देश या इलाके के हिसाब से, सदस्यता के बिलिंग प्लान से जुड़ी ज़रूरी शर्तें

नीचे दी गई सूची में शामिल देशों/इलाकों में रहने वाले लोग, कुछ सदस्यताएं लेने के लिए महीने वाले बिलिंग प्लान का विकल्प चुन सकते हैं. सदस्यता लेने से जुड़ी शर्तें, Google पेमेंट्स प्रोफ़ाइल में दिए गए आपके पते के आधार पर तय होती हैं.

  • ऐलाबैमा
  • अलास्का
  • ऐरिज़ोना
  • आर्कन्सा
  • कैलिफ़ोर्निया
    • कैलिफ़ोर्निया में रहने वाले लोग: कैलिफ़ोर्निया के कानून के मुताबिक, हमें आपको यह जानकारी देनी होगी कि अगर आप शादीशुदा हैं, तो आपके पास सदस्यता के लिए हर महीने वाला बिलिंग प्लान अलग से लेने का विकल्प होता है.
  • कोलोराडो
  • कनेटिकट
  • डेलावेयर
  • डिस्ट्रिक्ट ऑफ़ कोलंबिया
  • फ़्लोरिडा
  • जॉर्जिया*
  • हवाई
  • आइडहो
  • इलिनॉय
  • इंडियाना
  • आयोवा
  • कैंसस
  • केंटकी
  • लुईज़िएना
  • मेन
  • मैरीलैंड
  • मेसाचुसेट्स
  • मिशिगन
  • मिनेसोटा*
  • मिसीसिपी
  • मिसौरी*
  • मॉनटेना
  • नेब्रास्का
  • नेवाडा*
  • न्यू जर्सी
  • न्यू हैंपशर
  • न्यू मेक्सिको
  • न्यूयॉर्क*
  • नॉर्थ कैरोलाइना
  • नॉर्थ डकोटा
  • ओहायो
    • ओहायो में रहने वाले लोग: ओहायो के कानून के मुताबिक, क्रेडिट देने वाली कंपनियों के लिए यह ज़रूरी है कि वे शर्तें पूरी करने वाले खरीदारों को एक समान क्रेडिट उपलब्ध कराएं. साथ ही, अनुरोध किए जाने पर एजेंसियों को हर व्यक्ति के क्रेडिट का इतिहास भी शेयर करना होगा. ओहायो सिविल राइट्स कमीशन इस कानून को लागू करता है.
  • ओक्लाहोमा
  • ओरेगन
  • रोड आइलैंड
  • साउथ कैरोलाइना
  • साउथ डेकोटा
  • टेनेसी*
  • टेक्सस
  • पेंसिलवेनिया
  • यूटा
  • वरमॉन्ट
  • वर्जीनिया
  • वॉशिंगटन
  • वेस्ट वर्जीनिया
  • विस्कॉन्सिन
  • वायोमिंग

*इसके अलावा, अगर आपका निवास स्थान जॉर्जिया, मिनेसोटा, मिसौरी, नेवाडा, न्यू जर्सी, न्यूयॉर्क या टेनेसी में है, तो आपको खरीदारी के समय दिखाए गए रीटेल इंस्टॉलमेंट के कानूनी समझौते से सहमत होना होगा. साल 2025 से इन राज्यों में, हर महीने पैसे चुकाने के प्लान उपलब्ध होंगे.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2245003056153377998
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
84680
false
false