उपलब्‍धियों, XP, और लीडरबोर्ड पर नज़र रखना

Google Play Games के मोबाइल ऐप्लिकेशन की मदद से कई गेम में उपलब्धियां हासिल की जा सकती हैं, अपने एक्सपीरियंस पॉइंट (XP) ट्रैक किए जा सकते हैं. साथ ही, लीडरबोर्ड पर अपनी स्थिति भी देखी जा सकती है.

अपनी उपलब्धियां और XP देखना

आप उपलब्धियां और अनुभव के पॉइंट (XP) हासिल कर सकते हैं, जिनसे गेम में आपके हुनर का पता चलता है.

  • आप जब कोई उपलब्धि हासिल करते हैं, तो पॉप-अप ओवरले दिखाता है कि आपने क्या अनलॉक किया है.
  • उपलब्धि हासिल करना जितना मुश्किल होगा, उतने ही ज़्यादा XP आप हासिल करेंगे.

ज़रूरी XP हासिल कर लेने पर आप अपनी 'Play Games प्रोफ़ाइल' के अगले लेवल पर पहुंच जाएंगे.

लीडरबोर्ड पर स्कोर की तुलना करना

अगर आप अपनी गेमर की प्रोफ़ाइल को सार्वजनिक बनाते हैं, तो आप दूसरे गेमर के स्कोर के मुकाबले अपने स्कोर की तुलना कर सकते हैं. अपनी गेमर की प्रोफ़ाइल को सार्वजनिक बनाने का तरीका जानें.

लीडरबोर्ड देखना

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Play Games का मोबाइल ऐप्लिकेशन Play - गेम्स खोलें.
  2. गेम की जानकारी वाला पेज खोलने के लिए, एक गेम चुनें.
  3. लीडरबोर्ड पर टैप करें.
  4. कोई लीडरबोर्ड चुनें.
  5. अगर गेम में कई लीडरबोर्ड मौजूद हैं, तो कोई एक लीडरबोर्ड चुनें.

अपना लेवल देखना

  1. Google Play Games का मोबाइल ऐप्लिकेशन Play - गेम्स खोलें.
  2. सबसे नीचे, प्रोफ़ाइल पर टैप करें.
  3. आपकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर दिखने वाले नंबर से पता चलेगा कि आप किस लेवल पर हैं.

खिलाड़ियों के लेवल और प्रोफ़ाइल देखना

लीडरबोर्ड पर, Play Games पर किसी खिलाड़ी की प्रोफ़ाइल देखने के लिए उन्हें चुनें. उनकी प्रोफ़ाइल पर, आप ये चीज़ें देख सकते हैं:

  • उनके स्कोर से आपके स्कोर की तुलना
  • उनके अनुभव के पॉइंट (XP)
  • उनके खेले जाने वाले या आप दोनों के खेले जाने वाले गेम
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10059807696395295528
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
84680
false
false