आपका डिवाइस Google Play पर काम करता है या नहीं, इसका पता लगाने के लिए उन डिवाइसों की सूची देखें जिन पर Google Play इस्तेमाल किया जा सकता है. इन सूचियों में, डिवाइसों के नाम को उनके मैन्युफ़ैक्चरर के नाम के हिसाब से, अंग्रेज़ी के अक्षर A-Z के मुताबिक क्रम में लगाया गया है.
उन डिवाइसों की पूरी सूची जिन पर Google Play इस्तेमाल किया जा सकता है
- ऐसे Android डिवाइस जिन पर Google Play इस्तेमाल किया जा सकता है.
- ऐसे Chrome OS डिवाइस जिन पर Google Play इस्तेमाल किया जा सकता है.
अपना डिवाइस खोजें
फ़ाइल खोलें और अपना डिवाइस खोजने के लिए इन आदेशों का पालन करें.
- Windows या Chrome OS: Ctrl + F
- Mac: Command + F
- मोबाइल डिवाइस: मेन्यू पेज पर ढूंढें या खोजें पर टैप करें. यह इस पर निर्भर करता है कि आप सूची देखने के लिए किस ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करते हैं.
ध्यान दें:
- अपने Android डिवाइस पर मॉडल या बिल्ड नंबर ढूंढने के लिए सेटिंग ऐप्लिकेशन फ़ोन के बारे में जानकारी या टैबलेट के बारे में जानकारी पर जाएं.
- सिर्फ़ Play Protect से सर्टिफ़ाइड डिवाइसों पर काम करता है. यहां अपने डिवाइस सर्टिफ़िकेशन की स्थिति देखने का तरीका जानें.
अगर आपके डिवाइस का नाम सूची में नहीं है, तो हो सकता है कि वह हाल ही में रिलीज़ हुआ हो या उस पर Google Play काम न करे. आपका डिवाइस Google Play का इस्तेमाल कर सकता है या नहीं, इसके बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए डिवाइस बनाने वाली कंपनी से संपर्क करें.