आपके पास Play Store पर मौजूद Android ऐप्लिकेशन, गेम, और अन्य कॉन्टेंट को रेटिंग देने और उसकी समीक्षा करने का विकल्प होता है. Google Play Books ऐप्लिकेशन में भी किताबों को रेटिंग दी जा सकती है और उनकी समीक्षा की जा सकती है. अगर आपने Google Play पर किसी कॉन्टेंट की समीक्षा की है, तो वह समीक्षा आपके Google खाते से लिंक कर दी जाती है और सभी लोगों को दिखती है. अगर आपको समीक्षा सार्वजनिक नहीं करनी है, तो आपके पास उसे मिटाने का विकल्प है.
ऐप्लिकेशन को रेटिंग देने और उसकी समीक्षा करने का तरीका
ज़रूरी जानकारी: आपके पास सिर्फ़ उन ऐप्लिकेशन को रेटिंग देने का विकल्प होता है जिन्हें आपने पहले से डाउनलोड और इंस्टॉल किया हो. अगर आपके डिवाइस पर कोई ऐप्लिकेशन डाउनलोड किया जाता है, तो उसे आपके Google खाते से जोड़ दिया जाता है. अगर आपने ऐप्लिकेशन डाउनलोड कर रखा है, लेकिन आपको समीक्षा लिखने का विकल्प नहीं दिख रहा, तो पक्का करें कि आपने सही खाते में साइन इन किया है.
- अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Play स्टोर ऐप्लिकेशन
खोलें.
- वह ऐप्लिकेशन ब्राउज़ करें या खोजें जिसकी आप समीक्षा करना चाहते हैं.
- ज़्यादा जानकारी वाला पेज खोलने के लिए, ऐप्लिकेशन ढूंढें और चुनें.
- ऐप्लिकेशन को रेटिंग देने के लिए: "इस ऐप्लिकेशन को रेटिंग दें" में जाकर, स्टार की संख्या चुनें.
- समीक्षा करने के लिए: 'स्टार रेटिंग' में जाकर, समीक्षा लिखें पर टैप करें.
- समीक्षा लिखने और ज़्यादा जानकारी जोड़ने के लिए, स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.
- पोस्ट करें पर टैप करें.
Google Play Books ऐप्लिकेशन में किताबों को रेटिंग देना और उनकी समीक्षा करना
- अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Play Books ऐप्लिकेशन खोलें.
- उस किताब को ब्राउज़ करें या खोजें जिसकी आपको समीक्षा करनी है.
- ज़्यादा जानकारी वाला पेज खोलने के लिए, किताब के टाइटल को दबाकर रखें.
- “ज़्यादा विकल्प” सेक्शन में:
- किताब को रेटिंग देने के लिए: “इस ई-बुक या ऑडियो बुक को रेटिंग दें” में जाकर, स्टार की संख्या चुनें.
- समीक्षा करने के लिए:
- “स्टार रेटिंग” में जाकर, समीक्षा लिखें पर टैप करें.
- स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.
- पोस्ट करें पर टैप करें.
समीक्षा मिटाने या उसमें बदलाव करने का तरीका
- अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Play Store ऐप्लिकेशन
या Google Play Books ऐप्लिकेशन खोलें.
- उस आइटम के ज़्यादा जानकारी वाले पेज पर जाएं जिसकी आपने समीक्षा की है.
- समीक्षाएं सेक्शन तक स्क्रोल करें.
- बदलाव करने के लिए: अपनी समीक्षा में बदलाव करें पर टैप करें. बदलाव करने के बाद, पोस्ट करें पर टैप करें.
- मिटाने के लिए: ज़्यादा
मिटाएं पर टैप करें.
Play Store में समीक्षाएं कब लिखी जा सकती हैं
- आपके पास सिर्फ़ उन ऐप्लिकेशन और गेम की समीक्षा करने का विकल्प होता है जिन्हें आपने डाउनलोड किया हो.
- काम से जुड़े खाते का इस्तेमाल करके समीक्षा नहीं की जा सकती, जैसे कि ऑफ़िस या स्कूल का खाता.
- अगर आपके डिवाइस पर मौजूद कोई भी खाता किसी ऐप्लिकेशन के बीटा प्रोग्राम का हिस्सा है, तो आपके पास उस ऐप्लिकेशन की समीक्षा करने का विकल्प नहीं होता.
- अगर आपको समीक्षा लिखनी है, तो आपके पास बीटा प्रोग्राम छोड़ने का विकल्प है.