किसी ई-बुक में बुकमार्क, नोट, और हाइलाइट जोड़ना

जब फ़ॉन्ट के साइज़ या लाइनों के बीच की दूरी जैसी पेज की सुविधाओं में बदलाव किया जाता है, तब Google Play Books की ज़्यादातर किताबें, फ़्लोइंग टेक्स्ट मोड की मदद से स्क्रीन में फ़िट हो जाती हैं. ई-बुक में, नोट बनाया और बुकमार्क जोड़ा जा सकता है. साथ ही, इसमें शब्दों का अनुवाद करने, उनकी परिभाषा देखने, और उन्हें खोजने जैसे काम भी किए जा सकते हैं.

यह पता करना कि आप फ़्लोइंग टेक्स्ट मोड इस्तेमाल कर रहे हैं या नहीं

अगर किसी शब्द को हाइलाइट करने पर विकल्पों की सूची दिखाई देती है, तो इसका मतलब है कि आप फ़्लोइंग टेक्स्ट मोड में हैं.

बुकमार्क, हाइलाइट, और  नोट जोड़ें

  1. अपने iPhone या iPad पर, Google Play Books ऐप्लिकेशन Play Books खोलें.
  2. कोई किताब खोलें.
    • बुकमार्क जोड़ने के लिए, पेज पर सबसे ऊपर दाईं ओर टैप करें.
      • बुकमार्क हटाने के लिए, पेज पर सबसे ऊपर दाईं ओर फिर से टैप करें.
    • टेक्स्ट को हाइलाइट करने के लिए, शब्द के ऊपर दबाकर रखें. एक से ज़्यादा शब्द चुनने के लिए, नीले रंग के स्लाइडर का इस्तेमाल करें और फिर हाइलाइट करने के लिए रंग चुनें.
      • किसी टेक्स्ट से हाइलाइट को हटाने के लिए, उसके ऊपर टैप करेंऔर फिर हटाएं हटाएं पर टैप करें.
  3. नोट जोड़ने के लिए, शब्द के ऊपर दबाकर रखें. एक से ज़्यादा शब्द चुनने के लिए, नीले रंग के स्लाइडर का इस्तेमाल करें और फिर नोट जोड़ें नोट जोड़ना पर टैप करें.
    • नोट में बदलाव करने के लिए, हाइलाइट किए गए उस टेक्स्ट पर टैप करें जहां आपने नोट जोड़ा था.
    • किसी नोट को मिटाने के लिए, हाइलाइट किए गए टेक्स्ट पर टैप करें. इसके बाद, मिटाएं मिटाएं पर टैप करें.
    • अपने सभी नोट देखने के लिए, नोट Notes पर टैप करें.

अहम जानकारी: सैंपल वाली किताब में नोट नहीं जोड़े जा सकते.

किसी शब्द का अनुवाद करना, उसकी परिभाषा देखना या उसे खोजना

  1. अपने iPhone या iPad पर, Google Play - किताबें ऐप्लिकेशन Play Books खोलें.
  2. किताब खोलें.
  3. टेक्स्ट चुनने के लिए उसे देर तक दबाए रखें. एक से ज़्यादा शब्द चुनने के लिए, नीले रंग के स्लाइडर इस्तेमाल करें.
  4. किसी विकल्प पर टैप करें:
    • परिभाषा देखने के लिए किसी शब्द को हाइलाइट करें. सिर्फ़ एक शब्द चुना जा सकता है.
    • अनुवाद करने के लिए, अनुवाद करें अनुवाद करें पर टैप करें. जिस भाषा में अनुवाद करना है और जिस भाषा से अनुवाद करना है उन्हें चुनें.
    • चुने गए हिस्से को किताब में या वेब पर खोजने के लिए, खोजें खोजें पर टैप करें.

नोट सेव करने की सुविधा चालू करना

आप 'Play - किताबें' पर बनाए गए अपने नोट, हाइलाइट किए गए हिस्सों, और बुकमार्क को 'Google डिस्क' में देख सकते हैं. आपके नोट उस किताब के दस्तावेज़ में सेव हैं जिसे आप पढ़ रहे हैं.  

