'Google Play पॉइंट' हासिल करना और उन्हें ट्रैक करना

Play Points में शामिल होने के बाद, अपने रजिस्टर किए हुए Google खाते से Google Play पर की गई खरीदारी के लिए आपको पॉइंट मिलेंगे. आपको Google Play Points में शामिल होने से पहले की गई खरीदारी के लिए पॉइंट नहीं मिलेंगे. 

हर देश में Play Points प्रोग्राम की उपलब्धता, इनाम के लेवल, और पॉइंट बढ़ने की दरें अलग-अलग होती हैं. Play Points प्रोग्राम, सभी देशों में उपलब्ध नहीं है.

पॉइंट पाने का तरीका

  • Play Store पर ऐप्लिकेशन या गेम खरीदना
  • Android डिवाइस से Google One की सदस्यता लेना
  • ऐप्लिकेशन या गेम में खरीदारी करना और सदस्यता लेना
  • Google Play से किताबें खरीदना
    • अहम जानकारी: Play क्रेडिट को ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, फ़्रांस, जर्मनी, ग्रीस, इज़रायल या स्पेन में किताबों के लिए रिडीम नहीं किया जा सकता.
आपके देश के हिसाब से यह तय होता है कि आप किस तरह का कॉन्टेंट खरीद सकते हैं और पॉइंट पा सकते हैं.

पॉइंट के बारे में जानने वाली बातें

  • आपके पास अपने Android डिवाइस, कंप्यूटर, और स्मार्ट टीवी से, Google Play पर की गई खरीदारी के लिए पॉइंट हासिल करने का विकल्प होता है.
  • पॉइंट न तो खरीदे जा सकते हैं और न ही उन्हें कैश में बदला जा सकता है.
  • खातों के बीच या किसी और व्यक्ति को, भले ही वह आपके फ़ैमिली ग्रुप का हिस्सा हो, पॉइंट ट्रांसफ़र नहीं किए जा सकते.
  • अपने खाते से Google Play पॉइंट हासिल करने के बाद किसी दूसरे बिलिंग देश में चले जाने पर, नए बिलिंग देश में न तो आपके पॉइंट इस्तेमाल किए जा सकेंगे और न ही आपका मौजूदा लेवल वहां मान्य होगा.
 

पॉइंट कैसे तय किए जाते हैं

हासिल किए गए पॉइंट का हिसाब लगाने के लिए, आइटम की कीमत को अपने लेवल के पॉइंट पाने की मूल दर से गुणा करें. हासिल किए गए पॉइंट की संख्या को बढ़ाकर या घटाकर पूर्ण संख्या बना दिया जाएगा. अगर किसी इलाके के लिए, आपकी कमाई तय सीमा से कम है, तो हो सकता है कि आपको कोई  पॉइंट न मिले. 

आपको पॉइंट सिर्फ़ आइटम की कीमत के लिए मिलेंगे. इनमें, किसी भी तरह का टैक्स शामिल नहीं है.

उदाहरण के लिए:

ब्रॉन्ज़ लेवल पर सभी खरीदारी के लिए, हर 1 यूरो खर्च करने पर 1 पॉइंट मिलता है. अगर आप 5 यूरो खर्च करते हैं, तो 5 पॉइंट मिलेंगे.

जब आप सिल्वर लेवल पर पहुंचते हैं, तो हर 1 यूरो खर्च करने पर 1.10 पॉइंट मिलते हैं. ऐसे में अगर आप 5 यूरो खर्च करते हैं, तो आपको 5.50 की जगह 6 पॉइंट मिलेंगे.

सलाह: हर साल की शुरुआत में, पिछले साल मिले पॉइंट की संख्या के आधार पर आपका लेवल बदल सकता है. जैसे-जैसे आपका लेवल बढ़ेगा, आपको सभी तरह की खरीदारी के लिए हर 1 कनेडियन डॉलर खर्च करने पर उतने ही ज़्यादा पॉइंट मिलेंगे. लेवल में होने वाले बदलाव के बारे में ज़्यादा जानें.

