Play में मौजूद इंस्टैंट ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करना

'Google Play इंस्टैंट' का इस्तेमाल करके, Play Store में मौजूद ऐप्लिकेशन इस्तेमाल किए जा सकते हैं. इसके लिए, उन्हें अपने डिवाइस में इंस्टॉल करना ज़रूरी नहीं है.

इंस्टैंट ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करना 

Play में मौजूद इंस्टैंट ऐप्लिकेशन के काम करने का तरीका

जब आप कोई लिंक टैप करते हैं, तो Google Play यह जांच करता है कि क्या कोई ऐसा ऐप्लिकेशन है जो लिंक खोल सकता है. अगर ऐप्लिकेशन पहले से ही आपके डिवाइस में इंस्टॉल नहीं है, तो इंस्टैंट ऐप्लिकेशन उपलब्ध होने पर Google उसमें लिंक खोल देगा. 
कोई झटपट ऐप्लिकेशन किसी ऐप्लिकेशन के केवल उन भागों को लोड करता है, जिनकी आवश्यकता वर्तमान कार्य करने के लिए होती है. ऐप्लिकेशन के भाग और उनके द्वारा सहेजा गया सभी डेटा अस्थायी रूप से डिवाइस पर जोड़ दिया जाता है. वह डेटा हटाने के लिए, यहां "किसी इंस्टैंट ऐप्लिकेशन के लिए डेटा मिटाएं" को देखें. 
नोट: Play में मौजूद इंस्टैंट ऐप्लिकेशन कभी भी बंद किए जा सकते हैं. ऊपर “इंस्टैंट ऐप्लिकेशन चालू या बंद करें” पर जाकर, दिए गए निर्देशों का पालन करें. 

अपने हाल ही के झटपट ऐप्लिकेशन देखें

आप देख सकते हैं कि आपने हाल ही में किन झटपट ऐप्लिकेशन का उपयोग किया है:
  1. अपने डिवाइस पर, Setting ऐप्लिकेशन सेटिंग खोलें.
  2. Google Google सर्चइसके बाद,इंस्टैंट ऐप्लिकेशन पर जाएं.
  3. किसी भी ऐप्लिकेशन के उपयोग संबंधी अधिक विवरण देखने के लिए उस ऐप्लिकेशन को टैप करें. फ़ोन के खास जानकारी मेन्यू खास जानकारी में, इस्तेमाल किए गए इंस्टैंट ऐप्लिकेशन भी हाल ही में इस्तेमाल किए गए ऐप्लिकेशन की सूची में दिखेंगे.

कोई ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करना

आप किसी झटपट ऐप्लिकेशन को अपने डिवाइस पर इंस्टॉल किए बिना उसका उपयोग कर सकते हैं. अगर आप नियमित रूप से उस ऐप्लिकेशन का उपयोग करना चाहते हैं या ऐप्लिकेशन का उपयोग ऑफ़लाइन करना चाहते हैं, तो आप उसे इंस्टॉल कर सकते हैं. उसे Play स्टोर या इंस्टैंट ऐप्लिकेशन मेन्यू में ढूंढें:  

उसे Google Play स्टोर के माध्यम से इंस्टॉल करें

  1. Google Play Store ऐप्लिकेशन Google Play खोलें.
    • ध्यान दें: play.google.com पर जाकर भी, ऐप्लिकेशन इंस्टॉल किए जा सकते हैं. 
  2. ऐप्लिकेशन को खोजें या ब्राउज़ करें. 
  3. उसे चुनें.
  4. इंस्टॉल करें टैप करें.
  5. अपने डिवाइस पर ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने के लिए स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.  

उसे झटपट ऐप्लिकेशन मेनू से इंस्टॉल करें

  1. अपने डिवाइस पर, Setting ऐप्लिकेशन सेटिंग खोलें.
  2. Google Google सर्चइसके बाद,इंस्टैंट ऐप्लिकेशन पर जाएं.
  3. उस ऐप्लिकेशन पर टैप करें जिसे इंस्टॉल करना है. 
  4. इंस्टॉल करें पर टैप करें. 
  5. अपने डिवाइस में ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने के लिए, स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें. 

किसी विशिष्ट झटपट ऐप्लिकेशन के लिए डेटा साफ़ करें

आप उस झटपट ऐप्लिकेशन के लिए डेटा साफ़ कर सकते हैं जिसका आपने उपयोग किया है:

  1. अपने डिवाइस पर, Setting ऐप्लिकेशन सेटिंग खोलें.
  2. Google Google सर्चइसके बाद,इंस्टैंट ऐप्लिकेशन पर जाएं.
  3. उस इंस्टैंट ऐप्लिकेशन पर टैप करें जिसके लिए आप सेटिंग बदलना चाहते हैं.
  4. ऐप्लिकेशन का डेटा हटाएं पर टैप करें. 

सलाह: आपने जिन ऐप्लिकेशन को अपने Google खाते से जोड़ा है उन्हें मैनेज करने के लिए, आप अपने खाते के पेज पर भी जा सकते हैं. ध्यान दें कि आपने डेवलपर के साथ जो भी जानकारी शेयर की है वह डेवलपर की निजता नीति के तहत आती है. इसलिए, अगर आप इस जानकारी को मैनेज करना चाहते हैं, तो डेवलपर से संपर्क करें. 

झटपट ऐप्लिकेशन के लिए अनुमतियां प्रबंधित करें

इंस्टॉल किए गए किसी ऐप्लिकेशन की तरह, आपके पास इंस्टैंट ऐप्लिकेशन को मिलने वाली अनुमतियों और जानकारी के ऐक्सेस को कंट्रोल करने का विकल्प अब भी है. अपनी अनुमतियां मैनेज करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें. 

झटपट ऐप्लिकेशन में सहायता

अगर आपको Play में मौजूद इंस्टैंट ऐप्लिकेशन में समस्याएं आ रही हैं, तो सहायता पाएं और समस्या का समाधान करें.
 

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10632646363346143377
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
84680
false
false