Play Games प्रोफ़ाइलें बदलने का तरीका

किसी डिवाइस पर, एक से ज़्यादा Google खातों वाले खिलाड़ियों को कुछ गेम खेलते समय डिफ़ॉल्ट के बजाय कोई दूसरी प्रोफ़ाइल चुनने का विकल्प मिलता है. यहां दिए गए तरीकों का इस्तेमाल करके ऐसा किया जा सकता है.

अहम जानकारी: जब किसी गेम के लिए इस्तेमाल की जाने वाली प्रोफ़ाइल को बदला जाता है, तो गेम में अलग प्रोग्रेस और सेटिंग लोड हो सकती हैं. ऐसी स्थिति में, पहले इस्तेमाल की गई प्रोफ़ाइल पर वापस जाकर, गेम की पिछली प्रोग्रेस पर पहुंचा जा सकता है. इसके काम करने के सटीक तरीके के बारे में डेवलपर से जानकारी ली जा सकती है.

एक से ज़्यादा Play Games प्रोफ़ाइलों के बीच स्विच करना

अगर किसी गेम में प्रोफ़ाइल बदलने की सुविधा चालू है, तो ये काम किए जा सकते हैं:

  1. गेम आइकॉन को दबाकर रखें.
  2. प्रोफ़ाइल चुनें को चुनें.
    • यह विकल्प सिर्फ़ तब दिखेगा, जब डिवाइस पर एक से ज़्यादा Google खाते मौजूद होंगे.
  3. दिए गए खातों में से कोई एक खाता चुनें.
  4. सेव करें पर टैप करें.
    • गेम चुने गए खाते के साथ शुरू होगा.

Android की सेटिंग की मदद से, एक से ज़्यादा Play Games प्रोफ़ाइलों के बीच स्विच करना

  1. अपने Android फ़ोन पर, सेटिंगइसके बाद Google पर टैप करें.
  2. सभी सेवाएं पर टैप करें.
  3. Google के ऐप्लिकेशन के लिए सेटिंग इसके बाद Play Games इसके बाद इस खाते से साइन इन किया गया है पर टैप करें.
    • गेम की डिफ़ॉल्ट प्रोफ़ाइल को बदलने के लिए:
      1. “गेम में साइन इन करने के लिए, डिफ़ॉल्ट खाता बदलें” सेक्शन में जाकर, बदलें पर टैप करें.
      2. दिए गए तीन विकल्पों में से किसी एक पर टैप करें.
      3. कोई प्रोफ़ाइल चुनें.
        • आपके बदलाव अपने-आप सेव हो जाएंगे.
      4. स्क्रीन पर सबसे नीचे, आपको पुष्टि करने वाला पॉप-अप दिखेगा.
    • किसी गेम के लिए इस्तेमाल की गई प्रोफ़ाइल बदलने के लिए:
      1. “गेम के हिसाब से खाता बदलें” सेक्शन में, स्क्रोल करके गेम पर जाएं.
      2. गेम के बगल में, बदलें पर टैप करें.
      3. कोई प्रोफ़ाइल चुनें.
      4. सेव करें पर टैप करें.
      5. कार्रवाई पूरी होने के बाद, स्क्रीन पर सबसे नीचे आपको पुष्टि करने वाला मैसेज दिखेगा.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2064276336157029072
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
84680
false
false