Google Play Store पर कॉन्टेंट के लिए अपनी पसंद के मुताबिक सुझाव पाना

Google Play Store पर कॉन्टेंट के लिए अपनी पसंद के मुताबिक सुझाव पाने के बारे में जानकारी

आपकी गतिविधि की जानकारी का इस्तेमाल करके Google Play, आपकी ज़रूरत के मुताबिक कॉन्टेंट उपलब्ध कराता है. इस कॉन्टेंट में, ऐप्लिकेशन और किताब से जुड़े सुझाव, ऑफ़र, और खोज के नतीजे शामिल होते हैं. आपके पास यह कंट्रोल करने का विकल्प होता है कि Google Play इस जानकारी का इस्तेमाल कैसे करे.

Google Play Store पर अपनी पसंद के हिसाब से कॉन्टेंट के सुझाव पाए बिना, Google Play का इस्तेमाल करना

Google Play Store पर अपनी पसंद के हिसाब से कॉन्टेंट के सुझाव पाए बिना, Google Play इस्तेमाल करने के लिए:

  1. अपने Google खाते में साइन इन करें.
  2. गतिविधि कंट्रोल पर जाएं.
  3. वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि बंद करें.

वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि की सेटिंग के बारे में ज़्यादा जानें

Google Play Store पर अपनी पसंद के हिसाब से कॉन्टेंट के सुझाव न लेने पर, हो सकता है कि ऐप्लिकेशन और किताब से जुड़े सुझाव के साथ-साथ खोज के नतीजे आपकी ज़रूरत के मुताबिक न मिलें. इसके अलावा, शायद आपको कुछ ऑफ़र भी न दिखें. हालांकि, आपकी पसंद के हिसाब से कॉन्टेंट के लिए मिलने वाले सुझाव को बेहतर बनाया जा सकता है. जैसे- आपकी पसंदीदा भाषा या आपके देश/इलाके में कॉन्टेंट की उपलब्धता.

ध्यान दें: वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि की सेटिंग के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, अपनी वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि ढूंढना और उसे कंट्रोल करना लेख पढ़ें.

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7042294952576799732
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
84680
false
false