Google Play Points में अपना लेवल और उसमें मिलने वाले फ़ायदे देखने का तरीका

जब आप साल भर में पॉइंट इकट्ठा करते हैं, तो आपको एक खास लेवल पर ले जाने के लिए आपके पॉइंट जोड़े जाते हैं. आप जितने ज़्यादा पॉइंट पाते हैं, आपका लेवल उतना ही ज़्यादा बढ़ता है. आपका लेवल जितना ज़्यादा होगा, आपको उतने ही ज़्यादा पॉइंट, फ़ायदे, और सुविधाएं मिलेंगी.

हर देश में Play Points प्रोग्राम की उपलब्धता, इनाम के लेवल, और पॉइंट बढ़ने की दरें अलग-अलग होती हैं. Play Points प्रोग्राम, सभी देशों में उपलब्ध नहीं है.

लेवल के हिसाब से मिलने वाले Google Play पॉइंट और फ़ायदे

लेवल आपके पास # पॉइंट
होने चाहिए
हर 1,000 वॉन खर्च करने पर
मिलने  वाले पॉइंट
अन्य फ़ायदे
ब्रॉन्ज़ 0 - 149 1 पॉइंट
  • लागू नहीं
सिल्वर 150 - 599 1.10 पॉइंट
  • हर हफ़्ते मिलने वाले सिल्वर लेवल के इनाम (50 पॉइंट तक)

गोल्ड 600 - 2,399 1.30 पॉइंट
  • हर हफ़्ते मिलने वाले गोल्ड लेवल के इनाम (100 पॉइंट तक)
प्लैटिनम 2,400 - 14,999 1.60 पॉइंट
  • हर हफ़्ते मिलने वाले प्लैटिनम लेवल के इनाम (500 पॉइंट तक)
  • प्रीमियम सहायता
डायमंड 15,000 से ज़्यादा  2 पॉइंट
  • हर हफ़्ते मिलने वाले डायमंड लेवल के इनाम (1,000 पॉइंट तक)
  • प्रीमियम सहायता

Google Play Points में अपना लेवल देखने का तरीका

यह भी देखा जा सकता है कि आपके पास कितने Google Play पॉइंट हैं, आपको अगले लेवल पर पहुंचने के लिए कितने पॉइंट की ज़रूरत होगी, और आपकी पॉइंट पाने की मूल दर क्या है. इसके अलावा, यह जानकारी भी हासिल की जा सकती है कि अगले लेवल तक पहुंचने के लिए ज़रूरी पॉइंट न मिलने पर आपको अपने मौजूदा लेवल पर कब तक रहना होगा.

एक लेवल से दूसरे लेवल पर जाने का तरीका

जब आप किसी लेवल पर पहुंच जाते हैं, तो अगले साल तक उसी लेवल पर बने रहते हैं. हर साल की शुरुआत में, पिछले साल मिले पॉइंट के आधार पर आपका लेवल बदल सकता है.

यहां एक उदाहरण दिया गया है कि साल 2021 से 2022 में आपका लेवल किस तरह बदल सकता है:

  • साल 2021 में 1 जनवरी से 31 दिसंबर तक, आप गोल्ड लेवल पर पहुंच सकते हैं. अगले साल के खत्म होने तक (31 दिसंबर, 2022) आपका लेवल गोल्ड ही रहेगा, भले ही आपको पॉइंट न मिले हों.
  • साल 2021 में 1 जनवरी से 31 दिसंबर तक, अगर आप:
    • 150 पॉइंट कमाते हैं, तो आप 1 जनवरी, 2022 से सिल्वर लेवल पर शुरू करेंगे. 
    • 600 पॉइंट कमाते हैं, तो आप 1 जनवरी, 2022 से गोल्ड लेवल पर शुरू करेंगे.
    • 3,000 पॉइंट कमाते हैं, तो आप 1 जनवरी, 2022 से प्लैटिनम लेवल पर शुरू करेंगे.

Play Points के प्लैटिनम या डायमंड लेवल वाले उपयोगकर्ताओं के लिए प्रीमियम सहायता

अगर 'Google Play पॉइंट' में आप प्लैटिनम या डायमंड लेवल पर हैं, तो आपको साथ में कई और फ़ायदे मिल सकते हैं. प्लैटिनम या डायमंड लेवल पाने का तरीका जानें.

  • Play से जुड़ी समस्याओं के हल पाने के लिए प्रतीक्षा सूची से आगे बढ़ें. जब आप हमारी सहायता टीम को कॉल करेंगे या उनसे चैट करेंगे, तो आपको अपने-आप प्राथमिकता दी जाएगी और आपको कम इंतज़ार करना पड़ेगा. 
  • अपनी समस्याओं के हल पाने के लिए सहायता टीम के किसी विशेषज्ञ के साथ चैट करें. अगर आप प्लैटिनम या डायमंड लेवल पर हैं, तो आपको तुरंत, इन लेवल के उपयोगकर्ताओं की सहायता करने के लिए बनी खास टीम के किसी एजेंट से जोड़ा जाएगा.

ध्यान दें: Google Play इंतज़ार करने के समय की गारंटी नहीं दे सकता. साथ में मिलने वाले सभी फ़ायदे उपलब्धता के हिसाब से दिए जाएंगे.

 

मिलते-जुलते संसाधन

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15132185732497360527
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
84680
false
false