किसी ई-बुक में बुकमार्क, नोट, और हाइलाइट जोड़ना

आपको बुकमार्क, नोट, और हाइलाइट किए गए टेक्स्ट के साथ ई-बुक में एनोटेशन बनाने की सुविधा मिलती है. साथ ही, आपके पास एनोटेशन को कलेक्शन में व्यवस्थित करने और उन्हें दूसरों के साथ शेयर करने का विकल्प भी होता है.

एनोटेशन जोड़ें

पेज को बुकमार्क करना
  1. अपने ब्राउज़र में, कोई किताब खोलें.
  2. उस पेज पर जाएं जिसे बुकमार्क करना है.
  3. सबसे ऊपर, बुकमार्क जोड़ें Add Bookmark पर क्लिक करें.
किताब में टेक्स्ट हाइलाइट करना
  1. अपने ब्राउज़र में, कोई किताब खोलें.
  2. उन शब्दों को चुनें जिन्हें हाइलाइट करना है.
  3. हाइलाइट करने के लिए रंग चुनें.
नोट लिखना
  1. अपने ब्राउज़र में, कोई किताब खोलें.
  2. उन शब्दों को चुनें जिनके लिए आपको नोट जोड़ना है.
  3. नोट जोड़ें नोट जोड़ें पर क्लिक करें.
  4. नोट लिखें.
  5. नोट सेव करने के लिए, सेव करें पर क्लिक करें.
अपने एनोटेशन ढूंढना और उनमें बदलाव करना
  1. अपने ब्राउज़र में, कोई किताब खोलें.
  2. सबसे ऊपर, एनोटेशन  पर क्लिक करें.
  3. किसी नोट या हाइलाइट में बदलाव करने के लिए:
    • अपने नोट में बदलाव करने के लिए, टेक्स्ट पर क्लिक करके उसमें मनचाहा बदलाव करें.
    • नोट को किसी दूसरी जगह ले जाने के लिए, ज़्यादा More इसके बाद हाइलाइट को किसी दूसरी जगह ले जाएं पर क्लिक करें.
    • नोट को मिटाने के लिए, ज़्यादा More इसके बाद मिटाएं पर क्लिक करें.
टेक्स्ट कॉपी करना

अहम जानकारी: पब्लिशर के पास यह तय करने का विकल्प होता है कि उपयोगकर्ता उनकी किताब के टेक्स्ट का कितना प्रतिशत कॉन्टेंट, कॉपी या पेस्ट कर सकते हैं. अगर पब्लिशर, टेक्स्ट को कॉपी या पेस्ट करने का प्रतिशत शून्य पर सेट करता है, तो किताब के कॉन्टेंट को कॉपी या पेस्ट नहीं किया जा सकेगा.

  1. अपने ब्राउज़र में, कोई किताब खोलें.
  2. उस पेज पर जाएं जहां से आपको टेक्स्ट कॉपी करना है.
  3. वह टेक्स्ट चुनें जिसे कॉपी करना है.
  4. सबसे ऊपर, कॉपी करें पर क्लिक करें.
  5. अब अपनी मनपसंद जगह पर टेक्स्ट को पेस्ट करें.

कलेक्शन की मदद से, एनोटेशन व्यवस्थित करना और शेयर करना

किसी कलेक्शन में एनोटेशन जोड़ना
  1. सबसे ऊपर, एनोटेशन  पर क्लिक करें
  2. सबसे ऊपर, ज़्यादा इसके बाद कलेक्शन बनाएं पर क्लिक करें.
  3. कलेक्शन को नाम दें.
  4. बनाएं पर क्लिक करें.
  5. नया एनोटेशन जोड़ें या पहले से बनाए गए एनोटेशन पर क्लिक करें.
  6. अपना बनाया गया कलेक्शन चुनें.
एनोटेशन के कलेक्शन शेयर करना
  1. सबसे ऊपर दाईं ओर, एनोटेशन पर क्लिक करें.
  2. ज़्यादा  इसके बाद कलेक्शन शेयर करें चुनें.
  3. किसी खास कलेक्शन के आगे, शेयर करें पर क्लिक करें.
  4. शेयर किया गया पर क्लिक करें.
  5. दूसरों के साथ शेयर करने के लिए, लिंक को कॉपी करें.
  6. हो गया पर क्लिक करें.

सलाह: 

  • पहले दिए गए ऐक्सेस पर पाबंदी लगाने और कलेक्शन को अलग-अलग लोगों के साथ शेयर करने के लिए, शेयर किया गया लिंक अपडेट करें  इसके बाद नया लिंक पाएं पर क्लिक करें.
  • आपके पास उन सभी कलेक्शन को शेयर करने का विकल्प है जिन्हें आपने बनाया है. हालांकि, डिफ़ॉल्ट कलेक्शन शेयर नहीं किए जा सकते.
  • अपने कलेक्शन को फिर से निजी बनाने के लिए, 'कलेक्शन शेयर करें' मेन्यू में, निजी चुनें.
किसी कलेक्शन को हटाना
  1. सबसे ऊपर दाईं ओर, एनोटेशन  पर क्लिक करें.
  2. More इसके बाद कलेक्शन मैनेज करें पर क्लिक करें.
  3. कलेक्शन के आगे, ज़्यादा More इसके बाद मिटाएं Delete पर क्लिक करें.

