Google Play Games के मोबाइल ऐप्लिकेशन पर अपने दोस्तों को ढूंढना

Google Play Games के मोबाइल ऐप्लिकेशन पर दोस्तों को जोड़ा जा सकता है. आप और आपके दोस्त लीडरबोर्ड पर एक-दूसरे से मुकाबला कर सकते हैं, उपलब्धियों की तुलना कर सकते हैं, और साथ मिलकर नए गेम खोज सकते हैं.

दोस्तों के नाम ढूंढना और उन्हें जोड़ना

आप सिर्फ़ उन दोस्तों को खोज सकते हैं जिन्होंने अपने खाते को 'खोजने लायक' पर सेट किया है.

न्योते का लिंक शेयर करना

  1. Google Play Games का मोबाइल ऐप्लिकेशन Play - गेम्स खोलें.
  2. सबसे नीचे, प्रोफ़ाइल profile picture इसके बाद शेयर करें पर टैप करें.

गेमर नाम या ईमेल पते से खोजना

  1. Google Play Games का मोबाइल ऐप्लिकेशन Play - गेम्स खोलें.
  2. सबसे नीचे, प्रोफ़ाइल profile picture पर टैप करें.
  3. अपने गेमर नेम के नीचे, खोज बार में अपने दोस्त का ईमेल पता या गेमर नेम डालें.
  4. न्योता भेजें पर टैप करें.

सुझाए गए दोस्तों की सूची का इस्तेमाल करना

Google Play Games का मोबाइल ऐप्लिकेशन, आपके Google खाते में सेव संपर्कों का इस्तेमाल करके दोस्त बनाने के सुझाव दिखाता है.

  1. Google Play Games का मोबाइल ऐप्लिकेशन Play - गेम्स खोलें.
  2. सबसे नीचे, प्रोफ़ाइल profile picture पर टैप करें.
  3. सबसे नीचे, आपको "आपके संपर्कों में से सुझाए गए दोस्त" दिखेंगे. किसी दोस्त को न्योता भेजने के लिए, दोस्त को जोड़ें पर टैप करें.

सलाह: जब किसी दोस्त को Google Contacts से हटाया जाता है, तो उसे Google Play Games की मोबाइल ऐप्लिकेशन के दोस्तों की सूची से नहीं हटाया जाता. अगर Google Play Games के मोबाइल ऐप्लिकेशन पर वे आपके दोस्त नहीं हैं, तो सुझाव के तौर पर उनके नाम नहीं दिखेंगे.

दोस्त का नाम बदलना

किसी दोस्त को जोड़ने के बाद, आप उसके नाम को बदल सकते हैं. सिर्फ़ आपके पास इन नामों को देखने और इनमें बदलाव करने का विकल्प होता है.

  1. Google Play Games का मोबाइल ऐप्लिकेशन Play - गेम्स खोलें.
  2. सबसे नीचे, प्रोफ़ाइल profile picture पर टैप करें.
  3. किसी दोस्त की प्रोफ़ाइल चुनें.
  4. गेमर नेम के नीचे, अपने दोस्त के नाम पर टैप करें और उसे बदलें.

दोस्तों को हटाना

  1. अपने दोस्त की प्रोफ़ाइल पर जाएं.
  2. सबसे ऊपर, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद दोस्त को हटाएं पर टैप करें.

दोस्तों को सूची से हटाने पर उन्हें सूचना नहीं दी जाती है, लेकिन आपका नाम उनके Play Games के दोस्तों की सूची से हट जाता है.

पक्का करना कि आपके दोस्त आपको ढूंढ पाएं

  1. Google Play Games का मोबाइल ऐप्लिकेशन Play - गेम्स खोलें.
  2. ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद सेटिंग पर टैप करें.
  3. दूसरों को आपके ईमेल पते का इस्तेमाल करके आपकी प्रोफ़ाइल ढूंढने दें को चालू करें.
    • सलाह: यह सुविधा बंद करने पर, आपके दोस्तों को आपको न्योता भेजने के लिए आपके गेमर नाम की ज़रूरत होगी.
  4. दोस्तों के भेजे गए न्योते पाने की सुविधा चालू करें.
    • इस सुविधा को बंद करने के बाद भी दोस्तों को न्योते भेजे जा सकते हैं.

चुनना कि कौन आपकी गेम गतिविधि और दोस्तों की सूची देख सकता है

Google Play Games के मोबाइल ऐप्लिकेशन से, ये काम किए जा सकते हैं:
  • यह तय करना कि कौन आपकी उपलब्धियों, लीडरबोर्ड, और खेले गए गेम की जानकारी को देख पाएगा.
  • यह चुनना कि कौनसे गेम आपके दोस्तों की सूची से गेमर नाम ऐक्सेस कर पाएंगे.

अपनी निजता और अन्य सेटिंग के बारे में ज़्यादा जानें.

अपने दोस्तों के खेले जाने वाले गेम देखना

दोस्तों को जोड़ने के बाद, आपके पास उनके गेम देखने का विकल्प होता है. इसके लिए, ज़रूरी है कि आपके दोस्तों ने गेम शेयर करने की सुविधा चालू की हो.

  1. Google Play Games का मोबाइल ऐप्लिकेशन Play - गेम्स खोलें.
  2. प्रोफ़ाइल profile picture पर टैप करें.
  3. किसी दोस्त की प्रोफ़ाइल चुनें.
  4. नीचे स्क्रोल करके, पता लगाएं कि उन्होंने कौन से गेम खेले हैं.

मिलते-जुलते लेख

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9737859770692068943
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
84680
false
false