'Google Play इंस्टैंट' को चालू या बंद करने का तरीका

सेटिंग में जाकर, डिवाइस पर इंस्टैंट ऐप्लिकेशन या वेबसाइट के लिंक को खोलने का तरीका बदला जा सकता है. अगर “वेब लिंक अपग्रेड करें” चालू करके, कुछ लिंक पर क्लिक किया जाता है, तो इंस्टैंट ऐप्लिकेशन खुल सकता है और ऐप्लिकेशन को इंस्टॉल किए बिना उसकी कुछ सुविधाओं का इस्तेमाल किया जा सकता है. अगर यह सेटिंग बंद है, तो लिंक से वेबसाइट खुल जाएगी. इंस्टैंट ऐप्लिकेशन के बारे में ज़्यादा जानें.

  1. Google Play ऐप्लिकेशन Google Play खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, प्रोफ़ाइल आइकॉन पर टैप करें.
  3. सेटिंग इसके बाद सामान्य इसके बाद Google Play इंस्टैंट पर टैप करें.
  4. वेब लिंक अपग्रेड करने की सुविधा को चालू या बंद करें.

सलाह: अगर 'Google Play झटपट' आपकी सेटिंग में नहीं है, तो हो सकता है कि जिस तरह का डिवाइस आप इस्तेमाल कर रहे हैं, यह उसके लिए उपलब्ध न हो.

'झटपट ऐप्लिकेशन' के बारे में ज़्यादा जानें

जब आप किसी ऐप्लिकेशन के लिंक (खोज, ईमेल या विज्ञापनों वगैरह से) पर क्लिक करते हैं, तो कुछ ऐप्लिकेशन 'Google Play झटपट' के साथ खुल सकते हैं. आप इंस्टॉल करने से पहले उन्हें आज़मा सकते हैं. "झटपट ऐप्लिकेशन" की खासियत है कि इन्हें इंस्टॉल किए बिना, आप इनकी कुछ सुविधाएं इस्तेमाल कर पाएंगे.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13030950292816450398
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
84680
false
false