फ़िल्में-टीवी शो खरीदना और किराये पर लेकर देखना

Google Play Movies & TV Play - फिल्में या Google TV पर फ़िल्में और टीवी शो देखने के लिए, उन्हें खरीदा या किराये पर लिया जा सकता है. इसके अलावा, उनकी सूची भी बनाई जा सकती है.

कुछ उत्पाद और सुविधाएं सभी देशों में उपलब्ध नहीं हैं. आपके देश में उपलब्ध उत्पाद और सुविधाओं के बारे में ज़्यादा जानें.

फ़िल्में और टीवी शो खरीदें या किराये पर लें

  1. अपने iPhone या iPad पर, मोबाइल ब्राउज़र खोलें.
  2. play.google.com/store/movies पर जाएं.
  3. वह फ़िल्म या टीवी शो खोजें जिसे देखना है.
  4. किसी आइटम की कीमत देखने, उसे खरीदने या किराये पर लेने के लिए, उस आइटम पर टैप करें.

सलाह:

  • आने वाले समय में आसानी से फ़िल्में या टीवी शो खरीदने के लिए: पेज पर सबसे ऊपर या सबसे नीचे, शेयर करें साझा करें इसके बाद होम स्क्रीन पर जोड़ें Add to Homescreen पर टैप करें.
  • अगर आपको कोई वीडियो खरीदना है या उसे बाद में देखना है, तो उसे सेव करने के लिए: विशलिस्ट में जोड़ें इच्छा सूची पर टैप करें.
  • यह जानने के लिए कि किसी फ़िल्म या टीवी शो को कितने समय के लिए किराये पर लिया जा सकता है: "ज़्यादा जानकारी" तक स्क्रोल करें और "किराये की अवधि" देखें.
  • किराये पर ली गई या खरीदी गई फ़िल्मों और टीवी शो को परिवार के पांच सदस्यों के साथ शेयर किया जा सकता है. Google Play फ़ैमिली लाइब्रेरी के बारे में ज़्यादा जानें.

किसी दूसरे खाते से साइन करें

  1. अपने iPhone या iPad पर, Google TV ऐप्लिकेशन खोलें. 
  2. सबसे ऊपर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
  3. एक खाते से दूसरे खाते पर स्विच करने के लिए, डाउन ऐरो नीचे की ओर वाला तीर का निशान पर टैप करें.
  4. सूची में दिए किसी खाते पर टैप करें या नया खाता जोड़ें.

वे फ़िल्में और टीवी शो देखना जिनका आपके पास मालिकाना हक है

  1. अपने iPhone या iPad पर, Google TV ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. लाइब्रेरी इसके बाद फ़िल्में या टीवी शो पर टैप करें.
  3. किसी फ़िल्म या टीवी शो को चलाने के लिए, आइटम चुनें.
  4. चलाएं चलाएं पर टैप करें.

सलाह: 

  • लाइब्रेरी में वीडियो को उनके शीर्षक, लाइब्रेरी में उन्हें जोड़े जाने की तारीख या रिलीज़ होने के साल के हिसाब से, क्रम में लगाया जा सकता है.
  • वाई-फ़ाई के अलावा, 3G, 4G या 5G नेटवर्क की मदद से वीडियो स्ट्रीम किए जा सकते हैं. स्ट्रीमिंग की क्वालिटी, आपके इंटरनेट कनेक्शन की स्पीड के मुताबिक बदलती रहती है. बेहतर क्वालिटी में वीडियो देखने के लिए, वीडियो डाउनलोड करें और उसे बिना इंटरनेट के देखें.

टीवी पर वीडियो देखना

Google Play से अपने टीवी की स्क्रीन पर, वीडियो देखने के अलग-अलग तरीके हैं. अपने टीवी पर वीडियो देखने का तरीका जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6862975573763696798
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
84680
false
false