Android डिवाइस से किसी Play ऐप्लिकेशन को हटाना

Google PlayAndroid डिवाइसों पर, Google Play Store ऐप्लिकेशन पहले से इंस्टॉल होता है. कई डिवाइसों में अन्य Google Play ऐप्लिकेशन भी होते हैं. जैसे, डिफ़ॉल्ट रूप से इंस्टॉल किए गए Play Books और Play Games.

Play Store ऐप्लिकेशन बंद करना

अहम जानकारी: Play Store से ऐप्लिकेशन को मिटाया नहीं जा सकता, लेकिन उसे बंद किया जा सकता है. हम यह सुझाव नहीं देते हैं कि आप Play Store से ऐप्लिकेशन को बंद कर दें, क्योंकि हो सकता है कि दूसरे ऐप्लिकेशन इसके बिना ठीक से काम न करें.

  1. अपनी स्क्रीन पर, सबसे नीचे से ऊपर की ओर स्वाइप करें.
  2. Google Play Store ऐप्लिकेशन Google Play को दबाकर रखें.
  3. ऐप्लिकेशन की जानकारी जानकारी इसके बाद बंद करें पर टैप करें.

Play Store ऐप्लिकेशन को फिर से चालू करना

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Settings पर टैप करें.
  2. ऐप्लिकेशन इसके बाद Google Play Store Google Play पर टैप करें.
  3. चालू करें पर टैप करें.

Play Store से अन्य ऐप्लिकेशन मिटाना

  1. Google Play Store ऐप्लिकेशन Google Play खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, प्रोफ़ाइल आइकॉन पर टैप करें.
  3. ऐप्लिकेशन और डिवाइसों को मैनेज करें इसके बाद मैनेज करें पर टैप करें.
  4. जिस ऐप्लिकेशन को मिटाना है उसके नाम पर टैप करें.
  5. अनइंस्टॉल करें पर टैप करें.
सलाह: Play Store से कोई ऐप्लिकेशन मिटाने पर, किसी भी खरीदारी की जानकारी नहीं मिटती. अपने फ़ोन में ऐप्लिकेशन को बाद में इंस्टॉल किया जा सकता है.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2505633260155488707
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
84680
false
false