Google के अलावा दूसरे डेवलपर के Android ऐप्लिकेशन के लिए निजता नीतियां

यह तय करने में आपकी मदद करने के लिए कि Android पर किन ऐप्लिकेशन को डाउनलोड करना चाहिए. तीसरे-पक्ष के डेवलपर Google Play में अपने ऐप्लिकेशन के जानकारी पेज पर अपनी निजता नीति का एक लिंक शामिल कर सकते हैं. Google, उन डेवलपर को यह वैकल्पिक फ़ील्ड मुहैया कराता है, जो उपयोगकर्ताओं के साथ अपनी निजता नीति शेयर करना चाहते हैं. इन निजता नीतियों को ऐप्लिकेशन डेवलपर लिखते हैं और Google इनका मूल्यांकन नहीं करता है.

Google Play पर मौजूद सभी Android ऐप्लिकेशन के लिए निजता नीति उपलब्ध नहीं होती है. अगर किसी ऐप्लिकेशन के लिए निजता नीति उपलब्ध है, तो आप उसे Google Play में ऐप्लिकेशन के जानकारी पेज पर देख सकते हैं. 

ऐप्लिकेशन की निजता नीति ढूंढना

  1. अपने डिवाइस पर, Google Play ऐप्लिकेशन Google Play खोलें.
  2. वह ऐप्लिकेशन खोलें, जिसकी निजता नीति आप देखना चाहते हैं.
  3. ऐप्लिकेशन जानकारी पेज में डेवलपर संपर्क खोजें और उस पर क्लिक करें.
  4. निजता नीति पर क्लिक करें.
     
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3132168704928320873
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
84680
false
false