Google Classroom की मदद से, Play Books की किताबें स्टूडेंट के साथ शेयर करना

टीचर, Google Play Books की किताबों को Google Classroom की मदद से स्टूडेंट के साथ शेयर कर सकते हैं.

अगर टीचर किसी किताब को शेयर करते हैं, तो स्टूडेंट:

  • किताब को कंप्यूटर, टैबलेट या फ़ोन पर पढ़ सकते हैं.
  • किताब में टेक्स्ट को हाइलाइट कर सकते हैं और नोट बना सकते हैं.
  • नोट को कलेक्शन के तौर पर व्यवस्थित कर सकते हैं.
  • असाइनमेंट पूरे कर सकते हैं.

इस सुविधा को इस्तेमाल करने की शर्तें

ऐड-ऑन का इस्तेमाल करने के लिए:

यह विकल्प सिर्फ़ ऑस्ट्रेलिया, ब्राज़ील, कनाडा, फ़्रांस, जर्मनी, भारत, इटली, मेक्सिको, स्पेन, स्विट्ज़रलैंड, यूनाइटेड किंगडम, और अमेरिका में उपलब्ध है. टीचर और स्टूडेंट एक ही देश में होने चाहिए. आने वाले समय में कुछ और देशों में यह सुविधा उपलब्ध हो सकती है.

स्टूडेंट के साथ किताबें शेयर करना

ग्रुप के लिए किताबें खरीदना

अहम जानकारी: किताबें खरीदने वाला शिक्षक या एडमिन, उसी देश में मौजूद होना चाहिए जिस देश में किताबें पढ़ने वाले स्टूडेंट हैं.

  1. अपने कंप्यूटर पर, play.google.com/store/books पर जाएं.
  2. स्कूल के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले अपने खाते से साइन इन करें.
  3. उस किताब को ढूंढें जो आपको खरीदनी है.
  4. किताब की ज़्यादा जानकारी वाले पेज पर, ग्रुप के लिए खरीदें चुनें.
  5. यह चुनें कि आपको कितनी किताबें खरीदनी हैं:
    • अगर किताब बिना किसी शुल्क के उपलब्ध है और आपका Workspace for Education खाता पहली से बारहवीं कक्षा तक (K-12) के किसी स्कूल से जुड़ा है, तो आपको किताब की जितनी कॉपी चाहिए उतनी मिल सकती हैं.
    • अगर किताब के लिए कोई शुल्क है, तो एक बार में किताब की 10 कॉपी ही खरीदी जा सकती हैं. अगर 10 से ज़्यादा कॉपी खरीदनी हैं, तो आपको फिर से खरीदारी करनी होगी.
    • अगर 100 से ज़्यादा कॉपी खरीदनी हैं, तो यह फ़ॉर्म भरें. इसमें किताब का नाम, Google Play पर किताब का लिंक, आपको जितनी कॉपी चाहिए उनकी संख्या, और अपना Classroom खाता डालें.
  6. खरीदारी की प्रक्रिया पूरी करें.
स्टाफ़ के अन्य सदस्यों को किताबें शेयर करने की अनुमति देना
  1. अपने कंप्यूटर पर, Play Books की लाइब्रेरी में जाएं.
  2. “आपकी इन्वेंट्री” से, वह किताब चुनें जो आपको शेयर करनी है.
  3. ज़्यादा और देखें इसके बाद मैनेज करें पर क्लिक करें.
  4. कोई ईमेल पता डालें. किसी किताब को अलग-अलग व्यक्तियों या किसी ग्रुप के साथ शेयर किया जा सकता है.
  5. हो गया पर क्लिक करें.

अगर एक बार में कई किताबों के लिए मैनेजर जोड़ना है, तो:

  1. सभी किताबें चुनें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, मैनेजर जोड़ें पर क्लिक करें.

अहम जानकारी: आपकी अनुमति मिलने के बाद, शिक्षक उस किताब को Google Classroom के असाइनमेंट में जोड़ सकते हैं.

असाइनमेंट में किताब जोड़ना

अहम जानकारी: स्टाफ़ के सिर्फ़ वे सदस्य किसी किताब को असाइनमेंट में जोड़ सकते हैं जिनके पास किताब शेयर करने की अनुमति है.

  1. classroom.google.com पर जाएं.
  2. कक्षा इसके बाद क्लासवर्क पर क्लिक करें.
  3. सबसे ऊपर, बनाएं इसके बाद असाइनमेंट पर क्लिक करें.
  4. सबसे नीचे दाईं ओर, "ऐड-ऑन" में जाकर Google Play Books चुनें.
  5. असाइनमेंट में जोड़ने के लिए किताब चुनें.
  6. सबसे ऊपर दाईं ओर, जोड़ें पर क्लिक करें.

ज़रूरी जानकारी: स्टूडेंट को असाइनमेंट में जोड़ने के लिए किताब, Google Classroom में मिलेगी. किताब के नाम पर क्लिक करते ही वह उनके नाम पर असाइन हो जाएगी. इसके बाद, किताब स्टूडेंट की Play Books की लाइब्रेरी में दिखने लगेगी.

किताबें शेयर करने के लिए लिंक बनाना

अहम जानकारी: बिना किसी शुल्क वाले किताबों के लिए लाइसेंस की कोई सीमा नहीं है. किताब रिडीम करने का लिंक सिर्फ़ Google Groups को या उन लोगों को भेजा जा सकता है जिनके पास Google खाता है.

  1. अपने कंप्यूटर पर, play.google.com/books पर जाएं.
  2. “आपकी इन्वेंट्री” से, वह किताब चुनें जो आपको शेयर करनी है.
  3. ज़्यादा ज़्यादा  इसके बाद कॉपी देने के लिए लिंक बनाएं पर क्लिक करें.
  4. उन लोगों या ग्रुप को जोड़ें जिनके साथ किताब शेयर करनी है. 
  5. लिंक बनाएं  इसके बाद लिंक कॉपी करें पर क्लिक करें.
  6. लोगों या ग्रुप को लिंक भेजें. 

लिंक पर क्लिक करने से, किताब के लिए मिले एक लाइसेंस का इस्तेमाल हो जाएगा. साथ ही, “आपकी इन्वेंट्री” में मौजूद लाइसेंस की संख्या अपने-आप कम हो जाएगी. अगर कोई स्टूडेंट एक बार लिंक पर क्लिक कर लेता है, तो किताब रिडीम हो जाती है. इसके बाद, उस स्टूडेंट को मिला लाइसेंस किसी और को नहीं दिया जा सकता. हमारा सुझाव है कि दूसरों को किताबें भेजते समय सावधानी बरतें. साथ ही, लिंक शेयर करने से पहले, उसे पाने वाले व्यक्ति की संपर्क जानकारी की पुष्टि भी करें.

लाइसेंस का इतिहास देखना (खरीदारी, जोड़े गए मैनेजर, और किताब रिडीम किए जाने की जानकारी)
  1. अपने कंप्यूटर पर, play.google.com/books पर जाएं.
  2. “आपकी इन्वेंट्री” से, वह किताब चुनें जिसका इतिहास आपको देखना है.
  3. ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद इतिहास देखें पर क्लिक करें. 

अहम जानकारी: अगर सभी लाइसेंस रिडीम कर लिए गए हैं, तो लाइसेंस के इतिहास वाली विंडो में किताब ग्रेस्केल में दिखने लगेगी और सक्रिय नहीं रह जाएगी.

Google Classroom में, Play Books के ऐड-ऑन के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, हमसे संपर्क करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14939248904410386479
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
84680
false
false