ई-बुक के फ़ॉन्ट के साइज़ और रंग वगैरह में बदलाव करना

आप ज़्यादातर ई-बुक के लिए डिसप्ले का रंग बदल सकते हैं. कुछ ई-बुक के लिए, आप फ़ॉन्ट के साइज़, रंग, और वाक्यों की लाइन के बीच की दूरी में भी बदलाव कर सकते हैं.

फ़ॉन्ट को बड़ा करना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Play Books पर जाएं.
  2. कोई किताब खोलें.
  3. सबसे ऊपर, डिसप्ले के विकल्पों लेख रंगीन करें पर क्लिक करें.
  4. फ़ॉन्ट का साइज़ बढ़ाएं पर क्लिक करें.

फ़ॉन्ट की स्टाइल, अलाइनमेंट, और वाक्यों की लाइन के बीच की दूरी में बदलाव करना

जब आप किसी किताब को 'फ़्लोइंग टेक्स्ट' (किताबों को आपकी स्क्रीन के हिसाब से फ़िट करने वाला मोड) के तौर पर देखते हैं, तो आप फ़ॉन्ट की सेटिंग में बदलाव कर सकते हैं. सभी किताबों पर फ़्लोइंग टेक्स्ट की सुविधा नहीं मिलती है.

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Play Books पर जाएं.
  2. कोई किताब खोलें.
  3. सबसे ऊपर, डिसप्ले के विकल्पों लेख रंगीन करें पर क्लिक करें.
  4. किसी सेटिंग को बदलने के लिए:
    • फ़ॉन्ट की स्टाइल: "टाइपफ़ेस" में जाकर, किसी विकल्प पर क्लिक करें.
    • वाक्यों की लाइन के बीच की दूरी में बदलाव करने के लिए: "लाइन की ऊंचाई" में जाकर किसी विकल्प पर क्लिक करें. 
    • टेक्स्ट की अलाइनमेंट के लिए: "जस्टिफ़ाई" में जाकर किसी विकल्प पर क्लिक करें.

किताबों को रात में आसानी से पढ़ने के लायक बनाना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Play Books पर जाएं.
  2. कोई किताब खोलें.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर, डिसप्ले के विकल्प लेख रंगीन करें पर क्लिक करें.
  4. गहरे रंग वाली थीम चालू करें.

किसी शब्द का अनुवाद करना, उसकी परिभाषा देखना या उसे खोजना 

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Play Books खोलें.
  2. कोई किताब खोलें.
  3. कोई शब्द चुनें.
  4. किसी एक विकल्प को चुनें:
    • परिभाषा देखें: अंग्रेज़ी में शब्द की परिभाषा देखें.
    • अनुवाद करें: चुनें कि आपको किस भाषा से किस भाषा में अनुवाद करना है.
    • खोजें: किताब में या वेब पर कोई शब्द खोजें.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7425817149104450377
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
84680
false
false