अपनी विशलिस्ट मैनेज करना

आपके पास ऐसे ऐप्लिकेशन और डिजिटल कॉन्टेंट की सूची बनाने का विकल्प होता है जिन्हें Google Play से इंस्टॉल करना है या खरीदना है. इसके अलावा, यह भी ट्रैक किया जा सकता है कि आपको अपने कलेक्शन में क्या जोड़ना है. हालांकि, आपकी विशलिस्ट में मौजूद आइटम अपने-आप डाउनलोड नहीं होते हैं.

अपनी विशलिस्ट में आइटम जोड़ना या हटाना

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Play स्टोर ऐप्लिकेशन Google Play खोलें.
  2. कॉन्टेंट खोजें या ब्राउज़ करें और कोई आइटम चुनें.
  3. सबसे ऊपर, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद विशलिस्ट में जोड़ें पर टैप करें.
  4. अपनी विशलिस्ट से किसी आइटम को हटाने के लिए, बताए गए तरीके को आज़माएं और विशलिस्ट से हटाएं पर टैप करें.

अपनी विशलिस्ट से सभी आइटम हटाना

ज़रूरी जानकारी: विशलिस्ट से सभी आइटम हटाने के बाद, उन्हें वापस नहीं पाया जा सकता.

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Play Store ऐप्लिकेशन Google Play खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर पर टैप करें.
  3. सेटिंग इसके बाद सामान्य इसके बाद खाते और डिवाइस की सेटिंग पर टैप करें.
  4. स्क्रोल करें और विशलिस्ट से सभी आइटम हटाएं पर टैप करें.

अपनी विशलिस्ट ढूंढना

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Play Store ऐप्लिकेशन Google Play खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर पर टैप करें.
  3. लाइब्रेरी इसके बाद विशलिस्ट पर टैप करें.

सलाह: अगर आपकी विशलिस्ट में किताबें हैं, तो वे Google Play Books ऐप्लिकेशन के "विशलिस्ट" टैब में भी दिखेंगी.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11234683796464391567
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
84680
false
false