Google Play से किसी डिवाइस को हटाने और डिवाइस का कोई दूसरा नाम जोड़ने का तरीका

यह चुना जा सकता है कि Google Play की वेबसाइट पर, ऐप्लिकेशन मेन्यू में आपके कौनसे डिवाइस दिखें. डिवाइसों को कोई दूसरा नाम भी दिया जा सकता है, ताकि उन्हें आसानी से पहचाना जा सके.

किसी डिवाइस को छिपाकर भी उसे Google Play से हटाया जा सकता है. छिपाए गए डिवाइस पर, वेब ब्राउज़र से ऐप्लिकेशन इंस्टॉल नहीं किए जा सकते.

Google Play से डिवाइस हटाने का तरीका

Google Play उन डिवाइसों को ट्रैक करता है जो पहले इस्तेमाल किए गए थे. Google Play पर मौजूद आपकी जानकारी से किसी डिवाइस को हटाया नहीं जा सकता, लेकिन:

  • किसी डिवाइस से आपके खाते को हटाया जा सकता है. अगर किसी पुराने डिवाइस से आपका खाता हटा दिया जाता है, तो उस डिवाइस पर Google Play पर की गई गतिविधि या कोई भी जानकारी नहीं दिखेगी.
  • Google Play पर डिवाइस को छिपाया जा सकता है. जब किसी डिवाइस को छिपा दिया जाता है, तो Google Play की वेबसाइट से कुछ भी डाउनलोड करते समय यह नहीं दिखता है.

Google Play पर डिवाइस छिपाने का तरीका

अगर किसी डिवाइस का मालिकाना हक अब आपके पास नहीं है या उसका इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है, तो उसे छिपाया जा सकता है. ऐसा करने से, वह डिवाइस तब नहीं दिखेगा, जब आपके कंप्यूटर या मोबाइल ब्राउज़र से कुछ डाउनलोड किया जाएगा:

  1. play.google.com पर जाएं.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, प्रोफ़ाइल आइकॉन पर क्लिक करें.
  3. लाइब्रेरी और डिवाइस पर क्लिक करें.
  4. डिवाइस टैब चुनें.
  5. डिवाइस के बगल में, मेन्यू में दिखाएं पर क्लिक करें.

किसी डिवाइस का दूसरा नाम जोड़ने का तरीका

डिवाइसों के दूसरे नाम भी जोड़े जा सकते हैं, ताकि उन्हें पहचानना आसान हो सके. अगर आपके खाते में एक से ज़्यादा डिवाइस जुड़े हों, तो ऐसा करने से आपको मदद मिल सकती है. किसी डिवाइस का दूसरा नाम जोड़ने के लिए:

  1. play.google.com पर जाएं.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, प्रोफ़ाइल आइकॉन पर क्लिक करें.
  3. लाइब्रेरी और डिवाइस पर क्लिक करें. 
  4. डिवाइस टैब चुनें.
  5. जिस डिवाइस का दूसरा नाम जोड़ना है उसे ढूंढें.
  6. "कोई दूसरा नाम" में जाकर, नया नाम डालें.
  7. अपडेट करें पर क्लिक करें.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14818949469968179239
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
84680
false
false