Google Play में अपने खर्च के लिए बजट तय करना

Google Play पर किए गए अपने खर्च की जानकारी को देखा और ट्रैक किया जा सकता है. साथ ही, खर्च के लिए बजट को सेट और मैनेज करने की भी सुविधा मौजूद होती है.

बजट को सेट करना

Google Play की आपकी मौजूदा प्रोफ़ाइल में जिस देश का नाम दिया गया है, सिर्फ़ उसी देश की मुद्रा में अपना बजट सेट किया जा सकता है. Google Play में अपने देश का नाम अपडेट करने का तरीका जानें.

अहम जानकारी: बजट की मदद से आप अपने खर्चों पर नज़र रख सकते हैं. तय सीमा से ज़्यादा पैसे खर्च करने पर, आपको इसकी सूचना मिलेगी. आपका खर्च, तय किए गए बजट से ज़्यादा होने पर भी आपके लेन-देन पर रोक नहीं लगाई जाती.

बजट सेट करने के लिए:

  1. अपने Android डिवाइस पर, Google Play Store ऐप्लिकेशन Google Play खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
  3. पेमेंट और सदस्यताएं इसके बाद बजट और इतिहास पर टैप करें.
  4. बजट सेट करें पर टैप करें.
  5. कोई रकम डालें.
  6. सेव करें पर टैप करें.

अगर तय किए गए बजट की सीमा करीब है या पार हो चुकी है, तो आपके खाते से होने वाली हर खरीदारी के लिए, आपको एक मैसेज मिलेगा.

सलाह: आपके Google खाते में, हर महीने के बजट का इतिहास सेव किया जाता है. हालांकि, यह एक साल बाद अपने-आप हट जाता है.

अपने बजट में बदलाव करना

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Play Store ऐप्लिकेशन Google Play खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
  3. पेमेंट और सदस्यताएं इसके बाद बजट और इतिहास पर टैप करें.
  4. बजट में बदलाव करें पर टैप करें.
  5. अपने बजट के लिए रकम चुनें. इसके बाद, सेव करें पर टैप करें.

अपना बजट हटाना

  1. अपने फ़ोन पर, Google Play Store ऐप्लिकेशन Google Play खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
  3. पेमेंट और सदस्यताएं इसके बाद बजट और इतिहास पर टैप करें.
  4. बजट हटाएं पर टैप करें.

अपने खर्च की जानकारी देखना

  1. अपने फ़ोन पर, Google Play Store ऐप्लिकेशन Google Play खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
  3. पेमेंट और सदस्यताएं इसके बाद बजट और इतिहास पर टैप करें.
  4. सबसे ऊपर, यह देखा जा सकता है कि आपने इस महीने में अब तक कितना खर्च किया है.

बजट को सेट करते या हटाते समय आने वाली समस्याएं ठीक करना

अगर आपको बजट को सेट करते या हटाते समय कोई गड़बड़ी मिलती है, तो: 

  1. अपने इंटरनेट या मोबाइल डेटा कनेक्शन की जांच करें.
  2. फिर से कोशिश करें.
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15867563762248974569
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
84680
false
false