अपना गेमप्ले रिकॉर्ड करना और उसे शेयर करना

अपना गेमप्ले रिकॉर्ड करने और उसे शेयर करने के लिए Google Play Games ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करें. खेलते हुए आप अपनी आवाज़ या प्रतिक्रियाएं भी रिकॉर्ड कर सकते हैं.

गेम रिकॉर्ड करने के लिए ज़रूरी है कि आपके डिवाइस में रिकॉर्ड करने की सुविधा हो और वह Android 5.0 या उसके बाद के वर्शन वाला हो. अपने डिवाइस का Android वर्शन देखने और उसे अपडेट करने का तरीका जानें.

अपना गेमप्ले रिकॉर्ड करना

आप 480p एसडी या 720p एचडी में रिकॉर्ड कर सकते हैं. आपके डिवाइस में स्टोरेज के लिए बची जगह के मुताबिक, हम आपको बताएंगे कि आप ज़्यादा से ज़्यादा कितना लंबा वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं.

  1. Play Games ऐप्लिकेशन Play - गेम्स खोलें.
  2. कोई गेम चुनें.
  3. गेम की ज़्यादा जानकारी वाले पेज पर सबसे ऊपर, गेमप्‍ले रिकॉर्ड करें गेमप्‍ले रिकॉर्ड करना पर टैप करें.
  4. वीडियो क्वालिटी सेटिंग इसके बाद अगला चुनें.
  5. लॉन्च करें पर टैप करें. अब एक फ़्लोटिंग वीडियो बबल दिखाई देगा, जिसमें रिकॉर्डिंग की सेटिंग अपने हिसाब से की जा सकती है.
  6. रिकॉर्डिंग शुरू करें रिकॉर्डिंग शुरू करें पर टैप करें.
  7. तीन सेकंड बाद, आपके गेम की रिकॉर्डिंग शुरू हो जाएगी.
  8. रिकॉर्डिंग बंद करने के लिए, फ़्लोटिंग वीडियो बबल को स्क्रीन के बीच में खींचें और छोड़ें और इसे दबाए रखकर बंद करें बंद करना पर ले जाएं.

गेमप्ले के दौरान रिकॉर्डिंग सेटिंग बदलना

फ़्लोटिंग वीडियो बबल पर टैप करें.

  • रिकॉर्डिंग रोकने के लिए, रिकॉर्डिंग रोकें रिकॉर्डिंग बंद करें पर टैप करें.
  • अपने डिवाइस का कैमरा बंद करने के लिए, कैमरा बंद करें कैमरा बंद करना पर टैप करें.
  • अपने डिवाइस का माइक्रोफ़ोन बंद करने के लिए, माइक्रोफ़ोन बंद करें माइक्रोफ़ोन बंद करना पर टैप करें.

अपनी रिकॉर्डिंग की समीक्षा करना, उनमें बदलाव करना, और उन्हें शेयर करना

रिकॉर्डिंग खत्म हो जाने पर, "वीडियो को गैलरी में सेव किया गया" सूचना दिखाई देगी. अपना वीडियो देखने या उसमें बदलाव करने और उसे YouTube पर अपलोड करने के लिए इस सूचना पर टैप करें.

अपना वीडियो देखना

हर बार जब आप अपना गेमप्ले रिकॉर्ड करेंगे, तो आपका वीडियो आपके फ़ोन या टैबलेट की फ़ोटो लाइब्रेरी में अपने-आप सेव हो जाएगा.

  1. Google Photos ऐप्लिकेशन Photos खोलें. अगर आपके पास अभी तक यह ऐप्लिकेशन नहीं है, तो Google Photos डाउनलोड करें.
  2. मेन्यू मेन्यू इसके बाद डिवाइस फ़ोल्डर पर टैप करें.
  3. स्क्रीनकास्ट चुनें.

अपने वीडियो में बदलाव करना और उसे अपलोड करना

अपना वीडियो शेयर करने से पहले, अच्छी तरह देखकर पक्का कर लें कि आपने वीडियो में कोई निजी जानकारी शामिल नहीं की है. यह पक्का कर लेना भी बेहतर होगा कि अपने वीडियो में मौजूद किसी भी सामग्री को शेयर करने के अधिकार आपके पास हैं.

  1. "वीडियो को गैलरी में सेव किया गया" मैसेज पर टैप करें.
  2. 'YouTube वीडियो एडिटर' खोलने के लिए बदलाव करें और YouTube पर अपलोड करें पर टैप करें.
  3. अपने वीडियो में बदलाव करें और उसे YouTube पर अपलोड करें.

वीडियो को YouTube पर अपलोड करने और उसमें बदलाव करने का तरीका जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
534658467592966619
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
84680
false
false