अपने फ़ोन या कंप्यूटर का इस्तेमाल करके अन्य डिवाइसों पर ऐप्लिकेशन या कॉन्टेंट इंस्टॉल करना

ऐप्लिकेशन और डिजिटल कॉन्टेंट, जैसे कि किताबें, गेम, और फ़िल्में न सिर्फ़ आपके डिवाइस से, बल्कि आपके Google खाते से भी जुड़ी होती हैं. नया डिवाइस लेने पर, इन चीज़ों को दोबारा खरीदने की ज़रूरत नहीं होती. एक से ज़्यादा डिवाइस पर इनका इस्तेमाल किया जा सकता है.

अहम जानकारी:

अपने फ़ोन या टैबलेट का इस्तेमाल करके, किसी दूसरे डिवाइस पर ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करना

दूसरे Android डिवाइस, जैसे कि स्मार्टवॉच, टीवी या कार पर ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने के लिए:

  1. Google Play Store खोलेंGoogle Play.
  2. जिस ऐप्लिकेशन या कॉन्टेंट को इंस्टॉल करना है उसे ढूंढने के लिए, ब्राउज़ करें या खोजें.
  3. उस आइटम को चुनें.
  4. “इंस्टॉल करें” के बगल में, डाउन ऐरो को चुनें.
  5. हर उस डिवाइस के लिए चेकबॉक्स चुनें जिस पर आपको ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करना है.
  6. इंस्टॉल करें पर टैप करें.

ध्यान दें: किसी खास डिवाइस पर काम करने वाला ऐप्लिकेशन ढूंढने के लिए, Google Play Store में मौजूद डिवाइस के खोज फ़िल्टर का इस्तेमाल करें.

अपने कंप्यूटर का इस्तेमाल करके किसी दूसरे डिवाइस पर ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करना

दूसरे Android डिवाइस, जैसे कि स्मार्टवॉच, टीवी या कार पर ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने के लिए, अपने कंप्यूटर पर:

  1. play.google.com पर जाएं.
  2. जिस ऐप्लिकेशन या कॉन्टेंट को इंस्टॉल करना है उसे ढूंढने के लिए, ब्राउज़ करें या खोजें.
  3. उस आइटम को चुनें.
  4. इंस्टॉल करें पर क्लिक करें.
    1. अहम जानकारी: “इंस्टॉल करें” सेक्शन में जाकर, Google Play से आपको पता चलेगा कि आइटम आपके कुछ डिवाइसों के लिए उपलब्ध है, किसी के लिए भी उपलब्ध नहीं है या आपके सभी डिवाइसों के लिए उपलब्ध है.
  5. जिस डिवाइस पर आपको ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करना है उसे चुनने के लिए, ड्रॉपडाउन का इस्तेमाल करें.
  6. इंस्टॉल करें पर क्लिक करें.

ध्यान दें: किसी खास डिवाइस पर काम करने वाला ऐप्लिकेशन ढूंढने के लिए, Google Play Store में मौजूद डिवाइस के खोज फ़िल्टर का इस्तेमाल करें.

सभी डिवाइसों पर अपने ऐप्लिकेशन सिंक करना

ऐप्लिकेशन सिंक करने की सुविधा चालू करने पर, आपके फ़ोन या टैबलेट पर इंस्टॉल किए गए ऐप्लिकेशन, उन डिवाइसों में भी अपने-आप इंस्टॉल हो जाएंगे जिन पर आपने Google खाते से साइन इन किया है. आपको टैबलेट, स्मार्टवॉच, Chromebook या टीवी जैसे अन्य डिवाइसों पर भी, ऐप्लिकेशन सिंक करने की सुविधा मिलती है. Android Automotive का इस्तेमाल करने पर, ऐप्लिकेशन अपने कार के सिस्टम से भी सिंक किए जा सकते हैं.

अपने फ़ोन या टैबलेट पर ऐप्लिकेशन सिंक करने की सुविधा चालू करने के लिए:

  1. Google Play Store खोलेंGoogle Play.
  2. अपने प्रोफ़ाइल आइकॉन पर टैप करें.
  3. ऐप्लिकेशन और डिवाइस मैनेज करें इसके बाद डिवाइसों पर ऐप्लिकेशन सिंक करें पर टैप करें.
  4. उन डिवाइसों को चुनें जिनमें आपको ऐप्लिकेशन सिंक करने हैं.

अहम जानकारी:

  • आपके पास डिवाइसों के नाम बदलने का विकल्प है. इससे, उन्हें पहचानने में आपको आसानी होगी.
  • किसी डिवाइस का नाम बदलने के लिए, https://play.google.com/library/devices पर जाएं. इसके बाद, “कोई दूसरा नाम” में बदलाव करें.

किसी नए या दूसरे डिवाइस पर ऐप्लिकेशन फिर से इंस्टॉल करना

अगर आपने किसी नए डिवाइस में अपने Google खाते से साइन इन किया है या आपको ऐप्लिकेशन सिंक करने में समस्याएं आ रही हैं, तो आपके पास खरीदे गए किसी भी ऐप्लिकेशन को फिर से इंस्टॉल करने का विकल्प है. किसी भी ऐप्लिकेशन को फिर से इंस्टॉल करने के लिए, यह ज़रूरी है कि आपने सभी डिवाइसों पर एक ही Google खाते से साइन इन किया हो. Android डिवाइस पर ऐप्लिकेशन फिर से इंस्टॉल करने का तरीका जानें.

ध्यान दें: हो सकता है कि कोई कॉन्टेंट सभी डिवाइस पर उपलब्ध न हो.

कॉन्टेंट को खातों के बीच ट्रांसफ़र नहीं किया जा सकता

अगर आपके पास एक से ज़्यादा खाते हैं, तो Google Play पर एक खाते से दूसरे खाते में कॉन्टेंट को ट्रांसफ़र नहीं किया जा सकता. अगर आपके डिवाइस पर एक से ज़्यादा खाते हैं, तो अपनी खरीदारी पूरी करने से पहले पक्का करें कि आपने उस खाते में साइन इन किया है जिसका आपको इस्तेमाल करना है.

अगर आपने किसी गलत खाते से ऐप्लिकेशन खरीद लिया है, तो ऐप्लिकेशन डेवलपर से संपर्क करें. उनके पास, आपकी खरीदारी के लिए रिफ़ंड देने का विकल्प होता है.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9374856210851180103
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
84680
false
false