Google Play Points में शामिल होना

Google Play Points एक इनाम कार्यक्रम है. इसकी मदद से आप 'Google Play स्टोर' पर पॉइंट और इनाम पा सकते हैं.

Google Play Points की मदद से आप:

  • 'Google Play स्टोर' से डिजिटल कॉन्टेंट और इन-ऐप्लिकेशन आइटम की खरीदारी के साथ ही, ऐप्लिकेशन डाउनलोड करने पर पॉइंट पा सकते हैं.
  • छूट के कूपन, इन-ऐप्लिकेशन आइटम या 'Google Play क्रेडिट' पाने के लिए, पॉइंट का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • जैसे-जैसे आपका लेवल बढ़ता है, आपको फ़ायदे, इनाम, और पॉइंट भी उतने ही ज़्यादा मिलते हैं.
आपके देश के हिसाब से यह तय होता है कि आप किस तरह का कॉन्टेंट खरीद सकते हैं और पॉइंट पा सकते हैं.

Google Play पर खर्च किए जाने वाले हर 1 डॉलर के लिए, आपको 1 पॉइंट मिलता है. साल भर में ज़रूरी संख्या में पॉइंट इकट्ठा करके, अगले लेवल पर पहुंचा जा सकता है. ऐसा होने पर, आपको ज़्यादा पॉइंट और फ़ायदे मिलेंगे. जैसे-जैसे आपका लेवल बढ़ेगा, हर खरीदारी पर मिलने वाले पॉइंट बढ़ते जाएंगे. लेवल, फ़ायदों, और सुविधाओं के बारे में ज़्यादा जानें.

आपको इन चीज़ों की ज़रूरत होगी

Google Play Points में शामिल होने के लिए ज़रूरी बातें:

ध्यान दें: देश के हिसाब से, लेवल, उससे मिलने वाले फ़ायदे, और कार्यक्रम की जानकारी अलग-अलग हो सकती है.

Google Play Points में शामिल होना

अपने मोबाइल डिवाइस पर:

  1. Google Play Store ऐप्लिकेशन Google Play खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, प्रोफ़ाइल आइकॉन पर टैप करें.
  3. Play पॉइंट पर टैप करें.
  4. शामिल हों पर टैप करें.

अपने कंप्यूटर पर:

  1. Play Store खोलें.
  2. बाईं ओर, Play पॉइंट पर क्लिक करें.
  3. शामिल हों क्लिक करें.

अगर आपने पैसे चुकाने का कोई तरीका नहीं जोड़ा है, तो आपसे कोई तरीका जोड़ने के लिए कहा जा सकता है.

मिलते-जुलते संसाधन

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2335857902876150300
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
84680
false
false