ऑफ़लाइन देखने के लिए, फ़िल्में और टीवी शो डाउनलोड करना

वीडियो डाउनलोड करके कभी भी देखें, तब भी जब आपके पास इंटरनेट कनेक्शन न हो.

कुछ उत्पाद और सुविधाएं सभी देशों में उपलब्ध नहीं हैं. आपके देश में उपलब्ध उत्पाद और सुविधाओं के बारे में ज़्यादा जानें.

वीडियो डाउनलोड करना

ज़रूरी जानकारी: आप खरीदे गए वीडियो को ज़्यादा से ज़्यादा पांच डिवाइस पर डाउनलोड कर सकते हैं. अगर आप कोई वीडियो किराये पर लेते हैं, तो आप उसे सिर्फ़ एक डिवाइस पर डाउनलोड कर सकते हैं.

  1. पक्का करें कि आपका डिवाइस इंटरनेट से कनेक्ट हो.
  2. Google Play फ़िल्में और टीवी Play - फिल्में या Google TV ऐप्लिकेशन  खोलें.
  3. लाइब्रेरी पर टैप करें.
  4. वह फ़िल्म या टीवी एपिसोड ढूंढें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं.
  5. डाउनलोड करें डाउनलोड करें पर टैप करें.

सलाह: अगर आप किराये पर लिए गए वीडियो को किसी डिवाइस से हटाते हैं, तो आप उसे किसी दूसरे डिवाइस पर डाउनलोड करके देख सकते हैं.

मोबाइल डेटा से वीडियो डाउनलोड करना

ज़रूरी जानकारी: अगर आप मोबाइल डेटा से वीडियो डाउनलोड करते हैं, तो आपकी मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी अलग से शुल्क ले सकती है.

  1. अपने डिवाइस पर, Google Play फ़िल्में और टीवी Play - फिल्में या Google TV ऐप्लिकेशन  खोलें.
  2. सबसे ऊपर, मेन्यू मेन्यू या अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
  3. सेटिंग या Google TV सेटिंग पर टैप करें.
  4. "डाउनलोड" में जाकर, नेटवर्क इसके बाद किसी भी नेटवर्क पर डाउनलोड करें पर टैप करें.

डाउनलोड किया गया वीडियो मिटाना

  1. अपने डिवाइस पर, Google Play फ़िल्में और टीवी Play - फिल्में या Google TV ऐप्लिकेशन  खोलें.
  2. डाउनलोड किए गए वीडियो के साथ मौजूद, सही का निशान डाउनलोड हो गए इसके बाद हटाएं पर टैप करें.
Android iPhone और iPad
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10764629205370504352
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
84680
false
false