Google Play Store में पॉइंट का इस्तेमाल करना

आप ये चीज़ें पाने के लिए पॉइंट का इस्तेमाल कर सकते हैं:
  • इन-ऐप्लिकेशन या इन-गेम आइटम
  • इन-ऐप्लिकेशन या इन-गेम आइटम खरीदने पर छूट पाने के लिए कूपन
  • Google Play क्रेडिट
  • Partners Rewards

पॉइंट इस्तेमाल करना

सलाह: अगर किसी आइटम को धूसर कर दिया गया है, तो हो सकता है कि आपके पास उसे खरीदने के लिए ज़रूरत से कम पॉइंट हों. देखें कि आपके पास कितने पॉइंट हैं.

  1. play.google.com पर जाएं.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, प्रोफ़ाइल आइकॉन पर क्लिक करें.
  3. Play पॉइंट and then इस्तेमाल करें पर क्लिक करें.
  4. कोई आइटम, कूपन, Play क्रेडिट चुनें या किसी नेक काम के लिए दान करें.
  5. पॉइंट इस्तेमाल करें पर क्लिक करें.

अगर आप इन-ऐप्लिकेशन या इन-गेम आइटम खरीदने के लिए या किसी नेक काम में मदद करने के लिए पॉइंट इस्तेमाल करते हैं, तो आपको इनका रिफ़ंड नहीं मिलेगा.

Play Points की रिफ़ंड नीतियों के बारे में ज़्यादा जानें

पॉइंट के बदले लिए गए कूपन को ढूंढना और इस्तेमाल करना

इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी करने पर आपको अपने-आप छूट मिल जाती है. ऐसा तब होता है, जब आपकी खरीदारी कूपन की शर्तों को पूरा करती है. पॉइंट के बदले लिए गए किसी भी कूपन को एक साल के बाद इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.

  1. Google Play Store ऐप्लिकेशन Google Play खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
  3. Play पॉइंट पर टैप करें.
  4. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद पॉइंट का इतिहास पर टैप करें.
  1. play.google.com पर जाएं.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, प्रोफ़ाइल आइकॉन पर क्लिक करें.
  3. Play पॉइंट and then इस्तेमाल करें पर क्लिक करें.
  4. इतिहास देखेंand then ऑर्डर का इतिहास पर क्लिक करें.
आपने जो इन-ऐप्लिकेशन या इन-गेम आइटम अपने पॉइंट के बदले लिए थे उन्हें ढूंढना और उनका इस्तेमाल करना
आपने पॉइंट के बदले, जो आइटम लिया था उसे ढूंढने के लिए ऐप्लिकेशन या गेम खोलें.
'Google Play क्रेडिट' के लिए पॉइंट का इस्तेमाल करना
पॉइंट के बदले लिए गए Google Play क्रेडिट को एक साल के बाद इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. जानें कि Google Play क्रेडिट से क्या-क्या खरीदा जा सकता है.
ऑर्डर चेकआउट करते समय पॉइंट इस्तेमाल करना
ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले देशों में, अपने ऑर्डर के लिए इनाम में मिले कुछ पॉइंट इस्तेमाल किए जा सकते हैं. खरीदारी की प्रक्रिया पूरी करने के लिए बाकी पैसे, पेमेंट करने के किसी अन्य तरीके से चुकाए जा सकते हैं. चेकआउट करते समय ऐसा किया जा सकता है. लेन-देन की प्रक्रिया शुरू होने पर, पॉइंट आपके खाते से काट लिए जाते हैं. अगर लेन-देन पूरा नहीं हो पाता है, तो एक से सात दिनों के अंदर पॉइंट आपके खाते में वापस आ जाएंगे. यह इस बात पर निर्भर करता है कि खरीदारी के समय पेमेंट का कौनसा तरीका इस्तेमाल किया गया था.

मिलते-जुलते संसाधन

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12082794527651357364
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
84680
false
false