अपने डिवाइस पर Google Play Store में खाते जोड़ना और उन्हें इस्तेमाल करने का तरीका

अपने डिवाइस में Google खाता जोड़कर, Google Play Store ऐप्लिकेशन से आइटम डाउनलोड किए जा सकते हैं या खरीदे जा सकते हैं. नीचे दिए गए चरणों को दोहराकर, अपने डिवाइस में एक से ज़्यादा Google खाते जोड़े जा सकते हैं.

अपने डिवाइस पर एक या एक से ज़्यादा Google खाते जोड़ने का तरीका

  1. अगर आपने अभी तक कोई खाता नहीं जोड़ा है, तो Google खाता सेट अप करें.
  2. अपने डिवाइस का सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  3. खाते इसके बाद खाता जोड़ें इसके बाद Google पर टैप करें.
  4. अपना खाता जोड़ने के लिए निर्देशों का पालन करें.
  5. अगर ज़रूरत हो, तो एक से ज़्यादा खातों को जोड़ने के लिए इन चरणों को दोहराएं.

सलाह: अनचाही या अनधिकृत खरीदारी से बचने के लिए, अपने डिवाइस पर पासवर्ड की सुविधा का इस्तेमाल करें.

Google Play Store पर अपने खाते इस्तेमाल करना और उन्हें मैनेज करना

एक खाते से दूसरे खाते पर जाना

अगर आपके पास एक से ज़्यादा खाते हैं, तो अपने डिवाइस में कोई दूसरा Google खाता जोड़ा जा सकता है. साथ ही, किस खाते का इस्तेमाल करना है, यह चुनने का विकल्प भी उपलब्ध है. ये निर्देश, Google Play ऐप्लिकेशन के लिए लागू होंगे.

किसी Google Play ऐप्लिकेशन में खाते बदलना

  1. किसी Google Play ऐप्लिकेशन को खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर पर टैप करें.
  3. नीचे की ओर तीर वाले निशान नीचे की ओर वाला तीर का निशान पर टैप करें.
  4. कोई खाता चुनें.

Google Play वेबसाइट पर खाता बदलना

  1. https://play.google.com पर जाएं.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, प्रोफ़ाइल आइकॉन को चुनें.
  3. खाता बदलें चुनें.
  4. कोई दूसरा खाता चुनें.
    • अगर आपको कोई दूसरा खाता नहीं दिखता है, तो दूसरा खाता इस्तेमाल करें पर टैप करें.
खाता वापस पाने के विकल्पों की मदद से अपना खाता सुरक्षित करना

आप खाता वापस पाने के विकल्प, जैसे कि बैकअप ईमेल पता या फ़ोन नंबर को जोड़कर अपने Google खाते और अपनी Google Play खरीदारी को सुरक्षित रखने में सहायता कर सकते हैं. अगर आपको पासवर्ड याद नहीं है या खाते से जुड़ी किसी भी तरह की सहायता चाहिए, तो खाता पाने के विकल्पों को जोड़ने से, हमें आपसे संपर्क करने में मदद मिलती है.

आपकी ज़रूरत की सारी जानकारी, Google खाता सहायता केंद्र पर उपलब्ध है:

खाता और साइन इन की समस्याएं ठीक करना

अगर डिवाइस पर आपको Google Play Store में साइन इन करने या खाते से जुड़ी अन्य समस्याएं आ रही हैं, तो खाते से जुड़ी समस्याओं के लिए सहायता पर जाएं.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5232098900803545254
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
84680
false
false