आप पॉइंट का इस्तेमाल किन कामों के लिए कर सकते हैं

मिले हुए पॉइंट से आपके 'Play पॉइंट' का बैलेंस और लेवल, दोनों बढ़ते हैं.

  • Play पॉइंट का बैलेंस: इन पॉइंट का इस्तेमाल करके, ऐप्लिकेशन और गेम के अंदर खास आइटम अनलॉक करें या 'Google Play क्रेडिट' से इन्हें बदलें. जब आप पॉइंट इस्तेमाल करेंगे या बदलेंगे, तो इन्हें बचे हुए पॉइंट में से काट लिया जाएगा. पिछली बार पॉइंट पाने या इस्तेमाल किए जाने के एक साल बाद, आपको मिले हुए सभी पॉइंट खत्म हो जाएंगे.
  • लेवल में बढ़ोतरी: आपको एक साल में मिले पॉइंट, अगले लेवल की तरफ़ हुई बढ़त के तौर पर गिने जाते हैं. जब आप अपने पॉइंट इस्तेमाल करते हैं, तब आपका लेवल बढ़ने पर भी पॉइंट घटाए नहीं जाते. जब आप किसी लेवल पर पहुंचते हैं, तो अगले साल तक उसी लेवल पर बने रहते हैं.

जब आप किसी खरीदारी को वापस या रद्द करेंगे, तो उस खरीदारी पर मिले हुए सभी पॉइंट, 'Play पॉइंट' के आपके बैलेंस और लेवल की बढ़त से काट लिए जाएंगे.

अपने पॉइंट और उनकी समयसीमा देखना

प्रमोशन की मदद से ज़्यादा पॉइंट पाना

कुछ प्रमोशन से, खास तरह की खरीदारी करने पर आपकी पॉइंट पाने की दर बढ़ जाएगी. खास समयावधि के दौरान, पॉइंट पाने की मौजूदा सबसे ज़्यादा दर के हिसाब से पॉइंट हासिल किए जा सकते हैं.

  • एक ही खरीदारी के लिए कई तरह के प्रमोशन इस्तेमाल नहीं किए जा सकते.
  • प्रमोशन वाले ऑफ़र के लिए, पॉइंट पाने की जो दर तय होती है उसी के हिसाब से पॉइंट मिलते हैं.
  • प्रमोशन और इनके खत्म होने की तारीखें अलग-अलग हो सकती हैं.
  • कुछ प्रमोशन को चालू करने की ज़रूरत पड़ सकती है.
  • कुछ प्रमोशन, एक तय तारीख के बाद खत्म हो सकते हैं. प्रमोशन खत्म होने की तारीख के बाद खरीदारी करने पर, आपको आपके मौजूदा लेवल के लिए तय की गई सामान्य दर के हिसाब से पॉइंट मिलते हैं.
  • कुछ प्रमोशन, चुनिंदा लोगों के लिए ही उपलब्ध होते हैं. इन लोगों को उनकी खरीदारी के इतिहास या Google Play Store ऐप्लिकेशन के साथ उनके इंटरैक्शन के आधार पर चुना जाता है.
  • एक साथ कई खरीदारी वाले प्रमोशन, कुछ खास मुद्राओं के लिए होते हैं. इस तरह के प्रमोशन का फ़ायदा पाने के लिए ज़रूरी है कि खरीदारी उसी मुद्रा में की जाए जिसमें ऑफ़र उपलब्ध हो.
    • उदाहरण: एक साथ कई खरीदारी वाले प्रमोशन के मुताबिक, "50 पॉइंट कमाने के लिए 0.99 डॉलर या उससे ज़्यादा कीमत की पांच खरीदारी करें." इस प्रमोशन फ़ायदा पाने के लिए, सिर्फ़ डॉलर में खरीदारी की जानी चाहिए.
  • ऐप्लिकेशन या गेम इंस्टॉल करने से जुड़े प्रमोशन का फ़ायदा पाने के लिए यह ज़रूरी है कि उसे पहली बार इंस्टॉल किया जा रहा हो. इसके अलावा, अपने खाते में पॉइंट बनाए रखने के लिए आपको अपने फ़ोन पर ऐप्लिकेशन या गेम डाउनलोड करके एक दिन के लिए इंस्टॉल रखना होगा. ऐसा न करने पर, पॉइंट हटा दिए जाएंगे.

