Play Protect से सर्टिफ़ाइड डिवाइस वे होते हैं:
- जिनमें Google से लाइसेंस पा चुके, मालिकाना हक वाले ऐप्लिकेशन मौजूद होते हैं.
- जिन्होंने Android के साथ काम करने से जुड़े टेस्ट पास किए होते हैं.
सिर्फ़ Play Protect से सर्टिफ़ाइड डिवाइसों में Google Play Store ऐप्लिकेशन जैसे Google ऐप्लिकेशन मौजूद होते हैं. अगर आपका डिवाइस Play Protect से सर्टिफ़ाइड नहीं है, तो इसका मतलब है कि Google के पास Android के साथ काम करने से जुड़े डिवाइस के टेस्ट के नतीजों का कोई रिकॉर्ड नहीं है.
अहम जानकारी:- जो डिवाइस Play Protect से सर्टिफ़ाइड नहीं हैं वे असुरक्षित हो सकते हैं.
- जो डिवाइस Play Protect से सर्टिफ़ाइड नहीं हैं, हो सकता है कि उनमें Android के सिस्टम अपडेट या ऐप्लिकेशन के अपडेट न मिल पाएं.
- जो डिवाइस Play Protect से सर्टिफ़ाइड नहीं हैं उनमें मौजूद Google ऐप्लिकेशन, बिना लाइसेंस वाले और Google के असली ऐप्लिकेशन नहीं होते.
- जो डिवाइस Play Protect से सर्टिफ़ाइड नहीं हैं उनमें मौजूद ऐप्लिकेशन और सुविधाएं शायद ठीक से काम न करें.
- जो डिवाइस Play Protect से सर्टिफ़ाइड नहीं हैं, हो सकता है कि उनमें मौजूद डेटा का सुरक्षित तरीके से बैकअप न लिया जा सके.
डिवाइस सर्टिफ़िकेशन की स्थिति की पुष्टि करना
- Google Play Store ऐप्लिकेशन
खोलें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, प्रोफ़ाइल आइकॉन पर टैप करें.
- सेटिंग पर टैप करें.
- यह देखने के लिए कि आपका डिवाइस Play Protect से सर्टिफ़ाइड है या नहीं, इसके बारे में जानकारी पर टैप करें.