानें.
  • अपने पसंदीदा जगहों को सेव करें
  • डेस्कटॉप पर Google Earth Pro को इस्तेमाल करने से जुड़ी सहायता पाएं.

मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी से मदद पाना

  • मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी से, फ़ोन को ऐक्टिवेट करवाने, मोबाइल सेवा, रिसेप्शन, और कॉल की क्वालिटी से जुड़ी मदद पाएं.
  • Verizon, AT&T, T-Mobile, Metro by T-Mobile वगैरह.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12089477070168871113
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
84680
false