Google Play स्टोर ऐप्लिकेशन ढूंढना

आप Google Play स्टोर ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करके, अपने डिवाइस के लिए ऐप्लिकेशन, गेम, और डिजिटल कॉन्टेंट डाउनलोड कर सकते हैं. Play स्टोर ऐप्लिकेशन उन Android डिवाइसों पर पहले से इंस्टॉल होता है जिन पर Google Play काम करता है. साथ ही, इसे कुछ Chromebook पर भी डाउनलोड किया जा सकता है.

Play स्टोर ऐप्लिकेशन खोलना

  1. अपने डिवाइस पर ऐप्लिकेशन सेक्शन में जाएं.
  2. Google Play स्टोर Google Play पर टैप करें.
  3. इसके बाद, ऐप्लिकेशन खुल जाएगा और आप डाउनलोड करने के लिए कॉन्टेंट को खोज सकते हैं और ब्राउज़ कर सकते हैं. 

'Play स्टोर' से जुड़ी समस्याएं ठीक करना

अगर आपको Play स्टोर ऐप्लिकेशन ढूंढने या ऐप्लिकेशन में कॉन्टेंट को खोलने, लोड करने या उसे डाउनलोड करने में समस्याएं आ रही हैं, तो ऐसा कई वजहों से हो सकता है. नीचे दिए गए विषयों को पढ़ें और उनमें दिए गए चरणों को आज़माएं:

मुझे Play स्टोर ऐप्लिकेशन नहीं मिल रहा

अगर आपको अपने सभी ऐप्लिकेशन की सूची में Play स्टोर ऐप्लिकेशन नहीं मिल रहा, तो:

अगर Google Play स्टोर ऐप्लिकेशन अब भी दिखाई नहीं दे रहा, तो सहायता के लिए मोबाइल नेटवर्क सेवा देने वाली कंपनी या डिवाइस बनाने वाली कंपनी से संपर्क करें. 

'Play स्टोर' नहीं खुलता या उसमें कोई कॉन्टेंट लोड नहीं होता
अगर 'Play स्टोर' खुलता या उसमें कुछ लोड नहीं होता या बार-बार क्रैश हो जाता है, तो 'Play स्टोर' नहीं खुल रहा या लोड नहीं हो रहा वाले पेज पर, समस्या हल करने के लिए दिए गए तरीके आज़माएं.
'Play स्टोर' से किए गए डाउनलोड काम नहीं करते
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3334986593330455060
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
84680
false
false