  1. अपने iPhone या iPad पर, Google Play Books ऐप्लिकेशन Play Books खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
  3. Play Books की सेटिंग इसके बाद अपने नोट, हाइलाइट, और बुकमार्क सेव करें पर टैप करें.
  4. आप जिस फ़ोल्डर में अपने नोट सेव करना चाहते हैं उसे कोई नाम दें. डिफ़ॉल्ट रूप से, उस फ़ोल्डर का नाम "Play Books नोट" होता है.
  5. नोट, हाइलाइट, और बुकमार्क सेव करें की सुविधा चालू करें.
  6. हो गया पर टैप करें.

नोट को सेव करने की सुविधा चालू करने से पहले, जोड़े गए नोट सिंक करें 

सिंक की सुविधा चालू करने से पहले अगर नोट जोड़ते हैं, तो आपको ये काम करने होंगे:
  1. अपने iPhone या iPad पर, Google Play - किताबें ऐप्लिकेशन Play Books खोलें.
  2. वह किताब खोलें जिसे आप सिंक करना चाहते हैं.
  3. कोई नया नोट, हाइलाइट या बुकमार्क जोड़ें. इससे उस किताब के सभी नोट का एक नया दस्तावेज़ बनेगा.

अपने नोट, हाइलाइट, और बुकमार्क ढूंढना

  1. अपने iPhone या iPad में Google डिस्क Drive खोलें.
  2. इस बात का ध्यान रखें कि आपने उसी खाते में साइन इन किया हो जिसका इस्तेमाल आप 'Google Play - किताबें' के लिए करते हैं.
  3. अपने नोट सेव करने के लिए बनाया गया फ़ोल्डर खोलें. डिफ़ॉल्ट रूप से इस फ़ोल्डर का नाम "प्ले - किताबें नोट" होगा.

मुझे Drive पर, नोट के दस्तावेज़ में हाइलाइट किया गया टेक्स्ट क्यों नहीं दिख रहा है?

हाइलाइट किया गया टेक्स्ट न दिखने की दो वजहें हो सकती हैं:

  • अगर हाइलाइट किया गया कोई टेक्स्ट नहीं दिखता: इस किताब के पब्लिशर ने कॉपी करके चिपकाने की सुविधा चालू नहीं की है.
  • अगर हाइलाइट किया गया कुछ टेक्स्ट दिखता है: आपने जो टेक्स्ट हाइलाइट किया है उसकी संख्या, इस किताब के लिए कॉपी करके चिपकाने की पब्लिशर की सेट की गई तय सीमा से ज़्यादा है.

हाइलाइट किए गए टेक्स्ट को देखने के लिए, नोट दस्तावेज़ में पेज नंबर चुनें.

नोट के दस्तावेज़ में बदलाव करना

अगर आप 'डिस्क' में मौजूद नोट के किसी दस्तावेज़ में बदलाव करते हैं और फिर उसी किताब के लिए नोट जोड़ते हैं, तो 'डिस्क' के दस्तावेज़ में किए गए आपके सारे बदलाव मिट जाएंगे. किसी सिंक किए गए दस्तावेज़ में बदलाव करने और उसे सेव करने के लिए, पहले आपको दस्तावेज़ की एक कॉपी बनानी होगी.

  1. अपने iPhone या iPad पर, नोट के दस्तावेज़ खोलें
  2. फ़ाइल इसके बाद कॉपी बनाएं पर क्लिक करें.
  3. अपने नए दस्तावेज़ को कोई नाम दें.
  4. नए दस्तावेज़ में बदलाव करें.

सलाह: अगर आप किसी किताब के लिए नोट जोड़ते हैं, तो वे नोट के मूल दस्तावेज़ में सेव होंगे. अगर आप उन्हें किसी नए दस्तावेज़ में सेव करना चाहते हैं, तो आपको मैन्युअल तरीके से उन्हें नए दस्तावेज़ में जोड़ना होगा.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
444235175620655816
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
84680
false
false