अपने Play बैलेंस में पैसे जोड़ना

आपके पास चुनिंदा शॉपिंग स्टोर पर नकद देकर, इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी करने या अपने Google Play बैलेंस में पैसे जोड़ने का विकल्प होता है. इसके लिए, शॉपिंग स्टोर पर आपसे अलग से शुल्क लिया जा सकता है.

Currently, you’ll only get this option if: 

देश कार्ड की वैल्यू
जापान 500 जैपनीज़ येन, 1,000 जैपनीज़ येन, 3,000 जैपनीज़ येन, 5,000 जैपनीज़ येन, 10,000 जैपनीज़ येन, 20,000 जैपनीज़ येन, 50,000 जैपनीज़ येन
इंडोनेशिया 10,000 इंडोनेशियन रुपया, 25,000 इंडोनेशियन रुपया, 50,000 इंडोनेशियन रुपया, 1,00,000 इंडोनेशियन रुपया, 1,50,000 इंडोनेशियन रुपया, 3,00,000 इंडोनेशियन रुपया, 5,00,000 इंडोनेशियन रुपया
मलेशिया 10 मलेशियन रिंग्गिट, 20 मलेशियन रिंग्गिट, 50 मलेशियन रिंग्गिट, 100 मलेशियन रिंग्गिट, 200 मलेशियन रिंग्गिट
मेक्सिको 25 मेक्सिकन पेसो, 50 मेक्सिकन पेसो, 100 मेक्सिकन पेसो, 200 मेक्सिकन पेसो, 300 मेक्सिकन पेसो, 600 मेक्सिकन पेसो

वर्चुअल बैंक खाते से पैसे ट्रांसफ़र करके Play क्रेडिट खरीदने का तरीका (सिर्फ़ इंडोनेशिया में)

  1. Google Play Store ऐप्लिकेशन Google Play खोलें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, मेन्यू मेन्यू इसके बाद पेमेंट के तरीके इसके बाद पर टैप करें और Google Play क्रेडिट खरीदें.
  3. कोई रकम चुनें इसके बाद ठीक है पर टैप करें.
  4. आपको पेमेंट कोड के तौर पर एक वर्चुअल खाता नंबर मिलेगा.
  5. अपने बैंकिंग ऐप्लिकेशन, इंटरनेट बैंकिंग या एटीएम मशीन में कोड का इस्तेमाल करके पेमेंट करें.

Buy Play Credit with cash

  1. Google Play ऐप्लिकेशन खोलें Google Play.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, प्रोफ़ाइल आइकॉन पर टैप करें.
  3. इसके बाद, पैसे चुकाना और सदस्यताएं इसके बाद पैसे चुकाने के तरीके इसके बाद पैसे चुकाने का तरीका जोड़ें इसके बाद Google Play क्रेडिट खरीदें पर टैप करें.
  4. स्क्रीन पर दिख रही रकम में से किसी एक को चुनें.
  5. जारी रखें पर टैप करें.
  6. दिखाई जा रही दुकानों में से किसी एक को चुनें.
    • अगर आप पहली बार Play क्रेडिट खरीद रहे हैं, तो अपना नाम और पिन कोड जोड़ें.
  7. पैसे चुकाने का कोड पाएं पर टैप करें.
  8. जिस दुकान को आपने चुना है वहां जाएं और बताए गए निर्देशों का पालन करें.
देश शॉपिंग स्टोर
इंडोनेशिया Alfamart, Alfamidi, Dan+Dan, Indomaret, Lawson
जापान Daily Yamazaki, Family Mart, SeicoMart, Lawson
मलेशिया 7-Eleven
मेक्सिको Oxxo, 7-Eleven

सलाह:

  • Play बैलेंस अपडेट होने और लेन-देन पूरा होने की जानकारी देने वाला ईमेल मिलने में पांच मिनट तक लग सकते हैं.
  • Play बैलेंस देखने के लिए, अपने Google Play बैलेंस में जोड़ें और देखें पर जाएं.
  • मान लें आपने किसी शॉपिंग स्टोर पर कोई आइटम खरीदने के लिए कोड का इस्तेमाल किया और फिर रिफ़ंड का अनुरोध किया. ऐसे में, आपको Google Play से मिलने वाला हर रिफ़ंड, Google Play क्रेडिट के तौर पर दिया जाएगा.

नकद देकर इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी करना

  1. ऐप्लिकेशन में मौजूद वह आइटम ढूंढें जो नकद देकर खरीदना है.
  2. खरीदारी की प्रक्रिया शुरू करें.
  3. {शॉपिंग स्टोर ब्रैंड} पर पैसे चुकाएं इसके बाद कोई स्टोर चुनें पर टैप करें.
    • अगर इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी के लिए शॉपिंग स्टोर में जाकर पहली बार पैसे चुकाए जा रहे हों, तो अपना नाम और पिन कोड डालें.
  4. पैसे चुकाने का कोड पाएं पर टैप करें.
  5. शॉपिंग स्टोर में जाकर, बताए गए निर्देशों का पालन करें.

सलाह: खरीदारी पूरी होने में और लेन-देन पूरा होने की जानकारी वाला ईमेल मिलने में पांच मिनट लग सकते हैं. खरीदे गए आइटम को ऐप्लिकेशन में दिखने में, कुछ घंटे या एक दिन लग सकता है.

Find the code to add cash or cancel your transaction

अगर आपका कोड खो गया है या आपको Play बैलेंस में पैसे जोड़ने के लिए मदद चाहिए, तो अपना ईमेल देखें या नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें. Play बैलेंस में पैसे जोड़ने की प्रक्रिया को रद्द भी किया जा सकता है.

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Play Store ऐप्लिकेशन Google Play खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, प्रोफ़ाइल आइकॉन पर टैप करें.
  3. पेमेंट और सदस्यताएं इसके बाद बजट और इतिहास इसके बाद खरीदारी का इतिहास पर टैप करें.
  4. लेन-देन के विकल्प में जाकर, कोड देखें पर टैप करें.
    • पैसे जोड़ने की प्रक्रिया रद्द करने के लिए, रद्द करें पर टैप करें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
18033891123902525557
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
84680
false
false