Google Play Points में अपना लेवल और उसमें मिलने वाले फ़ायदे देखने का तरीका

जब आप साल भर में पॉइंट इकट्ठा करते हैं, तो आपको एक खास लेवल पर ले जाने के लिए आपके पॉइंट जोड़े जाते हैं. आप जितने ज़्यादा पॉइंट पाते हैं, आपका लेवल उतना ही ज़्यादा बढ़ता है. आपका लेवल जितना ज़्यादा होगा, आपको उतने ही ज़्यादा पॉइंट, फ़ायदे, और सुविधाएं मिलेंगी.

हर देश में Play Points प्रोग्राम की उपलब्धता, इनाम के लेवल, और पॉइंट बढ़ने की दरें अलग-अलग होती हैं. Play Points प्रोग्राम, सभी देशों में उपलब्ध नहीं है.

लेवल के हिसाब से मिलने वाले Google Play पॉइंट और फ़ायदे

लेवल # में से पॉइंट  हर 1,500 इंडोनेशियन रुपिया खर्च करने पर मिले पॉइंट अन्य फ़ायदे
ब्रॉन्ज़ 0–299 1 पॉइंट
  • गेम में मौजूद पॉइंट इवेंट
  • किताबें खरीदने पर ज़्यादा पॉइंट पाने की सुविधा
सिल्वर 300–999 1 पॉइंट + 10% बोनस पाएं
  • गेम में मौजूद पॉइंट इवेंट
  • किताबें खरीदने पर ज़्यादा पॉइंट पाने की सुविधा
  • सिल्वर लेवल पर हर हफ़्ते मिलने वाले इनाम
गोल्ड 1,000–4,999 1 पॉइंट + 20% बोनस पाएं
  • गेम में मौजूद पॉइंट इवेंट
  • किताबें खरीदने पर ज़्यादा पॉइंट पाने की सुविधा
  • गोल्ड लेवल पर हर हफ़्ते मिलने वाले इनाम
प्लैटिनम 5,000 या इससे ज़्यादा 1 पॉइंट + 40% बोनस पाएं
  • गेम में मौजूद पॉइंट इवेंट
  • किताबें खरीदने पर ज़्यादा पॉइंट पाने की सुविधा
  • प्लैटिनम लेवल पर हर हफ़्ते मिलने वाले इनाम
  • प्रीमियम सहायता

Google Play Points में अपना लेवल देखने का तरीका

  1. Google Play Store ऐप्लिकेशन Play स्टोर खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, प्रोफ़ाइल फ़ोटो profile picture पर टैप करें.
  3. अपने लेवल के फ़ायदे जानने के लिए, Play पॉइंट इसके बाद ज़्यादा जानकारी ज़्यादा इसके बाद लेवल के फ़ायदे पर टैप करें

इसमें नीचे दी गई चीज़ें शामिल हैं:

  • आपका मौजूदा लेवल.
  • आपको मिलने वाले फ़ायदे.
  • ज़्यादा पॉइंट के साथ अगले लेवल पर पहुंचने की तारीख.
  • आपके पॉइंट पाने की मूल दर.
  • अगले लेवल पर पहुंचने के लिए ज़रूरी पॉइंट.
  • मौजूदा लेवल पर बने रहने का समय.

एक लेवल से दूसरे लेवल पर जाने का तरीका

किसी नए लेवल पर पहुंचने पर, उपयोगकर्ता अगले साल तक उसी लेवल पर बने रहते हैं. हर साल की शुरुआत में, पिछले साल कमाए गए पॉइंट के आधार पर आपका लेवल बदल सकता है.

यहां दिए उदाहरण की मदद से यह समझा जा सकता है कि साल 2022 से 2023 में किस तरह से लेवल में बदलाव हो सकता है:

मान लीजिए कि 1 जनवरी, 2022 से 31 दिसंबर, 2022 तक आप गोल्ड लेवल पर हैं. अगला साल (31 दिसंबर, 2023) खत्म होने तक, आपका गोल्ड लेवल बरकरार रहेगा, भले ही आपको पॉइंट न मिले हों.

साल 2022 में 1 जनवरी से 31 दिसंबर तक, अगर आपके पास नीचे दिए गए पॉइंट हैं, तो:

  • 300 पॉइंट पर 1 जनवरी, 2023 से सिल्वर लेवल शुरू होगा.
  • 600 पॉइंट पर 1 जनवरी, 2023 से गोल्ड लेवल शुरू होगा.
  • 5,000 पॉइंट पर 1 जनवरी, 2023 से प्लैटिनम लेवल शुरू होगा.

Premium support for Play Points users

If you reach the Platinum level in Google Play Points, you get extra support benefits. Learn how to get Platinum status.

  • Jump ahead of the waiting list for Play issues. When you call or chat with our support team, you’re automatically prioritized.
  • Chat with an expert from a dedicated support team. If you have Platinum status, we match you with agents dedicated to Platinum users.

Important: Google Play can't guarantee waiting times. Support benefits are subject to availability.

मिलते-जुलते संसाधन

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5953955630561118462
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
84680
false
false