एनोटेशन सेव करना, एक्सपोर्ट करना, और डाउनलोड करना

सभी एनोटेशन को Google Drive में एक्सपोर्ट करना
  1. ​अपने कंप्यूटर पर, Play Books की लाइब्रेरी पर जाएं.
  2. कोई किताब खोलें.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा More इसके बाद एनोटेशन को Google Drive पर सेव करें पर क्लिक करें.
  4. एनोटेशन को Google Drive में सेव करें को चालू करें.
  5. आपके नोट, हाइलाइट, और बुकमार्क उस किताब के दस्तावेज़ में सेव होते हैं जिसे पढ़ा जा रहा है.
एनोटेशन के सबसेट को Google Drive में एक्सपोर्ट करना
  1. ​अपने कंप्यूटर पर, Play Books की लाइब्रेरी में जाएं.
  2. कोई किताब खोलें.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर, एनोटेशन   पर क्लिक करें.
  4. ज़्यादा More इसके बाद एनोटेशन एक्सपोर्ट करें पर क्लिक करें.
    • आपके पास एनोटेशन के किसी खास कलेक्शन या किसी खास रंग से हाइलाइट किए गए एनोटेशन को डाउनलोड करने का विकल्प होता है.
  5. उस फ़ाइल को नाम दें जहां एनोटेशन के सबसेट को सेव किया जाएगा.
  6. चुनें कि फ़ाइल को कहां सेव करना है.
  7. एक्सपोर्ट करें पर क्लिक करें.
Drive में एनोटेशन ढूंढना
  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Drive पर जाएं.
  2. पक्का कर लें कि आपने उसी खाते में साइन इन किया हो जिसका इस्तेमाल आपने Play Books के लिए किया था.
  3. एनोटेशन के लिए बनाया गया फ़ोल्डर खोलें. 
    • डिफ़ॉल्ट रूप से, इस फ़ोल्डर का नाम "Play Books Notes" होगा.
एनोटेशन के दस्तावेज़ में बदलाव करना

अगर Drive में किसी एनोटेशन के दस्तावेज़ में बदलाव किया जाता है, तो उसी किताब में और ज़्यादा एनोटेशन जोड़े जाने पर, वे बदलाव मिटा दिए जाते हैं जो आपने किए थे. सिंक किए गए किसी दस्तावेज़ में बदलाव करने और उसे सेव करने के लिए, पहले आपको दस्तावेज़ की एक कॉपी बनानी होगी.

  1. अपने कंप्यूटर पर एनोटेशन का वह दस्तावेज़ खोलें जिसमें बदलाव करना है.
  2. फ़ाइल इसके बाद कॉपी बनाएं पर क्लिक करें.
  3. अपने नए दस्तावेज़ को कोई नाम दें.
  4. नए दस्तावेज़ में अपने हिसाब से बदलाव करें.
सलाह: अगर किसी किताब में और ज़्यादा एनोटेशन जोड़े जाते हैं, तो वे मूल दस्तावेज़ में सेव हो जाते हैं. इन्हें मैन्युअल तरीके से नए दस्तावेज़ में जोड़ा जा सकता है.
Drive में उन एनोटेशन को ढूंढना जो मिल नहीं रहे हैं
किताब के किसी हिस्से को एक्सपोर्ट या कॉपी या पेस्ट करने के बाद, उसका कॉन्टेंट न दिखने की दो वजहें हो सकती हैं:
  • कॉन्टेंट न दिखना: इस किताब के पब्लिशर ने कॉन्टेंट को कॉपी-पेस्ट करने की सुविधा चालू नहीं की है.
  • कुछ कॉन्टेंट दिखना: कॉपी या एक्सपोर्ट किए जा रहे कॉन्टेंट का वॉल्यूम, पब्लिशर की ओर से किताब के लिए सेट की गई सीमा से ज़्यादा है. 

ध्यान दें: आपको हमेशा ऐसे कॉन्टेंट ही एक्सपोर्ट करने चाहिए जिन पर कोई कॉपीराइट न हो. 

टिप्पणियां डाउनलोड करना
  1. कंप्यूटर पर, Google Takeout पर जाएं.
    • पक्का करें कि आपने उसी खाते में साइन इन किया हो जिससे डेटा डाउनलोड करना है.
  2. सभी से चुने हुए का निशान हटाएं पर क्लिक करें.
  3. Google Play Books बॉक्स पर सही का निशान लगाएं.
  4. अगला चरण पर क्लिक करें.
  5. फ़ाइल फ़ॉर्मैट और उसे डाउनलोड करने का तरीका चुनें.
  6. संग्रह बनाएं पर क्लिक करें.
    • आपके एनोटेशन हर किताब के लिए खास दस्तावेज़ में सेव किए जाते हैं.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1363896265192633663
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
84680
false
false