ई-बुक के फ़ॉन्ट के साइज़ और रंग वगैरह में बदलाव करना

आप ज़्यादातर ई-बुक के लिए डिसप्ले का रंग बदल सकते हैं. कुछ ई-बुक के लिए, आप फ़ॉन्ट के साइज़, रंग, और वाक्यों की लाइन के बीच की दूरी में भी बदलाव कर सकते हैं.

फ़ॉन्ट को बड़ा करना

  1. अपने iPhone या iPad पर, Google Play Books ऐप्लिकेशन Play Books खोलें.
  2. कोई किताब खोलें.
  3. किताब के हिसाब से:
    • सबसे ऊपर, डिसप्ले सेटिंग Display options इसके बाद टेक्स्ट इसके बाद फ़ॉन्ट का साइज़ बढ़ाएं जोड़ें पर टैप करें.
    • ज़ूम इन करने के लिए, पिंच करके (दो उंगलियों से) स्क्रीन पर फ़ॉन्ट का साइज़ बड़ा करें.

फ़ॉन्ट की स्टाइल, अलाइनमेंट, और वाक्यों की लाइन के बीच की दूरी में बदलाव करना

सलाह: सभी किताबों के लिए ये विकल्प नहीं दिए जाते हैं.

  1. अपने iPhone या iPad पर, Google Play - किताबें ऐप्लिकेशन Play Books खोलें.
  2. कोई किताब खोलें.
  3. सबसे ऊपर, डिसप्ले सेटिंग Display options इसके बाद टेक्स्ट पर टैप करें.
  4. किसी सेटिंग को बदलने के लिए:
    • फ़ॉन्ट की शैली के लिए: किसी टाइपफ़ेस पर टैप करें.
    • वाक्यों की लाइन के बीच की दूरी में बदलाव करने के लिए: लाइन के बीच की दूरी बढ़ाएं जोड़ें या लाइन के बीच की दूरी कम करें जोड़ें पर टैप करें. 
    • टेक्स्ट अलाइनमेंट: डिफ़ॉल्ट, बाएं या जस्टिफ़ाई पर टैप करें.

रंग और स्क्रीन की चमक बदलना

  1. अपने iPhone या iPad पर, Google Play - किताबें ऐप्लिकेशन Play Books खोलें.
  2. कोई किताब खोलें.
  3. सबसे ऊपर, डिसप्ले सेटिंग Display options इसके बाद टोन पर टैप करें.
  4. रंग या स्क्रीन की चमक में बदलाव करना:
    • स्क्रीन की चमक बढ़ाने के लिए, चमक बढ़ाने और घटाने वाले स्केल को खींचें और छोड़ें.
    • रंगों के मिले-जुले सेट में बदलाव करने के लिए, हल्का, गहरा या सेपिया पर टैप करें.

किताबों को रात में आसानी से पढ़ने के लायक बनाना

  1. अपने iPhone या iPad पर, Google Play - किताबें ऐप्लिकेशन Play Books खोलें.
  2. कोई किताब खोलें.
  3. सबसे ऊपर, डिसप्ले सेटिंग Display options इसके बाद टोन पर टैप करें.
  4. नाइट लाइट चालू करें. ऐसा करने से रात के समय स्क्रीन की रोशनी में अपने-आप बदलाव हो जाता है.

किताब पढ़ने से जुड़ी जानकारी देखना

  1. अपने iPhone या iPad पर, Google Play Books ऐप्लिकेशन Play Books खोलें.
  2. कोई किताब खोलें.
  3. किताब पढ़ने से जुड़े आकड़े देखने के लिए, पेज पर कहीं भी टैप करें.
    • किताब पढ़ने से जुड़े आकड़े छिपाने के लिए, फिर से टैप करें.
    • कोई पेज संख्या चुनने के लिए, स्लाइडर का इस्तेमाल करें.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7032137463048842610
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
84680
false
false