Google Play का इस्तेमाल शुरू करना

आप Google Play स्टोर Google Play में ऐप्लिकेशन और डिजिटल कॉन्टेंट ढूंढकर उन्हें डाउनलोड कर सकते हैं.

Google Play की मदद से क्या-क्या किया जा सकता है

अगर आपको ऐप्लिकेशन खरीदने हैं या डाउनलोड किए गए ऐप्लिकेशन में कुछ खरीदना है, तो पैसे चुकाने का तरीका सेट अप करें.

सभी ऐप्लिकेशन पर इस्तेमाल करने के लिए पैसे चुकाने का तरीका सेट करना

आप पैसे चुकाने के इस तरीके का इस्तेमाल करके, ऐप्लिकेशन खरीद सकते हैं या Google Play से डाउनलोड किए गए किसी भी ऐप्लिकेशन में कोई आइटम खरीद सकते हैं. इसमें ऊपर दिए गए ऐप्लिकेशन भी शामिल हैं. पैसे चुकाने का तरीका जोड़ने पर, आपको अपने-आप हज़ारों किताबों, फ़िल्मों, टीवी शो, और गेम का ऐक्सेस मिल जाएगा. 

  1. अपने Android फ़ोन पर, Google Play के पैसे चुकाने के तरीके पर जाएं.
  2. पैसे चुकाने का तरीका जोड़ें पर टैप करें.
  3. पैसे चुकाने का वह तरीका चुनें जिसे जोड़ना है.
  4. स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.

Google Play से जुड़ी समस्याओं के लिए मदद पाना

अपने खाते से जुड़ी समस्याओं के लिए मदद पाना

Google Play विशेषज्ञ से पूछें

फ़ोरम में ऐसे जानकारों का एक समुदाय हमेशा मौजूद है जो Google Play से जुड़ी समस्याओं को हल करने में मदद कर सकते हैं. पिछली चर्चाएं ब्राउज़ करें या सलाह पाने के लिए अपना सवाल पोस्ट करें. Google Play के सहायता फ़ोरम पर जाएं.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10092275964847667582
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
84680
false
false