सदस्यताएं:

  • अगर आप ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करके सदस्यता खरीदते हैं, तो आपको अपने लेवल के लिए तय सामान्य दर पर पॉइंट मिलते हैं.
  • कुछ प्रमोशन में, चुनिंदा ऐप्लिकेशन और गेम की पहली बार सदस्यता लेने पर ज़्यादा पॉइंट मिल सकते हैं.
  • अगर आप सदस्य के तौर पर किसी ऐप्लिकेशन या गेम को पहली बार इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आप एक ही बार बोनस पॉइंट पा सकते हैं.
  • चुनिंदा ऐप्लिकेशन और गेम की सदस्यता लेने के लिए, आपको पैसे चुकाने के बाद भी पॉइंट मिल सकते हैं.
  • सिर्फ़ Google Play से की गई खरीदारी पर पॉइंट मिलते हैं.

अपने प्रमोशन देखना

  1. Google Play स्टोर ऐप्लिकेशन Google Play खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, प्रोफ़ाइल आइकॉन पर टैप करें.
  3. Play पॉइंट इसके बाद पाएं पर टैप करें.
    • सबसे ऊपर, जिस लेवल पर आप हैं आपको उसके हिसाब से पॉइंट पाने की दर दिखेगी.
    • सबसे नीचे, प्रमोशन और उनके खास ऑफ़र की सूची दिखेगी.

नीचे दिए उदाहरण से यह समझने में मदद मिलेगी कि पॉइंट पाने की खास दर के साथ पॉइंट कैसे गिने जाते हैं:

अमिताभ सिल्वर लेवल पर है और सभी खरीदारी के लिए उसके पॉइंट पाने की मूल दर, हर 1 यूरो पर 1.10 पॉइंट है.
उसे किसी खास गेम के लिए, हर 1 यूरो खर्च करने पर 3 पॉइंट पाने का ऑफ़र मिलता है. खास ऑफ़र में मिलने वाले पॉइंट की दर, उसके पॉइंट पाने की मूल दर से बेहतर है. इसलिए, अमिताभ को गेम में खरीदारी करने के लिए खास ऑफ़र की दर के हिसाब से पॉइंट मिलेंगे.
जब वह खास ऑफ़र के दौरान उस गेम में 1 यूरो खर्च करता है, तो उसे 3 पॉइंट मिलते हैं.

हर हफ़्ते मिलने वाले इनाम रिडीम करना

Play Points में सिल्वर लेवल या इससे ऊपर के लेवल पर, हर हफ़्ते मिलने वाले इनाम के लिए दावा करने पर आपको इनाम मिलेंगे.

ज़रूरी: Google Play में आपके सेट किए गए देश में, हर हफ़्ते दिए जाने वाले इनाम शुक्रवार को रीसेट किए जाते हैं.

  1. Google Play Store ऐप्लिकेशन Google Play खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, प्रोफ़ाइल आइकॉन पर टैप करें.
  3. Play पॉइंट इसके बाद फ़ायदे पर टैप करें.
    • अपने इनाम पर दावा करने के लिएखोलें इसके बाद हर हफ़्ते मिलने वाले इनाम पर दावा करें पर टैप करें. 
    • यह देखने के लिए कि आपने हर हफ़्ते मिलने वाले इनाम को पहले ही रिडीम कर लिया है या नहीं: ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद पॉइंट का इतिहास पर टैप करें.

मिलते-जुलते संसाधन

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10868393681066795543
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
84680
false
false